परंपरागत उत्साह उल्लास से मना भगोरीया, आधुनिकता के रंग मे रंगा भगोरीया चढा परवान उमडा जन सेलाब
पारा । आदिवासी लोक संस्कृति का होली के पुर्व साप्ताहिक हाट बाजार मे सात दिनो तक लगने वाला परंपरागत पर्व भगोरीया गुरुवार को पारा मे उत्साह व उल्लास के साथ जोर शोर से भराया। हजारो कि तादाद मे अंचल के आदिवासी भगोरीया मेले मे पहुचे। ग्रामीण अंचलो से युवक युवतिया सजधज कर एक जेसे परिधान व अपने परंपरागत वेशभुशा के साथ आध्ुनिक परिधान मे ढोल मांदल के साथ आये। दोपहर बाद भगोरिया मेला परवान चढा। अंचल मे वर्ष मे अपने अपने क्षेत्र मे एक दिन का लगने वाला भगोरीया मेले मे उत्साह चरम पर था। हर कोई अपनी मस्ती मे मस्त होकर भगोरीया मेले का मजा ले रहा था। व्यापारीयो ने महिने भर पहले से भगोरीया को लेकर तेयारीया शुरु कर दी थी। क्षेत्र मे पारा का सबसे बडा भगोरीया होने के कारण व्यापारीयो बडी उम्मीद थी लेकिन निराशा हाथ लगी।व्यापार नही के बारबर चला व्यापारी लोग दिन भर खाली हाथ बेठे रहे । विगत कई वर्षो से पारा मे भगोरीया का मेला नगर के मेन बाजार व पुराने तालाब मे लगाया गया जारहा हे। जहा सेकडो की तादाद मे झुले चकरी व बच्चो के मनोरंजन के साधन के साथ पान कुलफी आईस्क्रीम सेव भजिए मिठाई चश्मे नारीयल माजम कांकडी खजुर सोन्दर्य प्रसाधन के सामान कपडे आदी की दुकाने भी बहुत मात्रा मे लगी थी। दोपहर के बाद भगोरीया मेला परवान चढा नगर मे जिधर देखो भीड ही भीड हर कोई भगोरीया की मस्ती मे नाचते गाते कुर्रराटी मारते हुए झुम रहा था। क्षेत्र के विभिन्न संगठनो व पंचायत ने पीने के पानी की व्यवस्था भरपुर रखी थी। ग्राम बलोला के रमेश मोहनिया ने आरओ पानी के साथ लोगो के लिए विश्राम कि व्यवस्था भी रखी। वही पुलिस प्रशासन ने समुचे भगोरीया क्षेत्र मे तिसरी आंख से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखते हुवे कही कोई अप्रिय घटना नही घटने दी टिआई कोतवाली सुरेन्द्र सिह पारा चोकी प्रभारी रमेश कोली अपने दलबल सहीत लगातार भगोरीये की सुरक्षा व्यवस्था का जयजा लेते रहे।शाम को चार बजे पुलिस ने झुले चकरी बन्द करवा कर अपार जन समुह को अपने अपने घरो की ओर रवाना करवाया। जन सम्पर्क विभाग ने भी सरकारी योजनाओ के संदेश की प्रदर्शनी लगाई साथ ही भगोरिया मे आई जनता के लिए पानी व शरबत की व्यवस्था भी की जिसका आदिवासी भाईयो ने खुब लुत्फ उठाया।
झुले चकरी पर उमडी भीड - भगोरीया मे झुले चकरी आदी का विशेश आकृषण का केन्द्र थे सभी पर सुबह से ही भीड लगी थी हर कोई झुलने के लिए लाईन मे खडा था।झुला मे झुलने का उत्साह जबरजस्त देखने को मिला। झुलो मे झुलने का दाम बहुत ज्यादा होने बावजुद भी झुलने वालो की भीड कम नही थी बच्चो सहीत यूवक युवजियो ने हंसी ठिठोली के साथ झुलने का आनद लिया।
पान का हे विशेष महत्व - भगोरीया मेले मे पान की सेकडो दुकाने लगी थी। पान का विशेश महात्व हे बताया जाता हे। सभी एक दुसरे को पान खिला कर अपना प्रेम इजहार करते हे। चाहे व किसी भी उमं्र का हो विशेष कर नव युवक युवतियो द्वारा भगोरीया की मस्ती मे एक दुसरे को पान खिला कर अपने प्रेम प्रदर्शीत करने का एक अलग ही आंनद हे।
राजनितिक दलो ने निकाली गेर - भगोरीया मे दोनो प्रमुख दल सत्ताघारी कांग्रेस व भाजपा ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवाते हुए पारंपारीक रुप से ढोल मांदल के साथ गेर निकाली। कां्रगेस की गेर करिब सो मांदलो के साथ विधायक वालसिह मेडा, कातीलाल भुरीया, प्रकाश रांका रुपसिह डामोर कांेमल सिह डामोर,सलेल पठान,रशीद खा, राकेश कटारा निलेश कटारा सहीत अनेक पंच सरपंच तडवीयो के साथ विशाल निकली। विधायक भंुरीया व मेडा मस्ती के इस माहोल मांदल बजाने से अपने आप को रोक नही पाए। भाजपा ने पुर्व जिला अध्यक्ष शेलष दुबे के नेतृत्व मे मण्डल अध्यक्ष ओकारसिह डामोर, जिला मंत्री सरदारसिह डावर सोमसिह सोलंकी, राजेश पारगी सहीत भाजपा समर्थित कई पंच सरपंच व तडवीयो को लेकर ढोल मांदल के साथ गेर निकाली। इससे पुर्व दोनो दलो क्षेत्र के जन प्रतिनिधि गणमान्य नागरीक तडवी व ढोल मांदल वालो का परंरागत रुप से साफा बंाध कर स्वागत किया।
पैसों के अभाव में कोई भी बच्चा षिक्षा से वंचित ना रहे -ः ओम शर्मा, ‘‘ग्राम षिक्षा की ओर एक प्रयास’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
झाबुआ। पैसों के अभाव में कोई भी बच्चा षिक्षा से वंचित ना रह जाए, यहीं शारदा विद्या मंदिर का ध्येय है।
यह बात स्कूल संचालक ओम शर्मा ने संस्था द्वारा गांव के सरपंच के लिए आयोजित ’’ग्राम षिक्षा की ओर एक प्रयास’’ कार्यक्रम में कहीं। उन्होंन कहा कि मप्र में षिक्षा के क्षेत्र में इंदोर संभाग सबसे पिछड़े संभागों में आता है। झाबुआ और आलीराजपुर षिक्षा में पीछे होने के कारण आज इंदौर वाले इन जिलों को बोझ मानने लगे है। हमारे जिले पर लगे इस कलंक को, हमे मिलकर हटाना होगा। उपस्थित सरपंचों ने अपने क्षेत्र मंे षिक्षा को प्राथमिकता देकर जागरूकता एवं षिक्षा का स्तर बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में 13 सरपंचों ने सहभागिता की। संचालन रविन्द्र नायक ने किया एवं आभार संस्था संचालक श्रीमती किरण शर्मा ने माना।
अंधेरे में डूबा झाबुआ का वार्ड क्र. 18, नगरपालिका और विद्युत मंडल ने मिलकर स्ट्रीट पोलों की बिजली की बंद, रहवासी अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर
झाबुआ। शहर के पाॅष वार्ड क्र. 18, जिसमें सिद्धेष्वर काॅलोनी, टीचर्स काॅलोनी एवं अयोध्या बस्ती आती हेै और करीब 2 हजार की आबादी वाला यह वार्ड हेै, इस वार्ड की स्ट्रीट पोल की लाईट पिछले 4-5 दिनों से बंद है। जिसके कारण रहवासियों को वार्ड में चोरी होने के साथ किसी भी प्रकार की घटना-दुर्धटना की संभावना बनी हुई है। इस संबंध में वार्ड पार्षद द्वारा नगरपालिका से लेकर विद्युत मंडल के अधिकारियों को अनेको बार अवगत करवाने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पूरा मामला इस प्रकार हे कि वार्ड क्र. 18 अयोध्या बस्ती में एक रहवासी द्वारा बिजली के पोल पर हेकड़ी लगाकर काफी समय से बिजली चोरी की जा रहीं थी। जिसकी षिकायत विद्युत मंडल को मिलने पर विभाग के अमले ने पहुंचकर यहां संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करने की बजाय पूरे वार्ड में लगे स्ट्रीट लाईट की लाईटे ही बंद करवा दी, जिसका खामियाजा इस वार्ड में रहने वाले करीब 2 हजार लोग भुगतने को विवष हो रहे है। विद्युत मंडल को चाहिए था कि वह जिस व्यक्ति द्वारा विद्युत पोल पर हेकड़ी लगाकर बिजली चोरी की जा रहंी थी, उस व्यक्ति पर जुर्माना लगाकार या अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाना थी, लेकिन विद्युत मंडल के अधिकारियों ने तानाषाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए पूरे वार्ड में लगे स्ट्रीट पोल की बिजली ही बंद करवा दी।
चोरी एवं हादसे का बना भय
वार्ड में स्ट्रीट पोल की बिजली गुल होने से रात्रि में अंधेरा व्याप्त रहता है। इस कारण यहां चोरी की घटना की संभावना बढ़ने के साथ अंधेरे के कारण राहगीरों और वाहन चालकों के साथ घटना-दुर्घटना की संभावना भी व्याप्त हो गई है। बिना लाईट के पूरे वार्ड में चंहू ओर अंधेरा सा छा हुआ है। रहवासी इस समस्या से अत्यधिक परेषान हो गए है।
एक-दूसरे पर टाल-मटोल किया जा रहा
रहवासियों द्वारा इसकी षिकायत वार्ड पार्षद नरेन्द्र राठौरिया को करने पर उनके द्वारा इस संबंध में नगरपालिका के अधिकारियांे से चर्चा करने उनके द्वारा विद्युत मंडल के अधिकारियों से चर्चा करने पर और विद्युत मंडल के अधिकारियों से बात करने पर उनके द्वारा केवल आष्वासन का मरहम लगाया जा रहा है। आखिर एक व्यक्ति द्वारा बिजली चोरी करने पर उसका खामियाजा पूरा वार्ड क्यो भुगते ?, ऐसा वार्ड े समस्त रहवासियों का आम चर्चाओं में प्रतिक्रिया है।
जवाबदारों का कहना
- मुझे वार्ड के रहवासियों द्वारा बिजली के पोल की लाईट रात्रि में नहीं जलने की समस्या से लगातार अवगत करवाया जा रहा है। नपा एवं विद्युत मंडल के अधिकारियों से चर्चा करने पर वे इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। : नरेन्द्र राठौरिया, पार्षद, वार्ड क्र. 18, झाबुआ।
- मैने इस संबंध में विद्युत मंडल की अधिकारियों को अवगत करवा दिया है, वहीं वार्ड में विद्युत खंबों की लाईट चालू करवाएं जाने का कार्य करंेगे। : एलएस डोडिया, सीएमओ, नगरपालिका झाबुआ।
- आपने मुझे इस समस्या से अवगत करवाया है, मैं दिखवाती हूॅ। : श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद् झाबुआ।
- मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहंी है। अयोध्या बस्ती मंे बिजली चोरी के चलते हमने स्ट्रीट पोल की लाईटे बंद की है। अधिक जानकारी के लिए विभाग के सहायक यंत्री श्री पाटीदार ही दे पाएंगे। : मधु बारिया, कनिष्ठ यंत्री, विद्युत मंडल झाबुआ
शहर के सभी वार्डो में चल रहा जनगणना का कार्य, वार्ड क्र. 1 में पार्षद की मौजूदगी में आरंभ हुआ अभियान
झाबुआ। शहरभर में इन दिनों नगरपालिका परिषद् द्वारा जनगणना कार्य की शुरूआत की गई है। जनगणना का कार्य या तो चुनाव से पूर्व परिवार में सदस्यों की गिनती के लिए होता है या फिर सामान्य तौर पर भी मप्र शासन नगरीय प्रषासन विभाग भोपाल के निर्देष पर पूरे प्रदेष में नगरपालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की काउंटिंग के लिए वर्ष में एक बार यह अभियान आवष्यक रूप से संचालित किया जाता है। जिसके दृष्टिगत शहर में भी यह कार्य तेज गति से आरंभ हो गया है। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडियया के निर्देष पर नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा शहर के 18 वार्डों में इस अभियान की शुरूआत की गई है। इसके तहत नपा कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों से परिवार के सदस्यांे की जानकारी एकत्र की जा रहीं है। साथ ही मकानों पर वार्ड नंबर एवं मकान नंबर आदि भी अंकित किए जा रहे है।
पार्षद पपीष पानेरी दे रहे पूरा सहयोग
शहर के वार्ड क्र. 1 में नगरपालिका के कर्मचारी रमेष मेड़ा एवं उनके सहयोगी के रूप में विजय बसोड़ यह कार्य मुष्तैदी से कर रहे है। वार्ड में जनगणना कार्य में कर्मचारियों को पूर्ण सहयोग युवा पार्षद पपीष पानेरी द्वारा प्रदान किया जा रहा है। कार्य कर रहे कर्मचारी रमेष मेड़ा ने बताया कि उन्हें शहर के वार्ड क्र 1 से लेकर 3 तक की जनगणना करने का जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें उनके द्वारा घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों, आयु, कितने वर्ष से रहने आदि की जानकारी लेकर उसे रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। साथ ही मकानों पर पेन्ट से वार्ड क्र., मकान नंबर एवं भवन क्रमांक भी अंकित किए जा रहे है। दो दिन से यह कार्य आरंभ हुआ है और 6 दिन में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। पार्षद श्री पानेरी ने बताया कि वार्ड क्र. 1 में करीब 850-900 रहवासियों की संख्या है, जिनकी जनगणना कार्य में वे नगरपालिका कर्मचारियों को भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे है।
प्रतिवर्ष होता है कार्य
इस संबंध में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि जनगणना का कार्य प्रतिवर्ष शासन के निर्देष पर नगरपालिका द्वारा अभियान संचालित कर प्राथमिकता से किया जाता है। जिसके चलते इस वर्ष भी वर्ष 2020 की जनगणना पिछले दिनों से आरंभ हुई है।
कड़ी मेहनत का सुखद परिणाम पुरस्कार स्वरूप प्राप्त करना गौरव की बात होती है -ः युवा चिकित्सक डाॅ. वैभव सुराना
शारदा विद्या मंदिर हिन्दी माध्यम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
झाबुआ। शारदा विद्या मंदिर हिन्दी माध्यम ग्राम बिलिडोज (झाबुआ) में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा चिकित्सक डाॅ. वैभव सुराना उपस्थित थे। विषेष अतिथि के रूप में संस्था संचालिका श्रीमती किरण शर्मा मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य डाॅ. कंचन चैहान ने की। शुभारंभ अतिथियों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। पश्चात् स्कूली विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना के पश्चात् गीत प्रस्तुत किया। अतिथि परिचय एवं स्वागत उद्बोधन संस्था प्राचार्य डाॅ. कंचन चैहान ने दिया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डाॅ. वैभव सुराना ने कहा कि झाबुआ जिले के सरकारी सहित निजी स्कूलों, जिसमें विषेषकर शारदा विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं में प्रतिभाओं की कोई कमी नहंी है, जिसे निखारने का काम बखूबी विद्यालय प्रबंधन कर रहा है, जिसका ही परिणाम है कि विद्यालय में आज विभिन्न खेलों के पुरस्कारों का वितरण किया जा रहा है। कड़ी मेहन का सुखद परिणाम पुरस्कार स्वरूप प्राप्त करना गौरव की बात होती है।
पुरस्कार प्रदान किए गए
विषेष अतिथि श्रीमती किरण शर्मा ने कहा कि आप सभी विद्यार्थी अब पुरस्कार प्राप्त करने के बाद परीक्षाओं की तैयारियो में जुट जाएं। साथ ही उन्होंने विभिन्न खेलों में विजेता रहे विद्यार्थियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तत्पष्चात् संस्था में आयोजित विभिन्न खेलों में सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर संस्था के षिक्षक-षिक्षिकाओं में संगीता बामनिया, ममता भूरिया, योगिता पाठक, सतीष लाखेरी, देवेन्द्र व्यास, मानसिंह भूरिया, यषपाल ठाकुर, दिनेष भूरिया सहित पूरा शाला स्टाॅफ उपस्थित रहा। आयोजन को सफल बनाने में उक्त सभी का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार विद्यार्थियों ने माना।
थांदला नगर के मुख्य मार्ग पर बना सीसी रोड एक माह मे ही खराब, नगर परिषद ने माना हुआ घटिया निर्माण - दिया ठेकेदार को नोटिस
थांदला । नगर के वार्ड क्रमांक 1 में सिविल अस्पताल पुलिस थाना आदि मुख्य मार्ग पर बना सीसी रोड निर्माण के समय ही खराब हो गया था बावजूद किसी जिम्मेदार द्वारा नही देखे जाने से एक माह में तो यह पूरी तरह से खराव हो गया है। नगर पालिका, न्यायालय, स्कूल, कॉलेज आदि अधिकांश शासकीय विभाग आने जाने के लिए उपयोगी इस मुख्य मार्ग के निर्माण के लिए अनेक सामाजिक संगठनों जनप्रतिनिधियों आदि ने प्रयास किये तब जाकर नगर परिषद ने टेंडर पद्धति के अनुसार नए ठेकेदार कम्पनी को इस रोड़ का निर्माण कार्य दिया गया। महालक्ष्मी कंट्रक्शन द्वारा वास्तविक लागत से बिलो में करीब 39 लाख रुपये में इस रोड़ को बनाने का काम लिया गया था फिर उसने भी इसको बनाने का जिम्मा कमीशन लेकर अन्य को दे दिया। कमीशन की बंदरबाट से घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल से इस रोड ने पोल खोल कर रख दी। यह रोड़ एक तरफ से तो पूरी उखड़ने लगी है, स्थिति यह है कि सड़क की गिट्टी जगह-जगह से निकल कर खड्डे होने लगे है डस्ट उड़ने लगी है।
रोड़ खराब होने के यह हो सकते है मुख्य कारण
हमारी जानकारी के मुताबिक किसी भी सीमेंटीकृत सड़क की मुख्य रूप से दो कारणों से परत उखड़ती हैं। पहली तो यदि एजेंसी द्वारा सीमेंट की हेराफेरी करते हुए मिनी प्लांट या निर्धारित मात्रा में सीमेंट नही मिलाई जाए व दूसरा नीचे बेस में मिट्टी की सही सफाई नही करवाई जाए। वही रोड़ निर्माण में सही तराई नही होने से भी सीसी रोड़ पर्याप्त मात्रा में मजबूत नही हो पाता है।
खराब रोड़ के कारण हो चुके है हादसे
घटिया रोड़ निर्माण व आसपास में ब्लॉक नही बनाने से सिविल अस्पताल व पुलिस थाना आने जाने में राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है। बीते दिनों दो बार मरीज को दो पहिया वाहन से लाते समय इसके गेट पर ही वाहन से मरीज गिर चुके है वही कई बार तो बड़ी दुर्घटना होते होते भी बची है। अब देखना है कि यह रोड़ नगर परिषद कब तक सही करवाती है या फिर कागजी कार्यवाही कर कागजों पर इस रोड़ को मजबूत बताती है।
यह बोलें जिम्मेदार -
ठेकेदार को घटिया रोड़ निर्माण के लिए भुगतान नही करते हुए नोटिस दिया गया है, वही इस मामले में सम्भागीय उपसंचालक की तकनीकी शाखा को भी बता दिया गया है। उनके द्वारा मुझे अथवा संस्था के इंजीनियर को जो भी निर्देश प्राप्त होंगे उस अनुसार कार्यवाही की जाएगी। : अशोक चैहान - (सीएमओ - नगर परिषद थांदला)
मैंने देखा है वास्तव में डस्ट की सही सफाई नही होने से रोड़ उखड़ने लगा है। हमने ठेकेदार को रोड़ सही करने के लिए नोटिस दिया है। जब तक रोड़ सही नही होगा हम उसे सत्यापित नही करेंगे। : पप्पू बारिया (उपयंत्री - नगर परिषद थांदला)
हमने ठेकेदार का पेमेंट रोक दिया है। उससे रोड़ सही करवाया जाएगा तभी उसको भुगतान किया जाएगा। हमने उसे इस रोड़ के ऊपर डामर की परत चढाने का बोला है। नगर की जनता को कोई परेशानी नही होने देंगे अच्छा काम करवाया जाएगा। : बंटी डामोर - (अध्यक्ष - नगर परिषद थांदला)
संघन मिषन इन्द्रधनुष अभियान के चतुर्थ चरण को सफल बनाने के लिये सम्नवय स्थापित कर कार्य करे---श्री सिपाहा
झाबुआ । सघन मिषन इन्द्रधनुष अभियान 2.0 चतुर्थ चरण की जिला कार्यबल की बैठक गत दिवस यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। श्री सिपाहा ने इस बैठक में सघन मिषन इन्द्रधनुष अभियान के प्रति चरण की समीक्षा की। जिसमें बताया गया है कि 0 से 2 वर्ष के बच्चो की 93 प्रतिषत टीकाकरण, गर्भवती महिलाओ की 96 प्रतिषत टीकाकरण किया गया है। बैठक में बताया गया कि इस अभियान के चतुर्थ चरण के अन्तर्गत 0 से 2 वर्ष के कुल 3721 बच्चो का टीकाकरण करने और 518 गर्भवती महिलाओ को टीकाकरण करने का लक्ष्य हेै श्री सिपाहा ने इस अभियान को सफल बाने के लिये जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियो राजस्व, तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारियो जनपद पंचायतो को निर्देष दिये है कि वे अपने क्षैत्र के महिला एवं बाल विकास विभााग, षिक्षा विभाग से सहयोग व समन्व्य स्थापित कर षत-प्रतिषत उपलब्धि हासिल करे। कलेक्टर ने इन अधिकारियो को आवंटित कार्य क्षैत्र में संघन मिषन इन्द्रषनुष क मानिटर्रिग करने के निर्देष दिये इसके लिये समस्त मानिटर्रिग व परिवेक्षण जिला नोडल अधिकारियों को इस अभियान का माइक्रोप्लान उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। उन्होंने निर्देष दिये है कि भारत सरकार द्वारा इस अभियान के अन्तर्गत संरक्षण के पष्चात उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर, ग्राम स्तर, सेक्टर स्तर, विकासखण्ड स्तर तथा जिला एवं राज्य स्तर पर पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है जो कि भारत सरकार द्वारा सर्वेक्षण करने के उपरान्त पुरस्कार दिये जावेगे। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिये आवष्यक संचार योजना अति आवष्यक है। इसके लिये निर्धारित कम्युनिकेषन प्लान जिला स्तर, संस्था स्तर, एवं स्वास्थ्य केन्द्र की पृथक-पृथक कार्य योजना तैयार की जावे। इसके लिये जिला स्तर से जिला मीडिया अधिकारी एवं जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर व विकासखण्ड स्तर पर कम्यूनिटी मोबिलाईजर एवं बीईई अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करे। उन्होंने सभी विभागो के अधिकारियों को निर्देष दिये है कि आपसी समन्वय से कार्य करे और 0 से 2 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं को उनके छूटे हुवे टीके इस अभियान में षत-प्रतिषत लगावे। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एस.बारिया समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिला टीकाकरण अधिकारी, सिविल सर्जन जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला षिक्षा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद थे।
विभिन्न विभागो के जिला अधिकारियों की बैठक में ‘‘कोरोना वायरस‘‘ के संबंध में जानकारी दी गई
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में सर्व विभागीय बैठक का आयोजन बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक आयोजित कि गई। जिसमें जिला अधिकारियो को कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी दी गगई। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ0 एन.के. पठान ने पी.पी.टी के माध्यम से जानकारी दी है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी है संक्रमण से बचा जाय। खांसी बुखार एवं सांस लेने की तकलीफ की स्थिति में असपास सफाई का ध्यान रखे ताकि संक्रमण न फैले। ऐसी स्थिति में व्यक्ति को सबके साथ सीमित सम्पर्क रखना है। छींकने या खासते समय नांक रूमाल से ढंक कर रखें नियमित रूप से साबुन पानी से हाथ धोना अगर व्यक्ति खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ करे तो निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र से चिकित्सकीय परामर्ष अवष्य ले। जिला स्तरीय चिकित्सक दल का गठन किया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सलाह दी गई कि होली पर पानी मिले रंग खेलने से भी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा हो जाता है। बेहतर होगा कि सुखे रंगो से होली खेली जाय। संभावना है कि गर्मी बढने से यह वायरस स्वतः अक्रियाषील हो जावेगा। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना षिक्षा एवं संचार व्यवस्था के माध्यम से आमजन को इस वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सतत प्रयास किये जा रहे है। जिला चिकित्सालय में पुथक से वार्ड स्थापित किया गया है। अगर कोई संदिग्ध मरीज मिलता है तो जांच इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अध्किारी डाॅ. बी. एस बारिया ने बतया कि मंगलवर को प्रमुख संचिव स्वासस्थ्य डाॅ0 पल्लवी जैन गोविल द्वारा दिये गये निदैषानुसार चीन के हुबई राज्य के बहान षहर में एक नए प्रकर का कोरेना वायरस से निमोनिया के प्रकरण पाए गए है। कोरोना वायरस फैमिली के वायरस से सामान्य सर्दी-खांसी, बुखार जैसी गंभीर बिमारियाॅ होती है। इसमें मनुष्य से मनुष्य में संक्रमण फैलने की संभावना होती है। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकारियों, चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस के प्र्रति जागरूक करने तथा तीव्र ष्वसन संक्रमण, इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के मरीजो पर नजर रखने एवं एक ही स्थान से आने वाले तीव्र ष्वसन संक्रमण,संक्रमण, इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के मरीजो की जानकारी रखने के संबंध में निर्देष दिए गए है। इस संबंध में पूर्व में एडवाईजरी मिडिया के माध्यम से की जा चुकी है।
सबला महिला सभा का आयोजन 8 मार्च को होगा
झाबुआ । राज्य षासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देषानुसार जिले में 8 मार्च को सबला महिला सभा का आयोजन किया जावेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीपष्षर्मा ने जिले की जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देष दिये है कि अपने क्षैत्र की ग्राम पंचायतो में 8 मार्च को ग्राम पंचायतो में संबला महिला सभा का आयोजन किया जावे। इस ग्राम सभा में महिलाओ के सामाजिक आर्थिक विकास तथा उनके कल्याण से संबंधित विशयो पर विस्तृत चर्चा की जावे तथा ग्राम में महिलाओं के सर्वागीण विकास से संबंधित ग्राम विकास योजना तैयार करने की कार्यवाही करे। साथ ही सभी ग्राम पंचायते अपने अपने क्षैत्र में ग्राम सभाओं का व्यापक स्तर पर परिणामदायी आयोजन अनिर्वायः करे। ग्राम सभाओ के आयोजन की सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल तथा संबंधित ग्राम के सहज द्रर्ष स्थल पर चस्पा की जावे। ग्राम सभा आयोजन के संबंध में ग्राम में मुनादी कराई जावे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी को भी आवष्यक निर्देष दिये
गोपनीय चरित्रावली में मतांकन की समय सारणी की जारी
झाबुआ। शासकीय सेवकों की गोपनीय चरित्रावली में मतांकन की समय सारणी जारी की गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव धरणेंद्र कुमार जैन ने मप्र के समस्त विभागों सहित कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि शासकीय सेवकों की गोपनीय चरित्रावली समय पर लिखे जाने के संबंध में समय-समय पर निर्देश दिए जाते है। शासकीय सेवकों के लिए वर्ष 2019-20 से लिखी जाने वाली गोपनीय चरित्रावली में मतांकन की समय सारणी जारी की गई है। इसके लिए 30 अप्रैल तक सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को फार्म उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं 30 जून तक सभी अधिकारी व कर्मचारियों सेल्फ असेंसमेंट प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा प्रतिवेदक अधिकारी द्वारा गोपनीय प्रतिवेदन में मतांकन 31 अगस्त, समीक्षक अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन में मतांकन 30 सितंबर तथा स्वीकारकर्ता अधिकारी द्वारा गोपनीय प्रतिवेदन में मतांकन 30 नवंबर तक कर सकेंगे।
अनुसूचित-जाति छात्रावासी विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति में वृद्धि
झाबुआ । राज्य शासन ने अनुसूचित जाति के छात्रावासों और आश्रमों में रहने वाले विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति में वृद्धि की है। वर्ष 2019-20 में छात्रों के लिए 1230 रुपये और छात्राओं के लिए 1270 रुपये की प्रतिमाह शिष्यवृत्ति देय होगी। वर्ष 2018 में छात्रों को 1140 और छात्राओं को 1180 रुपये शिष्यवृत्ति प्रदान की जा रही थी। शिष्यवृत्ति की नई दर एक जुलाई, 2019 से प्रभावशील होगी।
15 मार्च तक बच्चों का आधार सत्यापन कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
झाबुआ। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं में सत्र 2019-20 में ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से निःशुल्क प्रवेश दिया गया था। इन बच्चों का संबंधित स्कूल द्वारा आधार सत्यापन करने के लिए आरटीई पोर्टल पर सुविधा प्रारंभ की गई है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक अनुभा श्रीवास्तव ने समस्त कलेक्टर्स एवं जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि संबंधित अशासकीय स्कूल द्वारा सत्र 2019-20 में इस अधिनियम के तहत निःशुल्क प्रवेशित समस्त बच्चों के आधार सत्यापन का कार्य 15 मार्च तक पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए जाएं।
प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के अन्तर्गत सीएसी सेन्टर तथा कृषि विभाग के मैदानी अमले का प्रषिक्षण आयोजित हुआ
झाबुआ । प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के अन्तर्गत गुरूवार को यहां एनआरएलएम सभा कक्ष में सीएसी सेन्टर प्रभारियो तथा कृषि विभाग के मैदानी अमले का प्रषिक्षण संपन्न हुआ। परियोजना संचालक आत्मा श्री गौरी षक्कर त्रिवेदी ने बताया कि 18 से 40 वर्ष के आयु के लघु एवं सीमान कृषक 2 हेक्टर तक के किसान योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र है। इस योजना के तहत किसानो को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद 3 हजार रूपये प्रतिमाह पेंषन प्राप्त होगी। यदि किसान की मृत्यु 60 वर्श उपरान्त होने पर उसका जीवन साथी परिवार पेंषन के रूप में 50 प्रतिषत राषि प्रतिमाह परिवार पेंषन प्राप्त करने का हकदार होगा। 18 से 40 वर्ष के बीच आवेदको को 60 वर्श तक 55 रूप्ये से 200 रूप्ये प्रतिमाह प्रियम के रूप में जमा करना होगा। योजना में पंजीयन के लिये दो फोटो, आधार कार्ड बैक पास बुक की साया प्रति, खसरा बी-1 (भूमि रेकार्ड) लाना आवष्यक होगा। योजना का पंजीयन कामन सर्विस सेन्टर पर निःषुल्क किया जावेगा। इस योजना में उच्च आर्थिक स्थिति के लाभार्थी आयकर दाता, डाॅक्टर, वकील, चाल्र्टड अकाउन्डेट, इंजिनीयर, राज्य सरकार के मंत्रालय, कार्यालय विभाग में पदस्थ एवं सेवानिर्वत अधिकारी, कर्मचारी, सवेेैधानिक पदो पर पूर्व एवं वर्तमान धारक सभी षासकीय सस्थाओं में कार्यरथ सभी अधिकारी कर्मचारी अपात्र होगे। इस प्रषिक्षण में उप संचालक कृषि श्री नगीनसिंह रावत, श्री रणजित सिंह नियमा, श्री राहुल वाघेला, श्री सीएसी जिला प्रबधक भी उपस्थित थे।
हस्तषिल्प मेले में कलाकारो द्वारा अपनी कला का प्रदर्षन किया गया
झाबुआ । जिला प्रषासन के माध्यम से हस्तषिल्प मेले का आयोजन एनआरएलएम कार्यालय के सामने 1 मार्च से 8 मार्च तक संचालित किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजनकिया जा रहा है। बुधवार को षाम 7 बजे स्वरागिनी संस्था खजराना रोड इन्दौर द्वारा मधुर भजन एवं घुघरू नृत्य अकादमी जिला देवास के कलाकारो द्वारा षास्त्रीय एवं लोक नृत्य की प्रस्तुती दी गई प्रतिदिन कार्यक्रम करवाने के उददेष्य है कि आम जनता इस मेले में आये और हस्तषिल्पियो की अधिक मात्रा में बिक्री हो सके। इस कार्यक्रम में विधायक श्री वालसिंह मेडा, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनित जैन, वन मण्डलाधिकारी श्री एमएल हरीत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप ष्षर्मा, जिला काग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष श्री प्रकाष राका, हस्तषिल्प मेले के नोडल अधिकारी श्री विरेन्द्र सिह इस्के, व अन्य अधिकारी बडी संख्या में षहर वासी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें