ओमकार पाल बेटी बचाओ जनआंदोलन के प्रदेश संयोजक नियुक्त
पारा । समिपस्थ ग्राम श्यामपुरा जिला झाबुआ के निवासी ओमकार पाल को बेटी बचाओ जन आंदोलन सामाजिक क्रांति का मध्यप्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया हे। यह पारा क्षेत्र वासीयो के लिए बडे गर्व कि बात हे। ओकर पाल कि नियुक्ति डाॅ घनश्याम शर्मा पुर्व निर्देशक आयुर्वेद विभाग संयोजक राजस्थान बेटी बचाओ जन आंदोलन सामाजिक क्र्रंाति कि अनुशंसा पर अध्यक्ष डाॅ गणेश रख बेटी बचाओ जन आंदोलन पुणे महाराष्ट्र ने कि हे। ओकार पाल कि इस नियुक्ति पर उनके इष्ट मित्रो मे हर्ष हे। उनके इष्ट मित्र अनिल श्रीवास्तव,शेलेन्द्र राठोर राजा सरतलीया आदी सहीत कई मित्रो ने बधाईयां प्रेषित कर जन आंदोलन के सभी पदाधिकारीयो के प्रति आभार व्यक्त किया।
थांदला नगर परिषद में अनियमिता को लेकर जाँच - सहायक आयुक्त ने जप्त किये रिकार्ड
थांदला । नगर परिषद प्रदेश स्तर पर सुर्खियों में है। नगर में इस नवीन परिषद के कार्यकाल को लगभग तीन वर्ष होने को आये है लेकिन विकास के नाम कोई बड़ी उपलब्धि नही है। आर्थिक संकट के चलते परिषद कार्यरत कर्मचारियों का समय पर वेतन तक भुगतान नही कर पा रही है। वही परिषद की कार्यप्रणाली को लेकर व आर्थिक अनिमितताओं भ्रष्टाचार के चलते कई शिकायत लोकायुक्त, सम्भागीय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग पर की जा चुकी है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सम्भागीय संयुक्त संचालक अभय राजन गांवकर व कार्यपालन यन्त्री गजानन्द चैहान अपनी टीम के साथ ने नगर परिषद में निरीक्षण के लिए आये। इस दौरान नगर परिषद में निर्माण कार्य आदि में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर पत्रकार व अन्य जनों ने महोदय का ध्यानाकर्षण करवाया वही वेतन सम्बन्धी शिकायत लेकर सफाई कर्मचारियों ने भी अपनी बात रखते हुए उन्हें बताया कि उन्हें यह परिषद साप्ताहिक वेतन दे रही है व उनके द्वारा लिए गए ऋण राशि का कटौती कर उसे जमा भी नही कर रही है जिससे उनका आर्थिक शोषण हो रहा है। उनकी जायज मांग को तुरंत स्वीकार करते हुए सहायक आयुक्त ने कर्मचारियों को मासिक वेतन भुगतान करने व उनके द्वारा लिए ऋण कटौती को भी तत्काल जमा कराने के निर्देश सीएमओ को दिए। सहायक आयुक्त ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि विगत तीन वर्षों से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बनाये नगरीय प्रशासन के ई पोर्टल पर थांदला ही ऐसी नगर परिषद है जिसने अपने यहाँ के आय-व्यय व निर्माण सम्बन्धी एक भी जानकारी नही डाली है जिससे यह लगता है या तो यहाँ कोई काम नही हुआ है या फिर वित्तीय अनियमितता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए नगर परिषद को निर्देशित कर सारी जानकारी शासन द्वारा बनाये नगरीय प्रशासन परियोजना अन्तर्गत ई पोर्टल पर डालें वही वे शिकायत सम्बन्धी स्टॉक रजिस्टर, निर्माण सम्बन्धी दस्तावेज आदि जप्त कर अपने साथ ले गये।
नगर के निर्माण कार्य को लेकर नाखुश दिखे सहायक आयुक्त
थांदला नगर में शासन की नगर पालिका परियोजना ई पोर्टल की जानकारी लेने व उस सम्बन्धी चर्चा के लिये सम्भागीय उप संचालक ने नगर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान नगर परिषद थांदला के द्वारा करवाये जा रहे निर्माणकार्यों को लेकर नाखुश दिखे सहायक आयुक्त ने सीएमओ व उपयंत्री पप्पू यादव से कहा कि उक्त निर्माण कार्य के लिये ठेकेदार को नोटिस दिए जाये व नोटिस में पुनः निर्माण कार्य करवाने की बात आवश्यक रूप से मेंशन की जाए वही बिना प्रमाणीकरण के किसी भी ठेकेदार को भुगतान नही किया जाए।
सीएमओ सही बाकी सब गलत
नगर परिषद में व्याप्त अधिकांश कार्यों में अपना दामन पाक साफ बताने के लिये सीएमओ अशोक चैहान ने नगर परिषद में अनियमितता का ठीकरा अपने ही अधीनस्थ कर्मचारियों पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को साप्ताहिक मस्टर दरोगा टीटिया द्वारा बनाया गया है जबकि वेतन सम्बन्धी मामलों में संस्था के केशियर प्रेमसिंह चारेल पर दोष मढ़ दिया वही ई पोर्टल पर जानकारी अपलोड नही होने की वजह भी यहाँ के सबसे ऊर्जावान कम्प्यूटर ऑपरेटर नीलेश नागर को बताया। सहायक आयुक्त उनकी बातों से हैरान परेशान दिखे वहीं वे उनसे ज्यादा बात नही करते हुए
मन कि एकाग्रता के अभ्यास से ध्यान धारा में प्रवाहित होकर मोक्ष की प्राप्ति होती है - जिनेन्द्रमुनि
थांदला नगर में भक्तों के भगवान पधारें
थांदला। विभिन्न क्षेत्रों की स्पर्शना करते हुए मेघनगर कि ओर से उग्र विहार कर जैन धर्म दिवाकर धर्मदास सम्प्रदाय गण प्रमुख जिनशासन गौरव आचार्य भगवंत पूज्य श्रीउमेशमुनिजी महाराज साहब के शिष्य बुद्धपुत्र प्रवर्तक पूज्य श्रीजिनेंद्रमुनिजी महाराज साहब, मधुर व्याख्यानी थांदला के नंदन पूज्य श्रीसंदीपमुनिजी महाराज साहब, सेवाभावी पूज्य श्रीआदित्यमुनिजी महाराज साहब आदि ठाणा - 3 का मंगल प्रवेश थांदला नगर में हुआ। उनकी अगवानी के लिए सकल जैन समाज निर्धारित वेशभूषा में गुरुदेव के जयकारों के साथ नगर के दक्षिण छोर पर पहुँचा जहाँ विश्राम गृह पर श्रीसंघ ने सभी के लिए नवकारसी की व्यवस्था की थी। वहाँ से भव्य अगवानी के साथ गुरुभगवन्त स्थानीय आजाद चैक स्थित पौषध भवन पर पधारें। धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए प्रवर्तक देव ने कहा कि मन को चंचलता की उपमा दी गई है। इस चंचल मन को किसी बाहरी अचित पुदगल वस्तु पर केंद्रित कर एकाग्र किया जा सकता है। पूज्यश्री ने कहा कि व्यक्ति घर परिवार में भी मन की चंचलता का अनुभव करता है व उसे दूर करने के लिए घूमना-फिरना आदि मनोरंजन कार्य करता है लेकिन यह मिथ्या पुरूषार्थ है जबकि मनुष्य मोक्ष को लक्ष्य में रखकर निरन्तर अभ्यास से मन की एकाग्रता बढाते हुए ध्यान धारा में प्रवाहित होकर क्षपक श्रेणी अर्थात शुक्ल ध्यान में प्रविष्ट होकर मोक्ष को प्राप्त करता है। उन्होंने महभारत काल के समय में अर्जुन का उदाहरण देकर बताया कि निरन्तर अभ्यास व लक्ष्य पर ध्यान केंद्रीत करने से वह श्रेष्ठ धनुर्धर बना वैसे ही पूज्य श्री नन्दलालजी महाराज साहब निरन्तर साधना को बढ़ाते हुए 150 लोगस्स का ध्यान कर अपनी साधना को गतिशील बनाया व जिस प्रकार अस्थिर पानी, पवन, अग्नि को वस्तु के माध्यम से स्थिर कर सकते है वैसे ही हम भी बाहरी अचित वस्तु पर एकाग्र मन सन्निवेश द्वारा ध्यान धारा में प्रविष्ट हो सकते है। धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए थांदला के नन्दन मधुर व्याख्यानी पूज्य श्रीसन्दीपमुनिजी ने फरमाया की अहंकार ज्ञान के लिए बाधा है व ज्ञान पचाने में भी बाधा उत्पन्न करता है। उन्होंने कहा कि व्यवहारिक शिक्षा में भी धैय की आवश्यकता होती है जैसे कुशल जौहरी बनने के लिए धैर्य के साथ पत्थर की परख व उसे तराशने की कला सीखनी पड़ती है तभी वह कुशल जौहरी बन सकता है वैसे ही आध्यात्मिक ज्ञान के लिये भी अहंकार व प्रदर्शन का कोई स्थान नही है। उन्होंने कहा कि आज के युग मे वैसे तो लब्धियाँ प्रायः समाप्त हो गई है लेकिन यदि किसी के पास है तो वह बताता नही है और जो बताता है वह केवल अहंकार का पोषण कर दिखावा मात्र करता है। श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत ने बताया कि पूज्यश्री के अल्प प्रवास के लिए थांदला नगर में मंगल प्रवेश व यहाँ विराजित सरलमना विदुषी महासती पूज्या श्रीनिखिलशिलाजी, स्थविर महासती पूज्या श्रीप्रियशीलाजी, पूज्या श्रीदिव्यशीलाजी व पूज्या श्रीदिप्तीश्री के सानिध्य से चतुर्विध संघ में धर्ममय माहौल बन गया वही पूज्यश्री के सानिध्य में नित्य प्रातः राइसी प्रतिक्रमण, प्रार्थना, प्रवचन, धर्मचर्चा व देवसी प्रतिक्रमण चैवीसी होगी । इस अवसर पर अणु आराधना मण्डल ने अभिनन्दन अभिनन्दन आपका करते हम अभिनन्दन स्तवन गाया। संचालन संघ मंत्री प्रदीप गादिया ने किया धर्म प्रभावना का लाभ राकेश कुमार प्रफुल्ल कुमार तलेरा परिवार ने लिया बाहर से पधारें गुरु भक्त मेहमानों के आतिथ्य सत्कार का लाभ अनिल शांतिलालजी गादिया परिवार ने लिया। उक्त जानकारी संघ प्रवक्ता पवन नाहर ने दी।
होली चातुर्मास 12 को कल्याणपुरा में
पूज्य प्रवर्तक देव का होली चातुर्मास 12 मार्च गुरुवार को झाबुआ जिले के कल्याणपुरा में होगा। जहाँ पूज्य श्री विभिन्न श्रीसंघ की वर्षभर की गई विनन्ति को ध्यान में रखते हुए धर्मदास गण के सन्त - सतियों के द्रव्य क्षेत्र काल की मर्यादा रखते हुए सूखे समाधे आगामी वर्षावास की घोषणा करेंगे। आगामी वर्षावास की विनन्ति लेकर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के अनेक स्थानों से श्रीसंघ के पदाधिकारी श्रावक श्राविकाऐं पूज्यश्री की सेवा में आएंगे व उनके दर्शन वंदन मांगलिक का लाभ भी लेंगे।
जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेष जारी
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने दण्ड प्रक्रिया सहिता, 1973 की धारा 144 के तहत जन सामान्य के हित, जानमाल तथा लोक षांति को बनाये रखने के लिये जिले की राजस्व सीमा में प्रतिबंधात्मक आदेष जारी किये है। इस आदेष के तहत जिले की राजस्व सीमा क्षैत्र केेे खेतो में नरवाई (फसल अवषेष) जलाना प्रतिबंधित किया गया है। यह आदेष 30 अप्रैल तक प्रभावषील रहेगा। इस आदेष का उल्लघन करने पर धारा 188 भारतीय दण्ड विधान अन्तर्गत दण्डनीय अपरााध की श्रेणी में होकर उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
उपायुक्त सहकारिता श्री वैध ने समर्थन मूल्य पर खरीदी कार्य की तैयारियों की समीक्षा की
झाबुआ । समर्थन मूल्य पर गेहूॅ खरीदी की समीक्षा बैठक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के सभा कक्ष में गुरूवार को उपायुक्त सहकारिता श्री अम्बरीष बैद्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बताया कि जिले में विगत वर्ष 10 हजार कृषको ने पंजीयन कराया था, तथा विगत वर्ष कुल 16826 मैट्रिक टन गेहॅू की खरीदी हुई थी, जिसके प्रभाव से कृषकों को 31 करोड रूपए का भुगतान उनके खाते में जमा हुआ था। इस वर्ष बारिष की अनुकूलता के कारण अधिकतम पदैवार का आंकलन कृषि विभाग ने किया है। इस उत्साहवर्द्धक स्थिति पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री सिपाहा ने उपायुक्त सहकारिता एवं खाद्य विभाग के आपूर्ति अधिकारी को निर्देषित किया कि आगामी 25 मार्च से होने वाली खरीदी की पूर्ण तैयारियों की तत्काल समीक्षा की जाए। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के निर्देष पर सहकारिता उपायुक्त श्री अम्बरीष वैद्य, खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी एवं सहकारी बैंक के महाप्रबंधक डी.आर.सरोठिया ने जिले के लिए निर्धारित 18 केन्द्रो के प्रभारियों की विस्तृत समीक्षा यह कार्यषाला का आयोजन किया। जिसमें आगामी 22 मई तक अनावरत रूप से चलने वाली इस प्रक्रिया में प्रत्येक बिंदु को बारिकी के साथ समझाया गया। आयोजित कार्यषाला में मार्कफेड, जो कि राज्य षासन द्वारा अधिकृत खरीदी ऐजेंसी है के जिला विपणन अधिकारी ने उनके स्तर से भण्डारण -परिवहन सहित विभिन्न बिंदुओ पर जानकारियों को विस्तार से रखा गया। कलेक्टर श्री सिपाहा ने उपायुक्त सहकारिता श्री अम्बरीष वैद्य सहित उपार्जन कार्य के समानांतर समस्त अधिकारियों को पृथक से निर्देषित किया है कि खरीदी केन्द्रो में आने वाले कृषकों को छाया, पेयजल एवं उपज की साफ सफाई के लिए आवष्यक उपकरण जैसे छलनी, परखी तौलकांटा आदि की व्यवस्था अनिवार्यतः कराई जाए। सहकारिता उपायुक्त श्री वैद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री त्यागी ने इस खरीदी में निरीक्षण और समन्वय की ‘‘चाक चैबंद‘‘ व्यवस्था के लिए खरीदी केन्द्रवार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की है ताकि गेहूॅ की गुणवत्ता आदि के विवाद मौके पर ही हल कर लिए जाए। बैंक महाप्रबंधक ने बताया कि इस वर्ष गेहॅू खरीदी हेतु कुल 10340 कृषको नं पंजीयन कराए है जो कि विगत वर्षो की कृषक संख्या से अधिक है। आयोजित इस समीक्षा के पष्चात संबंधित अधिकारी आष्वस्त है कि इस वर्ष तुलनात्मक रूप से गेहॅ विक्रय के लिए आने वाले कृषको की सुविधाओं के लिए बेहतर समन्वय एवं बेहतर व्यवस्था रहेगी।
6 अधिकारियो को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने 26 फरवरी को जनपद पंचायत पेटलावद के ग्राम करवड में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वारा किे तहत आयोजित समस्या निवारण षिविर में विभिन्न विभागो के 6 अधिकारियो द्वारा बस के स्थान पर विभाग की वाहन का उपयोग करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जिसमें लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, जिला परियोजना समन्वयक सर्वषिक्षा अभियान, मध्यप्रदेष पष्चिम क्षैत्र विघुत कम्पनी, सहकारिता विभाग, तथा परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत के अधिकारी षामिल है। इन अधिकारियो को 3 दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देष दिये है।
अधिकृत वित्तीय स्थापनाअ¨ं की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध
झाबुआ । संस्थागत वित्त संचालनालय ने जमा स्वीकार करने के लिए अधिकृत वित्तीय स्थापनाअ¨ं की सूची अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है। अनधिकृत वित्तीय स्थापनाअ¨ं के बारे में प्रदेश की जनता क¨ जागरूक करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक, सिक्य¨रिटीज एण्ड एक्सचेंज ब¨र्ड आॅफ इंडिया (सेबी), राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) सहित राष्ट्रीयकृत बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, राज्य के सहकारी बैंक, बहु-प्रदेशीय सहकारी बैंक, स्माल फायनेंस बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, पैमेंट बैंक, गैर बैंकिग वित्तीय कम्पनियाँ (एनबीएफसी), इण्डिया प¨स्ट पैमेंट बैंक के साथ-साथ, बीमा नियामक एवं विकास अभिकरण (आईआरडीए) द्वारा जमा स्वीकार करने के लिये अधिकृत वित्तीय स्थापनाअ¨ं की सूची वेबसाइट एवं प¨र्टल पर उपलब्ध कराई गई है। यह जानकारी ढूूू.कप.िउच.हवअ.पदझ के लिंक ष्जमा स्वीकार करने हेतु अधिकृत वित्तीय स्थापनाएँ/ पिदंदबपंस मेजंइसपेीउमदजे ।नजीवतप्रमक जव ंबबमचज कमचवेपजेश्श् पर उपलब्ध है। साथ ही संचालनालय संस्थागत वित्त द्वारा विकसित प¨टर्ल ष्ेमंतबींइसम कंजंइंेम व ितमहपेजमतमक मदजपजपमे ूपजी पिदंदबपंस तमहनसंजवते वित बवउउवद चनइसपबष् पर भी आम जन के लिये उपलब्ध कराई गई है।
राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2017.18 की प्रथम तिमाही के कर निर्धारण प्रकरणों के निराकरण के लिये समय.सीमा बढ़ाई गई
झाबुआ । प्रदेश में वाणिज्यिक कर विभाग में व्यवसाइयों के वर्ष 2017-18 की प्रथम तिमाही के विभिन्न अधिनियमों के कर निर्धारण प्रकरणों के निराकरण के लिये समय-सीमा 29 फरवरी, 2020 से बढ़ाकर 30 जून, 2020 कर दी गई है। राज्य शासन द्वारा यह कार्यवाही व्यवसाइयों के व्यापक हित में की गई है। व्यवसाइयों को जीएसटी के अंतर्गत प्रतिमाह रिटर्न प्रस्तुत करना होता है। इसके साथ ही उन्हें जीएसटी की वार्षिक विवरणी प्रस्तुत की जानी थी। इस प्रकार की परिस्थितियों से उन्हें कर निर्धारण कराने में असुविधा हो रही थी। कर-दाताओं एवं कर सलाहकारों द्वारा यह तथ्य राज्य शासन के ध्यान में लाया गया, जिस पर पूर्ण विचार करते हुए राज्य शासन द्वारा कर-दाताओं को उक्त अवधि के प्रकरणों के निराकरण के लिये अधिक समय मिल सके, इसके लिये वर्ष 2017-18 की प्रथम तिमाही के (जीएसटी लागू होने की पूर्व की अवधि) प्रकरणों के निराकरण के लिये समय-सीमा 29 फरवरी, 2020 से बढ़ाकर 30 जून, 2020 की जाकर व्यवसाय जगत को एक बड़ी राहत दी है। मध्यप्रदेश राज्य पूरे भारत देश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कर-दाताओं से माह जनवरी, 2020 का रिटर्न प्रस्तुत कराने में दूसरे स्थान पर रहा है। प्रदेश में जीएसटी के अंतर्गत 3 लाख 47 हजार पंजीयत करदाता मासिक चुकाने मासिक विवरणी प्रस्तुत करने के दायी हैं, इनमें से लगभग 3 लाख 6 हजार कर-दाताओं द्वारा मासिक विवरण-पत्र ळैज्त्.3ठ प्रस्तुत कर दिये गये हैं। इस प्रकार प्रदेश के लगभग 88 प्रतिशत कर-दाताओं द्वारा रिटर्न प्रस्तुत कर दिये गये हैं। अनेक राज्यों को पीछे छोड़ते हुए मध्यप्रदेश राज्य के कर-दाताओं और कर सलाहकारों द्वारा पूर्ण उत्साह से अधिक से अधिक विवरणी प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। यह निश्चित रूप से प्रदेश के कर-दाताओं के लिये अत्यंत गौरव का विषय है। विभागीय अधिकारियों द्वारा इस दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इस कार्य में सभी कर-दाताओं का, कर सलाहकारों का एवं चार्टर्ड एकाउंटेट्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
हस्तशिल्प मेले में बेहतरीन कवि सम्मेलन आयोजित
झाबुआ । हस्तषिल्प मेले में आयोजित स्थानीय कवियों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर सभी को आनन्दित कर दिया। आयोजन के प्रारंभ मे कवियों का स्वागत किया। जिसमें प्रमुख रूप से डाॅ. रामशंकर “चंचल”, डाॅ. वाहिद फराज, श्री विरेन्द्र मोदी, श्री निसार “रंभापुरी”, श्री गणेश उपाध्याय, श्री भेरूसिंह चैहान “तरंग”, श्री पी.डी. रायपुरिया इत्यादि उपस्थित थे। आयोजन में श्रीमति संगीता राठौर ने मां शारदा की स्तुति कर कवि सम्मेलन की शुरूआत की। जिले के सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री रामशंकर जी “चंचल” ने जब भी कोई भाषा बुलाए एक तुलसी भेज देना, तुम्हारी मुस्कान कविता का पाठ किया। श्री भेरूसिंह तरंग ने माछलिया घाट कविता से हास्य एवं सौन्दर्य का बोध कराया। श्री पी.डी. रायपुरिया वरिष्ठ कवि द्वारा मच्छर बैठा गाल पर प्रस्तुती देकर सभी को गुदगुदाया, प्रसिद्ध वीर रस के कवि श्री निसार रंभापुरी ने देश की शान है झाबुआ की बेहतरीन प्रस्तुति प्रस्तुत की। डाॅ. वाहिद शेख ने फूलों से भरी यहां अंगार की खुशबू, जमाने भर को भांती है यहां के प्यार की खुशबू से, सभी ने प्रशंसा की। श्री वीरेन्द्र मोदी ने “दर्द” ने भगोरिया पर्व पर जुडा संवाद के माध्यम से उत्कृष्ट शैली में प्रस्तुति देकर दाद बटोरी। कवियों के सूत्रधार के रूप में श्री गणेष उपाध्याय ने अपनी कविताओं के माध्यम से एवं गुदगुदान के साथ हास्य को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया। जिला पंचायत के स्टेनो श्री सुनील सक्सेना ने सुन्दर गाना भी प्रस्तुत किया। आयोजन में जिला पंचायत के अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा, महाप्रबंधक उद्योग श्री विरेन्द्र सिंह इस्कियां, नावार्ड के प्रतिनिधि जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास श्रीमति सुषमा भदोरिया, एनआरएलएम के जिला प्रबंधक श्री विशाल राय, सुश्री तृप्ति बैरागी, अन्नु भाबोर, श्री मुकेश जैन जिला पंचायत झाबुआ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकेन्द्रसिंह चैहान ने किया एवं आभार श्री विरेन्द्रसिंह इस्कियां ने माना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें