छापरी मे पवनपुत्र हनुमान मंदिर पर मनाया पाटोत्सव, युवक युवतिया मोबाईल का उपयोग कम करे - दयारामदास जी महाराज
पारा । समिपस्थ ग्राम पंचायत छापरी रजला स्थित प्राचीन पवनपुत्र हनुमान मदिर पर 108 श्री दयारामदासजी महाराज पीपलखूंटा (दाड़किवाले बाबा ) के सानिध्य मे एक दिवसीय सत्संग हवन पूजन के साथ पाटोत्सव मनाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा के समीप ग्राम छापरी (रजला) के प्राचीन हनुमान मंदि पर एक दिवसीय पाटोत्सव सत्संग हवन पूजन के साथ भंडारे का कार्यक्रम पण्डित संजय शर्मा ने विधि विधान के साथ संपन्न करवाया। धर्म जागरण हेतु ग्राम छापरी में प्राचीन श्री हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज दिनांक 3 मार्च 2020 को एक दिवसीय सत्संग हवन पूजन भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें प्रातः 8 बजे से हवन प्रारंभ दोपहर 12 बजे पुर्णाहुति के पश्चात छापरी फाटा से दाड़किवाले बाबा का स्वागत कर शोभायात्रा निकाली गई और फिर शाम को महाआरती हुई और श्री महंत 108 श्री दयारामदासजी दाड़किवाले वाले बाबा का स्वागत कर उपस्तिथ ग्रामीणो ने सत्संग सुना सत्संग में दाड़किवाले बाबा ने कहा कि व्यक्ति को भजन करना चाहिए भजन करने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए दाड़किवाले बाबा ने कहा की आप लोग बहुत मेहनती हो आप लोगों को स्वस्थ रहने के लिए शाकाहार को अपनाना चाहिए मांसाहार मदिरापान आदि का त्याग करना चाहिए । दाड़किवाले बाबा ने वृक्षों का संरक्षण करने व अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने को कहा व उपस्थित युवक-युवतियों से मोबाइल का कम से कम उपयोग करने को कहा । कार्यक्रम मे क्षेत्र के सेमलीया धाम के संत कानुराम जी महाराज भी व उपस्थित धर्म प्रेमी जनता को अपना आर्शीवचन कहा व धर्म के मार्ग पर चलने कि प्रेरणा दी। कार्यक्रम मे उपस्थित ग्रामीणों के साथ श्री राम जय राम जय जय राम का संकीर्तन करते हुए दाड़किवाले बाबा ने अपना सत्संग को विराम दिया । उसके बाद उपस्थित ग्रामीणों ने श्री हनुमान जी मंदिर पर दर्शन कर भण्डारे मे भोजन प्रसादी का लाभ लिया । इस पूरे कार्यक्रम में ग्राम छापरी के सरपंच रतन सिंह केमता भाई डामोर रामायण मंडल पारा के राजा सरतलिया संजय शर्मा जवला परमार मकना भाई पार्थिया भाई सेपा भाई नरेन्द्र सोलंकी, लाखनसिह डोडिया उपस्थित थे।
बैक आफ बडोदा पारा के कर्मचारी उपभोक्ता से करते हे अभद्र व्यवहार, कभी प्रिंटर खराब तो कभी लिंक फेल देते हे टका स जवाब
पारा । एक तरफ सरकार हर एक आदमी को बैक से जोडना चाहती हे। सरकार चाहजी हे कि हर आदमी आनलाईन भुगतान करे। किन्तु बैक के अधिकारी व कर्मचारी हे कि सरकार कि हर योजना को पलिता लगाने से नही चुक रहै। बैक के कर्मचारी केवल उन्ही लोगो के साथ अपना व्यवहार ठिक रखते हे जिनसे उनकी सदभवाना मिली होती है शेष हर आदमी उनको फोकटीया नजर आता हे। इसी कारण बैंक आफ बडोदा शाखा पारा के कर्मचारीयो का दिन प्रति दिन उपभोक्ताओ के प्रति व्यवहार बिगडता जा रहा है। आए दिन कर्मचारी किसी न किसी उपभोक्ता को अभद्र व्यवहार कर प्रताडित करते रहते। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक आफ बडोदा शाखा पारा के कर्मचारीयो का आम उपभेक्ता के प्रति व्यवहार ठिक नही होने कि खबर रोज हि लगती रहती हे। मंगलवार के दिन भी पारा नगर के बैंक उपभोक्ता के शेलेन्द्र राठोर से साथ बैंक के अकाउंट योगेश नागराले ने अभद्र व्यवहार किया। बताया जाता हे कि शेलेन्द्र को बैंक के कर्मचारी जो कि बैंक कि वसुली का कार्य देखते हे ने व मंगलवार को बेंक मे बुलवाया था। शेलेन्द्र भी बैंक मे भीड समाप्त होने के बाद करिब साढे चार बजे बैक पहुचा व योगेश नांगराले से बोल कि सर मुझे बैंक स्टेटमेन्ट निकलवाना हे। इस पर नागराले ने सिघे सिघे बोला कि आप बैक मे केसे घुसे आपको किसने बुलाया व जोर जोर से चिल्लाने लगा व बेंक के गार्ड से बोला कि इसको बाहर निकालो। यह घटना केवल आज कि ही नही प्रति दिन दुर दराज से किसी न किसी अनपड आदिवासी के साथ इसी तरह का व्यवहार करते रहते हे। आकर काम धेले भर का भी नही करते हे। अनपड आदिवासी प्रतिदिन अपने काम के लिए बेंक् के चक्कर लगाते हुवे भटकते रहते हे। बंैक के हालत यह हे कि 15 फिट गलियारे बेक लग रही हे। जिसमे आठ दस आदमी एक साथ अंदर चले जाये तो लगता हे कि बेक मे बहुत ज्यादा भीड है। प्रिंटर रहता हे हमेशा खराब-- बेक का प्रिंटर हमेश खराब पडा रहता हे दो दो वर्ष तक लोगो अकाउंट कि इन्ट्री नही होती हे। जब भी बेक मे इन्दं्री के लिए जाओ तो एक ही रटारटाया जवाब मिलता हे प्रिंटर खराब हे। बैंक मे न इन्ट्री होती न बेलेंन्स कि जानकारी दी जाती हे उस पर तुर्रा यह कि साहब को फुर्सत बिलकुल नही। लोग सुबह से लेकर शाम तक भीड व तपती दुपहरी मे सडक पर लाईन मे भुखे प्यासे खडे रहते हे पर मजाल हे कि कोई उनसे शांति पुर्वक बात कर जवाब दे। कई बार लोग लाईन मे लगे लगे ही चक्कर खाकर गीर जाते हे। बैक भीड का हाल यह हे कि उपभोक्ताओ कि लम्बी लाईन व मोटर सायकल कि वजह से सदर बाजार का रास्ता जाम हो जाता हे। एटीएम भी बैंक के अंदर लगा-- नगर मेब ैंक आफ बडोदा एक मात्र एटीएम हे जो कि बैंक के अंदर ही लगा हुआ हे। जिस किसी को भी एटीएम से पेसे कि अर्जेंट निकासी करना हो उसको लाईन मे लग कर ही जाना पडता है। ऐसे मे एटीएम का उपयोग क्या। कुल मिला कर सुविधा विहीन बैंक शाखा मे आम उपभोक्ता को हर वक्त हर एक कार्य के लिए परेशान होना पढता है। परिविक्षा अवधि मे नए नए आए कर्मचारीयो को न तो सुझ पडती हे ओर नही समझ । बहुत देर तक जब कुछ पता नही लगता हे तो लिंक फेल होने का बहाना बना कर कम्प्युटर को डाउन कर बोल देते हे कि कल आना ओर आदमी रोज रोज भटकता रहता हे।
देष मे अमन शांति के लिये दो मिनट का मौन रख कर दी श्रद्धाजंलि
पंतजलि महिला योग समिति द्वारा हनुमान चालिसा का पाठ किया गया
झाबुआ । देश मे अमन शांति तथा दिल्ली दंगों में मारे गये लोगों की आत्मीय शांति के लिये महिला योग पतंजलि समिति द्वारा बहादूरसागर तट स्थित बडा हनुमान मंदिर पर हनुमान चालिसा का 11 बार पाठ किया गया । भगवान हनुमानजी की विधि विधान से पण्डित शरद शुक्ला द्वारा पूजा पाठ की गई तदुपरान्त समिति की महिलाओं ने हनुमान चालिसा का संगीतमय पाठ किया । इस अवसर पर सभी महिलाओं ने दिल्ली में हाल में हुए दंगों में निर्मम तरिके से मारे गये लोगों के साथ ही पुलिस कानिस्टेबल रतनलाल एवं आईबी अधिकारी अमीत शर्मा की दर्दनाक मौत पर शोक व्यक्त करते हुए सभी ने दो मिनट का मौन रख कर दीवगंत आत्मा की शांति के साथ ही उनके परिवारवालों को उक्त वज्राघात सहन करने के लिये शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए केन्द्र एवं दिल्ली सरकार से पीडित परिवारों को आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की । इस अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति की सुश्री रूकमणी वर्मा ने कहा कि देश में कुछ लोगों के द्वारा जानबुझ कर इस प्रकार के कृत्य कर माहौल को खराब किया जाने की कोशिशे की जारही है जो देश में भाईचारे की भावना के लिये अनुकुल नही है । उन्होने कहा कि इन दंगों में आम लोगों की मौत होना दुख का विषय है । इस अवसर पर श्रीमती मधु जोशी, ज्योति जोशी, वंदना मालवीय, ममता जैन, भारती सोनी, माया पंवार, राध पटेल, विनिता टेलर, भावना टेलर, कमला सोलंकी, शोभा राठौर, नीता शाह, कृष्णा शेखावत, अनिला बैस, साधना चैहान, रंजनी पाटीदार, प्रभा सिसौदिया, कीर्ति टेलर, नीता कोठारी सहित बडी संख्या में योग समिति की महिलायें उपस्थित रही । अंत में भगवान हनुमानजी की आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया ।
राजपुत महिला क्लब द्वारा मनाया गया फागोत्सव
झाबुआ । राजपूत महिला क्लब द्वारा स्थानीय श्री राधाकृष्ण मंदिर में फागोत्सव का धुमधाम से आयोजन किया गया ।इस अवसर पर महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रमों में फाल्गुन गीत भजनों को गाया गया जिसमें कैसी होली खेली रे कान्हा भांग चढ गई कन्हैया...... होली खेल रहे नंदलाल वृंदावन की कुंज गली में ....होली पर ब्रज की नार सराबोर हुई रंगों में,,,,, जैसे भजनों से पूरा वातावरण फाल्गुनी बन गया । इस अवसर पर क्लब की महिलाओं द्वारा रंग खेलने के साथ ही नृत्य भी किये गये । इस अवसर पर रूकमणी वर्मा, अनिला बैस, साधना चैहान,कमला सोलंकी,सुशीला गेहलोद,राखी सिसौदिया, भारती राठौर, माया पंवार, अनिता चैहान, अनिता पंवार, लता चैहान, माधुरी तोमर, राजश्री परमार, संतोष ठाकुर,ज्योत्सना चैहान आदि ने सहभागीता की ।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री खराडी ने किसानों की समस्याएं सुनी
राज ट्रेडर्स के श्री अजीत पुरोहित तथा अजय पुरोहित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने केे निर्देश
झाबुआ । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री अभयसिह खराडी ने मंगलवार को यहां कलेक्ट्रेट में किसानो की समस्याए सुनी। किसानो ने अवगत कराया कि बाबेल कम्पाउण्ड झाबुआ व्यापारी श्री अजीत पुरोहित पिता मोहलाल पुरोहित तथा अजय पिता मोहनलाल पुरोहित द्वारा पाष्वनार्थ जैन मंदिर मण्डी के सामने रास्ते पर दुकान लगाकर 16 फरवरी 2020 को स्थानीय हाट बाजार के समय किसानो से कच्ची रस्सीदे के माध्यम से किसानो से कपास की खरीदी की गई। जिसकी सम्पूर्ण राषि का भुगतान न अभी तक नहीं किया गया है। किसानो ने उक्त भुगतान संबंधित व्यापारी से षीघ्र दिलवाये जाने का अनुरोध किया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री खराडी ने कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार इन व्यापारियों द्वारा मण्डी अधिनियम 1972 की धारा 37 (2) का उल्लघन एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420 का उल्लघन करने पर इनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देष थाना प्रभारी को दिए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री खराडी ने मण्डी संचिव को मेसर्स राजट्रेडर्स श्री अजीत पुरोहित की अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देष दिए है।
नवीनीकरण के लिये आवेदन पत्र क्रय करने तथा जमा करने की तिथि निर्धारित
झाबुआ । राज्य षासन के आदेषानुार वर्ष 2020 -21 के लिये अर्थात 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि के लिये 2019-20 में संचालित झाबुआ जिले की 04 भांग एवं 04 भांगघोटा (जो 04 एकल समूह के रूप में संचालित है) की फुटकर बिक्री की दुकानो के उकल समूह का निष्पादन प्रथमतः म.प्र. राजपत्र क्रमांक 85 दिनांक 28 फरवरी 2020 की कंडिका 3.1 अनुसार वर्ष 2019-20 के वार्षिक मूल्य रू. 7377265 रूपये में 10 प्रतिषत की वृद्धि की जाकर वर्तमान अनुज्ञप्तिधारी से वर्ष 2020-21 के लिए निर्धारित आरक्षित मूल्य रू. 8114986/- पर नवीनीकरण आवेदन पत्र प्राप्त किये जाकर किया जायेगा। राजस्व हित में जिले में वर्ष 2020-21 के लिए नवीनीकरण हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों पर तभी विचार किया जायेगा, जब वर्ष 2019-20 में संचालित समस्त भांग, भांगघोटा तथा भांग मिठाई की फुटकर बिक्री कीदुकानो के लिए नवीनीकरण आवेदन प्राप्त होगे अन्यथा वर्तमान लायसेंसियों के लायसेंस का नवीनीकरण न करते हुए जिले की समस्त भांग, भांगघोटा तथा भांग मिठाई की फुटकर बिक्री की दुकानो का निष्पादन टेण्डर आमंत्रित कर किया जाएगा। वर्ष 2020-21 हेु भाग व भागघोटा दुकानो के एकल समूह के निष्पादन की तिथिया एवं कार्यक्रम नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र क्रय करने की तिथियां एवं समय जिला आबकारी कार्यालय झाबुआ में 9 मार्च 2020 को देपहर 2.00 बजे तक एवं नवीनीकरण आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 9 मार्च 2020 को दोपहर 3 बजे तक, तथा नवीनीकरण हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का कलेक्टर जिला झाबुआ द्वारा निराकरण किये जाने की तिथि कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 9 मार्च 2020 सोमवार को निराकरण किया जाएगा। झाबुआ जिले की भांग व भांग घोटा दुकाना के आरक्षित मूल्य, अर्नेस्टमनी, 1/6 भाग की राषि तथा 1/12 भग की प्रतिभूति की राषि, खपत एवं ड्यूटी की दर, आवेदन क्रय करने, भरने तथा जमा करने की प्रक्रिया,निष्पादन स्थल आदि की जानकारी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, कलेक्टोरेट जिला झाबुआ के कार्यालय से किसी भी दिवस (अवकाष के दिनो सहित) कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
जप्त वाहनो के मूल्यांकन के लिये समिति का गठन
झाबुआ । अनुविभागीय दण्डाधिकारी थांदला श्री जी.एस. बघेल ने अनुविभाग थांदला अन्तर्गत थाना थांदला व काकनवानी मे जप्त वाहन पुलिस एक्ट 25 के अन्तर्गत प्रस्तुत इस्तगातो के उल्लेखित वाहनो के मूल्यांकन के लिये समिति का गठन किया है। इस समिति में अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग ई.एण्ड. एम. झाबुआ, एम.टी.ओ डी.आर पी लाईन झाबुआ श्री सवेसिंह सोलंकी, उप निरीक्षक श्री आरडी बोरासिंह थाना काकनवानी अनुविभागीय अधिकारी को समिति को रखा गया है इसी प्रकार थाना काकनवानी की समिति में अनुविभागीय लोक निर्माण विभाग ई.एण्ड.एम झाबुआ, एम.टी.ओ डी.आर पी लाईन झाबुआ श्री सवेसिंह सोलंकी, तथा उप निरीक्षक काकनवानी श्री रामलाल चैहान को समिति में रखा गया है। उक्त कमेटी के सदस्य पुलिस एक्ट 25 के अन्तर्गत जप्त षुदा वाहनो का मुल्याकन करवा कर प्रतिवेदन 13 मार्च 2020 तक अनुविभागीय दण्डाधिकारी न्यायालय अनुभाग थादला में प्रस्तुत करेगे।
परीक्षार्थियों के लिए ‘‘उमंग हेल्पलाईन‘‘ सक्रिय
झाबुआ । छात्र-छात्राओं में परीक्षा के दृष्टिगत विद्यार्थियों के मन में होने वाले भय, घबराहट, किसी कार्य में मन न लगना, असमंजस की स्थिति, व्यक्तिगत समस्यायें, दूसरे से कमजोर महसूस करना, नशे की लत से परेशान, स्वयं को नुकसान पहुंचाने का विचार आना तथा विषय के चयन में कठिनाई उत्पन्न होना जैसे सभी परिस्थितियों से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु उमंग हेल्पलाईन प्रारंभ की गई है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से विदयार्थी अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु टोल फ्री नंबर 14425 पर कॉल करके समस्याओं से निजात पाने में मदद या मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। उमंग हेल्पलाईन में प्रशिक्षित परामर्शदाता द्वारा सेवायें, परामर्शदाताओं का मित्रवत, पूर्वाग्रह रहित व्यवहार, गोपनीयता एवं निजता का विश्वास, नाम तथा व्यक्तिगत विवरण के बिना भी सेवा का लाभ, आवश्यकता होने पर फॉलोअप कॉल जैसी सुविधायें टोल फ्री नंबर - 14425 के माध्यम से ली जा सकेंगी। जिले के विदयार्थी उमंग हेल्पलाईन के माध्यम से परीक्षा संबंधी अपने भय को दूर कर अपने परीक्षा परिणाम में वृद्धि कर सकेंगे।
आवेदक को सी.एम. हेल्पलाइन, ऋण माफी पोर्टल पर मिलेगी स्टेटस रिपोर्ट
‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना‘‘
झाबुआ । जय किसान फसल ऋण माफी योजना में आवेदकों को उनके आवेदन की वर्तमान स्थिति (स्टेटस रिपोर्ट) की जानकारी सी.एम. हेल्पलाइन, ऋण माफी पोर्टल ूूू.बउसूे.उच.वदसपदम.हवअ.पद के माध्यम से दिये जाने का निर्णय लिया है। प्रमुख सचिव किसान कल्याण एवं कृषि विकास ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एम.पी. ऑनलाइन को इस बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं। दिशा-निर्देशों के अनुसार एम.पी. ऑनलाइन संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास तथा सी.एम. हेल्पलाइन के अधिकारियों से समन्वय कर तकनीकी बिन्दुओं के संबंध में जानकारी भेजने और प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। इस व्यवस्था में आवेदक द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन पर फोन करके अपना ऋण माफी सीरियल नंबर, मोबाइल नंबर बताये जाने पर उसे प्रकरण की वर्तमान स्थिति बताई जाएगी। आवेदक के प्राप्त जानकारी से संतुष्ट नहीं होने पर उसका आवेदन एल-1 श्रेणी अर्थात अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पास दर्ज किया जाएगा। वहां भी 15 दिन में निराकरण नहीं होता है, तो आवेदन उप संचालक के पास भेज जाएगा। उप संचालक द्वारा 15 दिन में निराकरण नहीं किये जाने पर जिला कलेक्टर के पास आवेदन भेजा जाएगा। यदि कलेक्टर द्वारा 15 दिन की समय-सीमा में भी आवेदन का निराकरण नहीं होता है, तो आवेदन संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास के पास भेजा जाएगा। सी.एम. हेल्पलाईन के सभी प्रकरणों की अद्यतन सूचना जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत वर्गीकृत की जाएगी। इस योजना की मॉनीटरिंग अलग से की जाएगी।
पशुधन बीमा योजना पूरे प्रदेश में लागू
झाबुआ । पशुपालन, मत्स्य विकास एवं मछुआ कल्याण मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने गत दिवस किसानों से कहा है कि पशुपालन अपनाकर अतिरिक्त आय प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि पशुधन बीमा योजना लागू होने से पशुपालन व्यवसाय में पशुधन हानि की भरपाई संभव हो गई है। श्री यादव ने बताया कि यह योजना प्रदेश के सभी जिलों में लागू की गई है। मंत्री श्री यादव ने भोपाल में बताया कि पशुधन बीमा योजना में दुधारू पशु के साथ सभी श्रेणी के पशुधन का भी बीमा कराया जा सकता है। एक हितग्राही अधिकतम 5 पशुओं का बीमा करा सकता है। उन्होंने कहा कि भेड, बकरी, शूकर आदि में 10 पशुओं की संख्या को एक पशु इकाई माना जाएगा। इससे यह आशय है कि भेड, बकरी एवं शूकर पालक एक बार में 50 पशुओं का बीमा करा सकेंगे। बीमा प्रीमियम पर एपीएल श्रेणी को 50 प्रतिशत तथा बीपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के पशुपालकों को 70 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। शेष राशि हितग्राही द्वारा वहन की जायेगी। मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि बीमा प्रीमियम की अधिकतम दर एक वर्ष के लिये 3 प्रतिशत तथा तीन वर्ष के लिये 7.50 प्रतिशत देय होगी। प्रदेश में वर्तमान में 2.45 प्रतिशत तथा 5.95 प्रतिशत दर लागू है। पशुपालक अपने पशुओं का बीमा एक वर्ष से लेकर तीन वर्ष तक के लिये करा सकेंगे। मंत्री श्री यादव ने बताया कि बीमित पशुओं के पालकों को पशु की मृत्यु की सूचना 24 घंटे के भीतर बीमा कंपनी को देना होगी। पशुपालन विभाग के चिकित्सक शव का परीक्षण करेंगे और रिपोर्ट में मृत्यु के कारणों का उल्लेख करेंगे। बीमा कंपनी को अधिकारी एक माह के अंदर दावे संबंधी प्रपत्र प्रस्तुत करेंगे। उसके बाद कंपनी 15 दिन में दावे का निराकरण करेगी।
लेखा प्रशिक्षण सत्र के लिए लिपिकीय वर्ग कर्मचारी 20 मार्च तक करें आवेदन
झाबुआ,। लिपिकीय वर्ग हेतु नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र 1 अप्रैल 2020 से प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला ग्वालियर में प्रारंभ होगा। शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला ग्वालियर के प्राचार्य ने समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि आपके अधीनस्थ ऐसे शासकीय लिपिक वर्ग के कर्मचारी जो लेखा प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक हैं, उनके आवेदन पत्र विभागाध्यक्ष के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में 20 मार्च 2020 तक भेजे जाएं। आवेदन पत्र का प्रारूप लेखा प्रशिक्षण शाला ग्वालियर से प्राप्त किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें