झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 मार्च 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 मार्च

पण्डित कमलकिशोर जी नागर की कथा स्थल पर फहराई धर्म ध्वजा, कार्यकर्ता घर घर जा कर देरहे आमत्रण के पिले चांवल

jhabua-news
पारा । पारा नगर से करिब तीन किलोमीटर दुर ग्राम झुमका मे दिनांक 12 मार्च से आंरभ होनें जा रही पण्डित कमल किशोर जी नागर कि भागवत कथा के स्थल पर पुजन अर्चन कर धर्म ध्वजारोहण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम झुमका के तडवी फलिए मे मालवमाटी के वरद सरस्वती पुत्र पण्डित कमलकिशोर जी नागर कि श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन क्षेत्र मे पहली बार होने को जा जरहा हे। जिसको लेकर कथा स्थल पर लगातार  भिन्न भिन्न प्रकार कि तेयारीया कि जा रही हे। उसी कडी मे सोमवार दोपहर को सेकडो भक्तो ने पण्डित संजय शर्मा के व अंचल के धर्म गुरु सेमलीया धाम के कानुराम जी महाराज सानिध्य मे विधिवत भगवान श्रीकृष्ण का पुजन अर्चन कर धर्मध्वजा रोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद संत कानुराम जी महाराज ने धर्म सभा उपस्थित सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओ से कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या मे पहुच कर इस धर्म कथा लाभ लेवे ऐसा मोका बार बार नही आता हे।  सभी लोग हर तरह से  सहयोग करे । बडे सोभाग्य  से गुरु जनो का आर्शिवचन सुनने को मीलता है। कथा स्थल का सिघ्र ही समतली करण भी किया जाकर गुरु कुटिया कथा पाण्डाल भोजन शाला पार्किग सहीत पेयजल जेसी मुलभुत सुविधा भी कार्यकर्ताओ कि विशाल फोज उपलब्ध करवा देगी। जिसके लिए सभी जन जुटे हुवे है। वही दुसरी तरफ भागवत कथा को लेकर प्रचार प्रसार जोरशोर से किया गांव गांव जा कर किया जा रहा हैं । धर्म प्रेमी कार्यकर्ता जिले सहीत समीप के धार अलिराजपुर दाहोद जिलो मे घर घर जा कर पोस्टर लगा रहे व कथा सुनने के आमंत्रण देर  परंपरागत रुप से पीले चावंल दे रहे है। इस अवसर पर हिम्मत सिह दरबार, गोपाल कृष्ण पाटील,सत्यनायराण मारु, बालमुकुन्द चैधरी,  सुरेश भाई भुराडबरा, शंकर निनामा, जुवानसिह दोलतपुरा, धर्म रक्षक प्रमुख वालसिह मसानीया, कमरु अजनार, राजु भाई ,शेतान राठोड उदयगढ,गुलाब सिह डावर लखपुरा, धनसिह डावर नवापडा, रणसिह खराडी, अनसिह, जामसिह, खेमसिह जमरा सहीत सेकडो कि संख्या मे धर्म प्रेमी जन उपस्थि थे।

6 सूत्रीय मांगो को लेकर मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्यों की रहीं उपस्थिति 

jhabua news
झाबुआ। मप्र कर्मचारी कांग्रेस की जिला इकाई झाबुआ द्वारा जिले के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 3 मार्च, मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर प्रबल सिपाहा को ज्ञापन सौंपकर 6 सूत्रीय मांगे रखी गई। ज्ञापन सौंपते समय संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। ज्ञापन मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी के नेतृत्व में संगठन के जिला सचिव प्रेमसिंह डेनियल, अन्य पदाधिकारियों में श्रीमती अन्नू भाबर, हेलन वसुनिया, शांति वसुनिया, लीला चैहान, शषि सोलंकी, जिला कार्यालय मंत्री विजय तोमर, मीडिया प्रभारी गौरव सोलंकी, फतेह सोलंकी, रानापुर तहसील अध्यक्ष दिलीप चंदेल, मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शषिकांत शर्मा, प्रषांत कुषवाह आदि द्वारा कलेक्टर श्री सिपाहा को ज्ञापन सौंपकर 6 सूत्रीय मांगांे में स्थायी कर्मचारियों का नवीन अंषदाय पेंषन एनपीएस अंतर्गत कटोत्रा नहीं किया जा रहा है, जो वर्ष 2016 से दैनिक वेतन भोगियों को स्थाईकर्मी हुए है, 2 वर्ष का समय होने के पश्चात् भी आज तक कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे अंषदान योजना अंतर्गत आधी राषि इनके वेतन से एवं आधी राषि शासन से देय होती है। अंषदान पेंषन योजना लागू नहीं करने पर उन्हें आर्थिक हानि हुई है। शेष दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की स्थाईकर्मी की सूची जारी नहीं की गई है, जो दैनिक वेतन भोगी, वर्ष 2007 से कार्यरत है, दैनिक वेतन भोगियों को स्थाईकर्मी होने से वंचित किया गया है। शेष रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थायीकर्मी किया जाए एवं नियमित दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों केा नियमित किया जाए।

रिक्त पद स्थायीकर्मियों से भरे जाए
उप सचिव मप्र शासन सामान्य विभाग भोपाल का पत्र, दिनांक 18 फरवरी 2019 को दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों को स्थाई कर्मियों को वेतनमान वार्षिक वेतन वृद्धि महंगाई भत्ता, अवकाष सुविधा देय है, जिसका पालन नहंी किया जा रहा है, तत्काल पालन करवाया जाए, स्थायीकर्मियों को रिक्त पदों पर नियमित करने के निर्देष शासन के है, जबकि रिक्त पद अनुकंपा नियुक्ति से भरे जा रहे है, जिससे स्थायीकर्मी नियमित होने से वंचित हो रहे हे, जबकि पात्रता पहले इन्हें आती है, इसलिए  शासन नियमानुसार कार्रवाई की जाए, दैनिक वेतन भोगी, कांटीजेंसी, अंषकालीन स्थाईकर्मी को प्रतिमाह वेतन प्राप्त नहीं हो रहा है, अतः प्रतिमाह वेतन प्राप्त होने का निर्देष देने का कष्ट करे, ताकि उन्हें आर्थिक कठिनाईयों का सामना ना करना पड़े।

अंषकालीन कर्मचारियों को कलेक्टर दर प्रदान की जाए
अंषकालीन कर्मचारियों को कलेक्टर दर दिया जाए। स्थायीकर्मी एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को, जो जीवन बीमा एवं टीए की पात्रता नहीं होने के कारण शासकीय कार्य हेतु यात्रा पर नहीं भेजा जाएख्, आदि मांगे रखी गई। ज्ञापन प्राप्त करने के पश्चात् कलेक्टर श्री सिपाहा ने सभी मांगों पर उचित कार्रवाई का आष्वासन संगठन को दिया ।

सेवा धाम आश्रम उज्जैन का जिला बाल कल्याण के वरिष्ठ सदस्य श्री भंडारी ने किया अवलोकन, जिले से भर्ती किए गए दो मंदबुद्धि बच्चों के जाने हाल

jhabua news
झाबुआ। जिला बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी ने गत दिनों उज्जैन के समीपस्थ ग्राम अंबोलिया में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं समाज सुधारक सुधीर गौयल के मार्गदर्षन में संचालित सेवा धाम आश्रम का अवलोकन कर वहां निवासरत झाबुआ जिले के निवासरत 2 दिव्यांग बालकों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य एवं षिक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की। किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015-16 के अंतर्गत बाल कल्याण समिति के सदस्यों को उनके क्षेत्राधिकार के बालक या बालिका जिस बाल गृह में निवासरत है, वहां जाकर उनके स्वास्थ्य, षिक्षा आदि के संबंध में जानकारी (फाॅलोअप) लेने का उल्लेख है। तद्नुसार श्री भंडारी ने जिला बाल कल्याण समिति झाबुआ के माध्यम से उज्जैन सेवाधाम आश्रम में भेजे गए 2 मंदबुद्धि दिव्यांग बालको से दूसरी बार मुलाकात कर उनकी षिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी बाल आश्रम के व्यवस्थापक शैलेन्द्र कुमावत ने प्राप्त की।

एक बालक की मानसिक स्थिति में हो रहा सुधार
इस दौरान आश्रम प्रभारी श्री कुमावत ने श्री भंडारी को बताया कि दोनो दिव्यांग बालकों में से पहले बालक की स्थिति में विषेष सुधार नहीं हो पा रहा है तथा उसे विषेष निगरानी में रखकर उसके स्वास्थ्य सुधार हेतु विषेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं ली जा रहीं है। वहीं दूसरा दिव्यांग बालक के मानसिक स्तर में बहुत जल्दी सुधार हो रहा है तथा बालक अपने स्वयं के कार्य खुद करने लगा है। अक्षर एवं शब्द ज्ञान भी उसे होने लगा है। श्री भंडारी ने उसे अक्षर एवं शब्द ज्ञान के संबंध में प्रष्न किए, जिसके बालक ने बखूबी जवाब दिए। जिसका उपस्थित अन्य सभी दिव्यांगजनों ने कर्तल ध्वनि कर हर्ष व्यक्त किया। इस दौरान सेवाधाम में कार्यरत चिकित्सक डाॅ. आनंद चैधरी सहित पूरा स्टाॅफ उपस्थित था।

आनंदित हो उठे दोनो बालक
सेवाधाम आश्रम में दिव्यांग के निवास स्थान पर जैसे ही सीडब्ल्यूसी सदस्य श्री भंडारी के साथ वरिष्ठ रोटेरियन प्रतापसिंह सिक्का एवं रोटरी क्लब ‘मेन’ के पूर्व अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) पहुंचे, तो दोनो बालकों ने श्री भंडारी को पहचान कर उनसे लिपट कर मिलने की खुषी जाहिर की। जिस पर श्री भंडारी ने दोनो को गले लगाकर उन्हंे अपनत्व एवं प्यार दिया। अंत में दोनो बालकों की यहां अच्छी सेवाओं एवं व्यवस्थाओं के लिए सेवाधाम के संस्थापक श्री गौयल एवं व्यवस्थापक श्री कुमावत के प्रति आभार व्यक्त किया।

मस्ती, उत्साह, उमंग से सरोबार भगिरिया पर्व पर प्रमुख राजनीतिक दलों ने निकाली गैर

jhabua news
थांदला। होलिका दहन से पूर्व के मंगलवार हाट बाजार पर लगने वाले भगोरिया पर्व पर सूरज के परवान चढ़ते ही बाजार भीड़ में बदल गए। हालांकि पहला भगोरिया पर्व होने से आशातीत भीड़ देखने को नही मिली। वहीं पारम्परिक वेषभूषा की जगह आधुनिकता हावी रही। बाजार में सजधज कर आये युवक युवतियों के हुजूम ने खाने पीने में ज्यादा रुचि दिखाई जगह जगह गर्मी की दस्तक से कुल्फी, आमरस आदि ठंडे पदार्थों की खूब बिक्री हुई वही अपने प्रेमी एवं प्रियजनों के नाम गुदवाने में में खासी भीड़ देखी गई।

कांग्रेस की गैर में पूर्व केंद्रीय मंत्री झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने बजाया ढोल 
 भगोरिया में कांग्रेस द्वारा गैर निकाली गई जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने ढोल बजाते हुए गैर की अगवानी की। गैर में जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जसवंत भाभर, नगीनलाल शाहजी, सुधीर भाबर, यतीश छिपानी, कालूराम नलवाया, फतेसिंह नायक, पार्षद कादर शेख, आनंद चैहान, विकास रावत, रालू वसुनिया, जयसिंह वसुनिया, दीपक बिलवाल, चतरू खोखर, हरीश पंचाल, शंकर डामोर, बहादुर हटिला, रुसमाल चरपोटा, रमेश खड़िया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। गैर में अनेक आदिवासी भाई ढोल, मांदल बजाते हुए नाचते हुए दिखाई दिए।

भाजपा की गैर में कलसिंह भाबर ने बजाया ढोल तो राजेश ने मंजीरें
भाजपा व जनजातीय विकास मंच ने मिलकर गैर निकाली जिसमें पूर्व विधायक कलसिंह भाबर ढोल बजाते हुए तो जनपद सदस्य राजेश वसुनिया मंजीरे बजाते गैर की अगवानी कर रहे थे। गैर में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, महामंत्री संजय भाबर, भुण्डिया वसुनिया सहित अनेक ग्रामीण कार्यकर्ता पंच सरपंच शामिल हुए। 

सामाजिक व प्रशासनिक व्यवस्था से राहत
भगोरिया के दिन थांदला पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल के साथ नगर के सभी मुख्य चैराहों पर मुस्तेदी के साथ मोर्चा संभालें रखा जिससे कोई भी अप्रिय घटना नही हुई। वही नगरीय प्रशासन ने पुरानी मंडी पर मेले का आयोजन कर झूलें आदि लगाए लेकिन इस बार आशातीत कम भीड़ दिखाई दी। वहीं उन्होंने नगर के अम्बिका चैराहे पर, बस स्टैंड व मेला स्थल पर पीने के पानी की व्यवस्था भी आमजन के लिए की गई। सामाजिक संस्था में सेवा भारती द्वारा कालिका माता मन्दिर पर व मयुर वर्धमान तलेरा ने अपने प्रतिष्ठान के आगे शरबत आदि की व्यवस्था की। वही अन्य सामाजिक संगठनों ने भी अपने अपने स्थानों पर प्याऊ लगाकर पानी की व्यवस्था की।

डॉ रामशंकर चंचल की कृति पाठ्यक्रम प्रदेशों और भाषाओं को हिंदी से जोड़ने का अहम कार्य करती है- श्रीनागर

jhabua news
झाबुआ । अखिल भारतीय हिंदी सेवा समिति के बैनर तले मां शारदा निवास गोपाल कॉलोनी पर प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की नवीन कृति पाठ्यक्रम का विमोचन प्रख्यात राष्ट्रीय साहित्यकार समावर्तन पत्रिका के वृकृति खंड के संपादक सूर्यकांत नागर इंदौर के कर कमलों से संपन्न हुआ । इस अवसर पर अखिल भारतीय हिंदी सेवा समिति के जिला अध्यक्ष भेरु सिंह चैहान तरंग लक्ष्मीकांत नागर ,शिक्षिका ऐश्वर्या त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे। विमोचन करते हुए सूर्यकांत नागर ने कहा कि पाठ्यक्रमों में रचनाओं का समावेश संतोष का विषय है ऐसा आयोजन अन्य प्रादेशिक प्रदेशों और भाषाओं से हिंदी को जोड़ने का अहम कार्य करती है ।भाषाई सौहार्द आज के संबंध की बड़ी आवश्यकता है। इस पुनीत कार्य के लिए श्री चंचल जी को बधाई और साधुवाद। इस अवसर पर मंचीय कवि भेरु सिंह चैहान तरंग ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे शहर में डॉक्टर चंचल जैसे साहित्यकार हैं। जिनकी रचनाएं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में समावेश है ।उनकी यह कृति झाबुआ और प्रदेश के लिए गौरव और महत्वपूर्ण है । मैं उन्हें हृदय से बधाई देता हूं। उपस्थित सभी गणमान्य ने डॉक्टर रामशंकर चंचल को इस नवीन कृति पर बधाई और शुभकामनाएं व्यक्त की। पाठ्यक्रम कृति में डॉ रामशंकर चंचल की कक्षा 5से बी.ए, एम.ए. के पाठ्यक्रमों में समाहित रचनाएं विभिन्न प्रदेशों में चलने वाली कृतियों का जिक्र है । जिसे  देख पढ़कर डॉक्टर चंचल पर झाबुआ ही नहीं प्रदेश को गर्व होता है।

भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चलकर विश्व शांति संभव है- साध्वी श्री

झाबुआ।  आगमोद्धारक आचार्य देवेश परमपूज्य सागरानंद सुरीश्वरजी मसा के समुदाय वर्तिनी परमपूज्य बाल संयमी सुलसा श्रीजी मसा की शिष्या परम पूज्य वर्धमान तपोनिधि सुरक्षा श्रीजी मसा की शिष्या परमपूज्य तत्वरक्षा श्रीजी मसा एवं मुक्तिरक्षा मसा आदिठाणा ने श्रीसंघ श्रावक श्राविकाओ को स्थानीय बावन जिनालय में धर्मोपदेश देते हुये कहा कि वर्तमान में लोग धर्म के प्रति अनास्था के चलते चारो ओर हिंसा एवं भय का वातावरण विद्यमान है। भगवान महावीर ने संत्य धर्म शांति प्रेम अहिंसा अचैर्य अपरिग्रह का संदेश देते हुये मानव जाति को धर्म पथ पर चलकर आत्मिय शांति के साथ ही मोक्ष मार्ग को प्रशस्त करने का आव्हान किया था। पूज्य साध्वी श्री ने कहा कि दिल्ली में हाल ही मे जो मौत का तांडव दिखाई दिया तथा कई बेकसुर लोग काल कवलित हुये उनका क्या दोष था। सांप्रदायिक सौहाद्रता की बजाय हिंसा का मार्ग मानव मात्र के लिये कदापि सुकुन देने वाला नही होता है। इसलिये सबको धर्माचरण करते हुये प्रत्येक प्राणी में भगवान का अंश मानना चाहिये। इस अवसर पर बडी संख्या मंे श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे। श्रीसंघ के अध्यक्ष संजय मेहता, अंतिम जैन, राजेश मेहता, रिंकु रूनवाल बताया कि साध्वीजी मसा के दर्शन वंदन सभी श्रावक श्राविकाओ से निवेदन किया कि वे अवश्य पधारे।

व्यक्ति तप से कर्म की निर्जरा करता है’ ’पूज्य धर्मेंद्र मुनि जी महाराज साहब’

झाबुआ। व्यक्ति तप से कर्म की निर्जरा करता है, जीव एक भव से ,दूसरे भव ,तीसरे भव, में जाता है। उसे पिछले भव की बातें याद नहीं रहती है, परंतु सारी बातें, यादें उसके दिमाग में नहीं आत्मा में सुरक्षित रहती है ,आत्मज्ञान दर्शन से युक्त है तथा आत्मा ही ज्ञाता है ,आत्मा में कम कर्म का आवरण है, जीव जीव है अजीव अजीव है मोह कर्म के कारण जीव दुःख को भी सुख मानता है, जीव को सुख दुख आए तो सम भाव रखना चाहिए ,जीव को कर्म के प्रति श्रद्धा रखनी चाहिए ,कर्म वाद के सिद्धांत को पढ़ने समझने से जीवन में परिवर्तन आता है ,व्यक्ति मोह कर्म के छमोछच्यं से सामायिक सप्त व्यसन का त्याग करता है, महापुरुष नरक का वर्णन लोगों को डराने के लिए तथा स्वर्ग का वर्णन व्यक्ति को प्रसन्न करने के लिए बताते हैं, ताकि व्यक्ति प्रेरणा ले, आत्मा के साथ कर्म है तथा कर्म ही फल देते हैं कर्म ही सुख दुख देते हैं, कर्म के उदय से होने वाले सुख दुख हमेशा नहीं रहते हैं । पूज्य सुभेश मुनि जी महाराज साहब ने कहा व्यक्ति की इच्छाए संसार में पूरी नहीं होती है ,संसार के कार्य भी कभी पूरे नहीं होते हैं जीव को अपनी इच्छा है सीमित करना चाहिए संसार असार है दुखमय है ऐसा चिंतन करना चाहिए, संसार नाग के समान है जिस ने छुआ उसे डंक भी लगता है जो कार्य इच्छाए  सुख देने वाली है, बाद में वही दुख का कारण बनती है ,संसार संसार की भौतिक वस्तुएं दुख देने वाली है ,इनके दुष्परिणाम बताने पर जो धीरे-धीरे इन्हें छोड़ देता है ,आज पूज्य श्री अतिशय मुनि जी महाराज साहब एवं पूज्य गिरीश मुनि जी महाराज साहब का मंगल प्रवेश हुआ एवं उक्त जानकारी प्रवेश कटारिया ने दी।

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 46 आवेदन प्राप्त

jhabua news
झाबुआ । जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अभयसिंह खराडी की अध्यक्षता में हुई इस जनसुनवाई में कुल 46 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से 6 आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया गया। इस जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेष वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। इस जनसुनवाई में ग्राम ढेबर बडी के आमली फलिया, माल फलिया, ग्राम काला पिपल के गणावा फलिया, ग्राम आमली फलिया के डूंगरी फलिया, ग्राम चन्द्रगढ के तडवी फलिया, बारिया फलिया, आमली फलिया, सूलिया फलिया, महुडा-खो, भिला वसुनिया के पास, झाबुआ तहसील के ग्राम वडलिया के ग्रामीणो ने पेयजल समस्या के समाधान के लिए हैैण्ड पम्प खनन कराने, ग्राम हिडी बडी के ग्रामीणो ने सार्वजनिक कूप का निर्माझा कराने, ग्राम पिटोल के भीमफलिया के ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत कार्यालय तक रोड बनाने का अनुरोध किया। इसी प्रकार पेटलावद तहसील की ग्राम पंचायत मोहकमपुरा के ग्राम चन्द्रगढ के नाम से आई पी डी पी योजना के अन्तर्गत प्राप्त स्वीकृति के आधार पर घाट कटिंग कर वन विभाग से स्वीकृति दिलाए जाने का ग्रामीणो ने अनुरोध भी किया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री खराडी ने संबंधित विभागों को आवेदन भेजकर निर्देष दिए है कि प्राप्त आवेदन पत्रों का नियमानुसार षीघ्र निराकरण सुनिष्चित करे।

ग्र्राम पिटोल के भीम फलिया में मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया 

झाबुआ। अनुविभागीय राजस्व झाबुआ श्री अभयसिह खराडी ने झाबुआ तहसील के ग्राम पिटोल के भीम फलिया में मुख्य सडक से ग्राम पंचायत भवन पर हुवे अतिक्रमण को तत्काल हटवाया। साथ ही मार्ग तथा अन्य स्थानो पर अतिक्रमण हटाया। मार्ग पर स्थापित हेण्डपम्प को भी जनहित में हटवाया गया। आपकी सरकार आपकी द्वारा योजना के तहत विगत दिनो कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा तथा विभिन्न विभागो के जिला अधिकारियो द्वारा ग्राम पिटोल के भाीम फलिया का आकस्मिक भ्रमण किया गया था। कलेक्टर श्री सिपाहा तथा क्षैत्रीय विधायक श्री कांतिलाल भूरिया के समक्ष ग्रामीणो ने पंचायत मार्ग पर अतिक्रमण होने की षिकायत कि गई थी। जिस पर कलेक्टर एवं विधायक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ को अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिये गये थे। इसी प्रकार  औचक निरिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के पुराने भवन का उपयोग नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की गई थी और इस भवन में तत्काल पंचायत कार्यालय स्थानातरित करने के निर्देष दिये गये। इस निर्देष के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा पंचायत भवन पुराने भवन में षिफ्ट कराया गया। यह सभी कार्य आपकी सरकार आपके द्वारा योजना के तहत संभव हो सके।  इस कार्य से ग्रामीणजनों को पंचायत भवन तक आने-जाने में सुविधा होगी।

परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित

झाबुआ । माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशन में हायर सेकेण्डरी और हाईस्कूल की परीक्षायें क्रमशः 2 एवं 3 मार्च से प्रारंभ होंगी। परीक्षाओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये सभी परीक्षा केन्द्रों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, अगर केन्द्राध्यक्ष या कलेक्टर प्रतिनिधि मोबाइल परीक्षा केन्द्र पर लेकर पहुंच भी जाते है तो परीक्षा प्रारंभ होने के आदे घण्टे पूर्व मोबाइल को स्कूल की अलमारी में लॉक कर रख दें।

किसान एमपी ऑनलाईन के कियोस्क सेंटर से प्राप्त कर सकते हैं भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां

झाबुआ। प्रदेश में किसानों को भू-अभिलेखों की प्रतिलिपियां प्राप्त करने के लिए परेशान न होना पडे, इसके लिए राजस्व विभाग द्वारा किसानों को नवीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अभी किसानों को भू-अभिलेख खसरा एवं बी-1 की प्रतिलिपि तहसील स्थित आईटी सेन्टरों तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आवेदन करने पर तुरंत उपलब्ध कराई जा रही है। इसी दिशा में एक ओर कदम बढाते हुए राजस्व विभाग द्वारा भू-अभिलेखों की प्रति निर्धारित दरों पर भू-स्वामियों को प्रदाय करने के लिए एमपी ऑनलाईन को प्राधिकृत सेवा प्रदाता नियुक्त किया गया है। आयुक्‍त भू-अभिलेख मध्‍यप्रदेश के निर्देशानुसार जिले के सभी एमपी ऑनलाईन कियोस्क केन्द्रों पर एमपी बेवजीआईएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आम नागरिकों को शासन द्वारा निर्धारित दरों पर भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां प्रदाय करना प्रारंभ किया जा रहा है। जिससे किसानों को भू-अभिलेख खसरा एवं बी-1 की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए तहसीलों में नहीं आना पडेगा। किसान अपने निकटतम एमपी ऑनलाईन कियोस्क से भू-अभिलेख की प्रतिलिपि प्राप्त कर सकेगा।

भू-अभिलेखों की प्रतिलिपियों के लिए निर्धारित दर
शासन द्वारा एमपी ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए दरें निर्धारित की गई हैं। जिसके तहत एक सालाध्पांच साला खसरा या खाता जमाबंदी, अधिकार अभिलेख, खेवट के प्रथम पृष्ठ के लिए 30 रूपए तथा प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ के लिए 15 रूपए फीस निर्धारित की गई है। इसी प्रकार वाजिब-उल-अर्ज, निस्तार पत्रक के प्रथम पृष्ठ के लिए 30 रूपए एवं प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ के लिए 15 रूपए और ए-4 आकार के नक्शे की प्रति के प्रथम पृष्ठ के लिए 30 रूपए तथा प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ के लिए 15 रूपए की दर निर्धारित की गई है।

घर पर भी प्राप्त सकते हैं भू-अभिलेख की प्रतियां
भू-अभिलेखों की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए किसान चाहें तो उन्हें एमपी ऑनलाईन कियोस्क या तहसील स्तर पर आईटी केन्द्र पर जाने की भी आवश्यकता नहीं है। किसान अपने घर से ही इंटरनेट के माध्यम से https://mpbhulekh-gov-in पोर्टल पर जाकर भू-अभिलेखों की डिजिटल हस्ताक्षर युक्त प्रतिलिपि ऑनलाईन पेमेंट कर प्राप्त कर सकते हैं।

पंचायत संचिव श्री पारंगी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

झाबुआ । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचंायत श्री संदीप षर्मा ने पेटलावद जनपद पंचायत क्षैत्र की ग्राम पंचायत मौर के पंचायत संचिव श्री भगूसिंह पारंगी को आपकी सरकार आपके द्वार के भ्रमण के दौरान बिना अनुमति से मुख्यालय से बाहर रहने पर षोकाज नोटिस जारी किया है। उन्हे निर्देष दिये है कि पत्र प्राप्ति के 7 दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करे।

कला दीर्घा सभाकक्ष की दर निर्धारित

झाबुआ ।  कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने मध्यप्रदेष डे ग्रामीण आजिविका परियोजना अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर नव निर्मित आजीविका भवन कला दीर्घा परिसर स्थित सभाकक्ष का उपयोग विभिन्न षासकीय कार्यक्रमों कार्यषाला, मीटिंग एवं अन्य षासकीय सास्कृति गगतिविधियो के संचालन के लिये सत्र वार दरे निर्धारित की है प्रति सत्र के मान से प्रथम एवं द्वितीय सत्र के लिये 1500 रूपये, तथा प्रथम एवं द्वितीय सत्र के लिये 2500 रूपये एवं सम्पूर्ण दिवस उपयोग हेतु 3000 रूपये, कलाा दीर्घा भ्ज्ञवन उपयोग पूर्व एवं प्ष्चात साफ सफाई व अतिरिक्त आवष्यक संसाधनो की व्यवस्था संबंधित विभाग/संस्था द्वारा स्वयं की जावेगी।

हस्तषिल्प एवं क्राप्ट मेला में षास्त्रीीय एवं लोक नृत्य की प्रस्तुति आज

झाबुआ। हस्तषिल्प एवं क्राप्ट मेला कला दीर्घा आजीविका भवन के सामने 4 मार्च को षायं 6.30 बजे घुघरू नृत्रू अकादमिक कलाकारो द्वारा षास्त्रीय और लोक नृत्यकी आकर्षक प्रस्तुति दी जावेगी। जिसमें पफ््रफुल सिंह, अजंना चैहान, अनुष्काष्षर्मा, रूपल बेलपुरकर, अर्चिता आहूजा अदिति राठौड युक्ता मेहता विषाल षिन्दे द्वारा षास्त्रीय एवं राजस्थानी लोकनृत्य की प्रस्तुित दी जायेगी। साथ स्वरागिन संगीत संस्था द्वारा लोक गायन की प्रस्तुति दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: