झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 मार्च 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 मार्च

बम ब्लास्ट के सभी आरोपी हुए बरी

jhabua news
थांदला। मेघनगर की केल कुआं खदान में हुए बम विस्फोट के मामले में न्यायालय द्वारा ऐतिहासिक फैसला देते हुए बम ब्लास्ट के सभी आरोपी गण को दोषमुक्त किया गया। सुश्री पूजा गोले न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी थांदला द्वारा दिए गए अपने ऐतिहासिक फैसले में मेघनगर के समीप स्थित केल कुआं खदान के अंदर वर्ष 2006 में खदान में से कच्चा माल निकालने के लिए नियंत्रित विस्फोट किए जाते थे उन विस्फोट के पूर्व ही माइनिंग में विस्फोट हो गया था जिसमें माइनिंग के कर्मचारी सहित कई लोगों को गंभीर चोटे आई थी जिसकी जांच पुलिस थाना मेघनगर एवं केंद्रीय माइनिंग कारपोरेशन के द्वारा की गई थी। मेघनगर पुलिस द्वारा माइनिंग के कर्मचारी राममणि शर्मा और मन खुशी और ठेकेदार के कर्मचारी अमिताभ और गुड्डू के विरुद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया था जहां पर लगभग 5 वर्ष के विचारण के पश्चात माननीय न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को दोषमुक्त पाया गया। आरोपी की ओर से प्रकरण की पैरवी दिनेश सक्सेना, वीरेंद्र बाबेल, प्रवीण तिवारी व धर्मेंद्र देवल के द्वारा की गई।

आचार्य श्रीउमेशमुनिजी ष्अणुष् जन्मदिन पर विशेष ....
साधना की निरन्तरता से गुरूदेव में थी स्थिरता - जिनेन्द्रमुनि
थांदला। संयम में दृढ़ता रखते हुए चंचल मन को स्थिर करने के लिए निरन्तर अप्रमत्त भावों के साथ साधना की निरंतरता से जीव समाधि को प्राप्त करता है। जिनशासन गौरव आत्मार्थी पंडित रत्न जैनाचार्य पूज्य श्रीउमेशमुनिजी म.सा. ष्अणुष् का 88वाँ जन्मदिन प्रसंग पर विशाल धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए बुद्धपुत्र प्रवर्तक देव पूज्य श्रीजिनेन्द्रमुनिजी म.सा. ने कहा कि आचार्य श्री का जीवन भी अप्रमत्त भावों के साथ निरन्तर साधना का रहा है। उनके लिये हर मौसम हर दिन एक समान थे वे कभी नही कहते आज दिन छोटा है या कम पड़ गया वे अपनी साधना को चित्त की एकाग्रता से साधते रहे। आगम की गाथा का विवेचन कर आपने कहा कि चंचल मन की स्थिरता लाने के लिये पुदगल विषय वस्तु पर एकाग्रमन सन्निवेश से चित्त का निरोध होता है। आचार्य श्री श्रुतभ्यास के द्वारा मन को स्थिर करते थे। उनके पास कोई भी आता वे उनसे धर्मचर्चा करते मांगलिक देते किंतु फिर भी उनकी लेखन क्रिया व उनकी चिंतनधारा का प्रवाह नही थमता था। उन्होंने एक बार पुनः बताया कि जिस प्रकार पत्थर को स्थिर करने के लिए उसे किसी स्थान पर टिकाना पड़ता है, पानी को पात्र से, अग्नि को हवा रहित स्थान से तो वायु को कठिनता से स्थिर किया जा सकता है उसी तरह चंचल मन को विशेष प्रयास व श्रुतभ्यास द्वारा एकाग्र किया जा सकता है। 

वैराग्य की कला नही सीखी तो सब व्यर्थ - सन्दीपमुनि
धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए मधुर व्याख्यानी पूज्य श्रीसन्दीपमुनिजी ने कहा कि तीव्र संवेग निर्वेग भावों से लिये हुए संयम में भी यदि  सम्यक आराधना न हो तो तीन प्रकार की स्थिति बनती है। पहली साधु लिए हुए संयम का वमन कर संसार में लौट जाता है, दूसरी साधु जीवन में दुखी बनता है व तीसरी साधु रहकर भी संसारी प्रपंच में पड़ जाता है। उन्होंने कहा संयम लिया व वैराग्य भाव नही आये तो भव भ्रमण चालू है। ज्ञान बहुत सीखा दुनिया की कला भी बहुत सीखी लेकिन वैराग्य की कला नही सिख  पाए तो सब व्यर्थ है। उन्होंने आचार्यश्री के जीवन के रहस्य बताते हुए कहा कि धैर्य को धारण करने से वे आत्मार्थी बने व नियमित माला, स्वाध्याय, ध्यान में प्रवत्त बन कर उन्होंने आत्मसाधना की। वर्तमान विसंगतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए पूज्य श्री ने कहा कि गुरुदेव ने कभी उनके साहित्य का प्रचार नही किया, ध्यान मांगलिक में कभी संख्या बढ़ाने या उसे प्रचारित करने का कार्य भी नही किया व किसी भी प्रकार के संसारी प्रपंच में भी नही पड़ते हुए कषाय विजयी बने।

सकल संघ ने गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की
गुरुदेव के 88 वें जन्मदिन पर धर्ममय वातावरण में विराजित महासती निखिलशिलाजी म.सा. ने जय - जय बोलो नानी रा लाल री स्तवन से गुरुदेव को याद किया। श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत ने कहा कि गुरुदेव के जीवन से प्रेरणा लेकर उनकी शिक्षा को धारण करने से उनकी कृपा स्वतः प्राप्त हो जाती है। उन्होंने सकल संघ की ओर से गुरुदेव को भावाजंलि देते हुए प्रवर्तक देव की महती कृपा व थांदला संघ को धर्म सन्देश देने के लिये 30 किमी का अतिरिक्त विहार परिषह सहन करने के लिये उनका उपकार माना। अणु बालिका मण्डल की खुशबू पालरेचा व अतिका शाहजी ने स्तवन प्रस्तुत किया। संचालन संघ सचिव प्रदीप गादिया ने किया। धर्म प्रभावना का लाभ घोड़ावत परिवार ने लिया

धर्म सन्देश के साथ प्रवर्तक देव का कल्याणपुरा कि ओर विहार
प्रवर्तक देव पूज्य श्रीजिनेन्द्रमुनिजी, पूज्य श्रीसन्दीपमुनिजी, पूज्य श्रीआदित्यमुनिजी ने सकल संघ को धर्म सन्देश देते हुए कहा कि मन की एकाग्रता लाने के लिये व संयम में स्थिरता लाने के लिये 12 भावना का चिंतन, बाहरी घटनाओं का वैराग्य भाव से चिंतन कर श्रुत की आराधना करते हुए सामयिक, प्रतिक्रमण थोकड़े व आगम का अभ्यास करें व उसे बढ़ाने का अभ्यास करें। उक्त प्रेरणा देते हुए प्रवर्तक देव आदि ठाणा - 3 का कल्याणपुरा कि ओर विहार हो गया जहाँ कल उनका मंगल प्रवेश होगा व आगामी 9 मार्च को पक्खी पर्व की आराधना व 12 मार्च को अनेक स्थानों के श्रीसंघ की मौजूदगी में आगामी वर्षावास 2020 की घोषणा की जाएगी।

’अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष’:  ’रोटरी क्लब अपना द्वारा.. ओ नारी चल दबंग हो जा थीम पर आयोजन’
’महिला सशक्तिकरण व हुनरमंद महिलाओं का रोटरी अलंकरण से होगा सम्मान’
मेघमगर । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को पूरे विश्व में मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से सेलिब्रेट किया जाता है। साथ ही इससे महिला सशक्तिकरण का संदेश भी पूरी दुनिया तक पहुंचाया जाता है।रोटरी क्लब अपना मेघनगर व महिला रोटेरियन द्वरा  8 मार्च महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य ऐसी साहसी महिला जिसने अपनी स्वयं की क्षमता से कुछ कर गुजरने की काबिलियत के साथ महिला सशक्तिकरण को बल दिया। दुनिया के इस संघर्ष रूपी मैदान में बिना झुके दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर निर्भीक होकर अटल । ऐसी वीरता पूर्वक अपने आप के जीवन में नए आयामो व हुनर के साथ जीने वाली महिलाओं का सम्मान रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा रोटरी अलंकरण देकर किया जाएगा। आयोजन रविवार दोपहर 12 बजे मेघनगर जीवन ज्योति रोड प्रगति संस्था में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विशेष अवसर पर आयोजित होगा। उक्त आयोजन में इंदौर सूरत झाबुआ सहित संभागीय स्तर के विशेष अतिथि महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में प्रेरणा रूपी उद्बोधन देंगे। रोटरी क्लब अपना के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री अध्यक्ष महेश प्रजापत एवं सचिव सुमित मुथा ने बताया कि महिलाओं के सम्मान में महिला रोटेरियन श्रीमती माया शर्मा श्रीमति आरती भानपुरिया एवं खुशी मुथा द्वारा महिलाओं को विशेष प्लेटफोर्म साथ उन्हें उत्साहवर्धन एवं जीवन की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए आगे लाने का एक प्रयास रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा किया जा रहा है। महिला रोटेरियन ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में गोल्ड मेडलिस्ट , राष्ट्रीयकृत अवार्ड व विशेष पुरस्कारों से सम्मानित महिलाएं उक्त आयोजन की अतिथि होंगी। अतिथियों द्वारा उक्त गरिमा में आयोजन में सैकड़ों महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर.. ओ नारी चल दबंग हो जा की थीम पर  गेट टू गेदर शानदार आयोजन होगा। आयोजन में महिलाओं का उत्साहवर्धन के लिए लक्की ड्रा ब्यूटी कॉन्टेस्ट सांस्कृतिक प्रतियोगिता अभिनव पहल के साथ हुनरमंद महिलाओं का सम्मान रोटरी अलंकरण के साथ किया जयेगा। महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विचार गोष्ठी भी की जाएगी। रोटरी क्लब अपना एवं महिला रोटेरियन द्वारा उक्त आयोजन में महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में आने का निवेदन कर कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही है।

बालाजी मोटर्स वीपीएल-2020 का आगामी 2 से 6 अप्रेल तक होगा शानदार आयोजन, कप्तानों ने ड्रा के माध्यम से अपनी-अपनी टीम के खिलाड़ियों का किया चयन, कुल 14 टीमे बनाई गई
वीपीएल का प्रथम पुरस्कार 31 हजार रू. एवं ट्राफी और द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रू. एवं ट्राफी 
jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा तृतीय बालाजी मोटर्स वीपीएल-2020 (स्वराज और मेसी ट्रेक्टर्स) का भव्य आयोजन आगामी 2 से 6 अपे्रेल तक शहर के उत्कृष्ट उमा विद्यालय मैदान पर किया जाएगा। जिसको लेकर व्यापारी संघ की द्वितीय आवष्यक बैठक स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से 14 कप्तानों ने अतिथियों द्वारा खोले गए ड्रा के माध्यम से अपनी-अपनी टीम के खिलाड़ियों का चयन किया। प्रत्येक टीम में कप्तान सहित 11 खिलाड़ी शामिल है। प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ राउंड में एक-एक खिलाड़ी एवं पांचवे राउंड में 6 खिलाड़ी चयनित किए गए। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालाजी मोटर्स वीपीएल-2020 के मुख्य संयोजक अषोक शर्मा उपस्थित थे। इसके अलावा अन्य अतिथियों में रोटरी मंडल 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष उमंग सक्सेना, खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सवेसिंह गामड़, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष पटेल एवं लोकेन्द्र बाबेल, पूर्व उपाध्यक्ष ओम सोनी, कोषाध्यक्ष मधुकर शाह, वीपीएल के एंपायर एवं प्रषिक्षक लालाभाई कप्तान, नरेष पुरोहित, कामेंटेटर मुकेष बैरागी उपस्थित थे। संचालन करते हुए व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने फेंचाईसी लेने वाले कप्तानों की जानकारी दी। जिसमें अजय पुरोहित, हनीफ लोधी, फारूखभाई पठान, आषीष कटलाना, रितेष कोठारी भल्ला, मयंक रूनवाल, वाहिद शेख, पवन सोनी, प्रभव वाखला, रत्नदीप जैन, जावेद पठान, अंकुष कांठी, हरिषभाई अग्रवाल एवं पराग रूनवाल है, जिनके द्वारा आज अतिथियांें द्वारा खोले जाने वाले ड्रा के माध्यम से अपनी-अपनी टीम के खिलाड़ियांे का चयन किया जाएगा। बाद यह प्रक्रिया आरंभ हुइ्र्र।

वीपीएल में 154 खिलाड़ी रहेंगे शामिल
अतिथियों द्वारा प्रथम चरण में 14 टीमों के कप्तानों के ड्रा डिब्बे में बंद चिटों के माध्यम से खोले गए। जिसके आधार पर कप्तानों ने संबंधित खिलाड़ी का नाम एवं क्रमांक बताकर उनका चयन किया एवं उसे अपने पाले में शामिल किया। इस प्रकार 4 राउंड में खोली गई चिटों के आधार पर कुल 56 खिलाड़ियों का चयन हुआ। शेष 98 खिलाड़ी, जिसमें कप्तान मिलाकर अंतिम पांचवे राउंड में 6 खिलाड़ी स्वयं कप्तान ने  ड्रा की चिटे खोलकर घोषणा की। बालाजी मोटर्स वीपीएल-2020 में कुल 154 खिलाड़ी क्रिकेट में अपना जौहर दिखाएंगे एवं अपना भाग्य आजमाएंगे। अपनी-अपनी टीम के कप्तान ही टीम के खिलाड़ियों की ड्रेस के कलर कोड और सिंबोल का चयन करेंगे। टीमों का चयन के बाद टीमों के कप्तान और खिलाड़ियों ने आपस में चर्चा एवं विचार-विर्मष कर खुषी जाहिर की।  

इन्होंने की आवष्यक सहयोग की घोषणा
वीपीएल-2020 में प्रथम पुरस्कार 31 हजार रू. सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ रोटरी क्लब आजाद की ओर से संजय कांठी एवं द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रू. विकास शाह की ओर से, इसके अलावा ट्राफियां रोटरी मंडल 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष उमंग सक्सेना की ओर से तथा अन्य पुरस्कारों के रूप में सभी को प्रतीक चिन्ह पशुपतिनाथ इंटरप्राईजेस की ओर से दर्षन शुक्ला द्वारा घोषणा की गई। इसके अलावा वीपीएल के मुख्य संयोजक अषोक शर्मा बालाजी मोटर्स, जल की व्यवस्था जय भंडारी, 100 टेनिस बाॅल और स्टम्प की व्यवस्था कोठारी कंस्ट्रक्षन की ओर से शुभम कोठारी ने करने की घोषणा की। मैदान की समस्त व्यवस्था वादिहभाई शेख देखेंगे।

इनका रहा सराहनीय सहयोग
इस अवसर पर कलेक्टोरेट स्पोर्टस झाबुआ (सीएसजे) की ओर से सवेसिंह गामड़ ने सकल व्यापारी संघ द्वारा संचालित गैल स्थित मुक्तिधाम में मुक्ति रथ के लिए 5100 रू. देने की घोषणा की। कार्यक्रम की व्यवस्था में विषेष सहयोग सकल व्यापारी संघ उपाध्यक्ष पंकज जैन मोगरा, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेष शाह, वरिष्ठ मनोज सोनी, मनोज कटकानी, राजनारायण गुप्ता, हार्दिक अरोड़ा, अक्षिश नीमा, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी आदि का रहा।  

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ के नीतिन सांकी, अब्बासभाई बोहरा, गोपाल सोनी, अतिषय देषलहरा,  रविराजसिंह राठौर, सुनिल चैहान, रामेष्वर सोनी, अजय पंवार, चेतन व्यास, योगेष सोनी, विनीत तिवारी आदि सहित सैकड़ों की संख्या में शहर के युवा व्यापारी (वीपीएल खिलाड़ी) उपस्थित थे। अंत में आभार व्यक्त करते हुए व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर द्वारा वीपीएल के नियमों और शर्तों की सभी को जानकारी दी गई।

रजक समाज ने मनाई संत गाड़गेजी की जयंती, नवनिर्मित प्रतिमा की शोभायात्रा निकालकर भंडारे का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। रजक समाज झाबुआ ने संत श्री गाड़गेजी जयंती मनाते हुए गाड़गेजी की नवनिर्मित प्रतिमा की शहर में भव्य शोभायात्रा निकालकर प्रतिमा की स्थापना की। बाद समाज की संभागीय अध्यक्ष श्रीमती चेतना चैहान ने समाज की कार्यकारिणी का पूर्व में गठन अनुसार सभी को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। संत गाड़गेजी की जयंती को रजक समाज ने बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया। समाज के सभी लोगों के सहयोग से निर्मित संत गाड़गे की पीतल की 43 किलो 500 ग्राम की प्रतिमा बनाकर प्रतिमा की पूजन एवं अभिषेक श्रीमती चेतना चैहान ने किया। बाद सभी ने आरती कर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रतिमा के सम्मुख अपने शीष नवाएं। पश्चात बैंड-बाजों पर धार्मिक गीतों के साथ शहर के मुख्य बाजारों से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं ने शामिल होकर नृत्य भी किया। विषेष रथ पर संत गाड़गेजी की प्रतिमा विराजमान की गई। करीब ढ़ाई घंटे तक शोभायात्रा द्वारा शहर भ्रमण करने के पश्चात् अंत में सभी के लिए भंडारा (प्रसादी) का आयोजन रखा गया, जो करीब ढाई घंटे तक चला।

अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार कांउसिल द्वारा भगोरिया हाट में ग्रामीण महिलाओं को किया जाएगा जागरूक, पेंपलेट्स का होगा वितरण

jhabua news
झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार कांउसिल की जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक 6 मार्च, शुक्रवार शाम संस्था के कार्यालय पर आयोजित हुई। अध्यक्षता काउंसिल के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रामप्रसाद वर्मा एवं जिलाध्यक्ष अरूण डामोर ने की। इस अवसर पर सर्व सम्मति से तय किया गया कि 8 मार्च को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल द्वारा शहर में लगने वाले भगोरिया हाट में ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल द्वारा भगोरिया हाट में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, चूंकि इस वर्ष 8 मार्च को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस एवं झाबुआ का भगोरिया हाट एक साथ आने से इस दिन दोपहर 2 बजे से काउंसिल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य संस्था के जिला चिकित्सालय मार्ग स्थित कार्यालय पर एकत्रित होकर यहां टेंट लगाकर ग्रामीण महिलाएं, जो अषिक्षित होने के साथ जागरूकता का अभाव रहता है, उन्हें चेतन्य समाहित एवं सामाजिक प्रषिक्षण संस्था की अध्यक्ष मंजु वर्मा द्वारा उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक कर इस दौरान सभी को पेंपलेट्स एवं अन्य जागरूकता संबंधी सामग्रीयों का भी वितरण किया जाएगा।

बाल विवाह एवं दहेज कुप्रथा रोकने के लिए भी प्रयास
काउंसिल के जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि हाट में आने वाले ग्रामीणजनों को अपने घर, परिवार, समाज एवं गांव में बाल विवाह ना करने एव ना होने देने के अतिरिक्त दहेज कुप्रथा पर भी रोक लगाने के लिए उनकी सहभागिता पर उन्हें जानकारी दी जाएगी। बाल विवाह और दहेज कुप्रथा आदिवासी बाहुल इस जिले के लिए अभिषाप के समान है और इसे मिटाने के लिए सामूहिक प्रयास पर जोर दिया जाएगा।

यह रहे उपस्थित
यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर आई.एच.आर.सी. के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कमता मेड़ा, जिला कोषाध्यक्ष रवि बारिया, जिला सह-सचिव उमेष गुर्जर, जिला कार्यकारिणी सदस्यों में ओमप्रकाष मेड़ा, रोहित वर्मा, अयूब अली सैयद, कामिल मंसूरी, चेतन्य सामाहित एवं सामाजिक विकास प्रषिक्षण संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मंजु वर्मा आदि उपस्थित थी। अंत में आभार जिलाध्यक्ष अरूण डामोर ने माना।

रोटरी गर्वनर गजेन्द्र नारंग एवं फस्र्ट लेडी सार्थिका नारंग 8 मार्च को झाबुआ की अधिकारिक यात्रा पर, भगोरिया हाट का लेंगे आनंद

jhabua news
झाबुआ। रोटरी मंडल 3040 के गर्वनर (मंडलाध्यक्ष) गजेन्द्र नारंग एवं उनकी धर्मपत्नि फस्र्ट लेडी श्रीमती सार्थिका नारंग 8 मार्च, रविवार को झाबुआ की अधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। जानकारी देते हुए रोटरी मंडल 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष उमंग सक्सेना एवं रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष हिमांषु त्रिवेदी ने बताया कि नारंग दंपति का दोपहर 12 बजे इंदौर-अहमदाबाद रोड़ अनास नदी के पास टूरिज्म मोटल पर आगमन होगा। यहां वे भोजन करने के पश्चात् वरिष्ठ रोटेरियनस एवं रोटरी क्लब ‘मेन’ के पदाधिकारी-सदस्यों के साथ भगोरिया हाट का आंनद लेने के लिए हाट स्थल (मेला स्थल) पर पहुचंेगे। दोपहर 3 बजे झाबुआ से प्रस्थान करेंगे। रोटरी क्लब अध्यक्ष हिमांषु त्रिवेदी एवं सचिव मनोज अरोरा ने क्लब के सभी पदाधिकारी-सदस्यों से टूरिज्म मोटल पर उनका स्वागत करने एवं उनके साथ भगोरिया हाट का आनंद लेने हेतु पधारने की अपील की है।

गणगौर पर्व धूमधाम से मनाने हेतु सकल हिन्दू समाज की महिलाओं की हुई बैठक, 19 से     27 मार्च तक मनाया जाएगा गणगौर उत्सव

jhabua news
झाबुआ। शहर में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणगौर उत्सव सकल हिन्दू समाज की महिलाओं द्वारा मिलकर धूमधाम से एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाए जाने हेतु सकल हिन्दू समाज की 30 से अधिक महिलाओं की बैठक स्थानीय पैलेस गार्डन पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता गणगौर उत्सव समिति के वरिष्ठ संरक्षक नानालाल कोठारी ने की। वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नीरजसिंह राठौर भी विषेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर महिलाओं ने सर्व सम्मति से विचार-विमर्ष कर निर्णय लिया कि इस वर्ष गणगौर उत्सव का आयोजन आगामी 19 से 27 मार्च तक किया जाएगा। 9 दिवसीय महोत्सव के दौरान कई सामाजिक, धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसमें सकल हिन्दू समाज की महिलाओं की बढ़-चढ़कर सहभागिता रहेगी। सभी आयोजन पैलेस गार्डन पर होंगे। अंतिम दिन शहर में विषाल शोभायात्रा निकालकर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा। कार्यक्रम संयोजक नीरजसिंह राठौर ने बताया कि गणगौर महोत्सव को भव्य रूप प्रदान करने के लिए आगामी 13 मार्च को सकल हिन्दू समाज की वृहद बैठक दोपहर 1 बजे से पैलेस गार्डन पर आयोजित होगी। 

इन समाजों की महिलाओं की रही सहभागिता
यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। कार्यक्रम में सोनी समाज, अरोड़ा समाज, ब्राम्हण समाज, माहेष्वरी समाज, राजपूत समाज, अभा क्षत्रिय महासभा महिला इकाई, भावसार समाज, जैन समाज, पाटीदार समाज, सेन समाज, गवली समाज, नीमा समाज, रजक समाज, राठौड़ (तेली) समाज आदि समाजो की करीब 30 से अधिक महिलाओं की सहभागिता रहीं।

अभा ब्राम्हण महिला महासभा ने मनाया फाग उत्सव, एक-दूसरे को सूखे रंग लगाकर पुष्पों से खेली होली 
भजनों पर जमकर किया नृत्य, कोरोना वायरस से सावधानी के लिए किया जागरूक
jhabua news
झाबुआ। अखिल भारतीय ब्राम्हण महिला महासभा ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर के काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन जगदीष मंदिर पर फाग उत्सव मनाया। जिसके अंतर्गत समाज की महिलाओं ने भजन-किर्तन करते हुए उन पर जमकर नृत्य किया। एक-दूसरे को सूख लगाकर पुष्पों से वर्षा की। देष सहित विदेषों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से सावधानी रखने हेतु एक-दूसरे को जागरूक भी किया। आयोजन अभा ब्राम्हण महासभा (महिला इकाई) की जिलाध्यक्ष श्रीमती सुषमा दुबे एवं तहसील अध्यक्ष रेखा अष्विन शर्मा की आतिथ्य में हुआ। जिसमें समाज की वरिष्ठ श्रीमती सुषीला भट्ट, मंजुला देराश्री, माया पंडा, रेखा शर्मा, मोना स्मृति भट्ट, लता पांडे, रीना शर्मा, बरखा भट्ट, निम्मी शर्मा, किर्ती देवल, दीपाली पंडा, श्रीमती त्रिवेदी, श्रीमती उपाध्याय आदि ने शामिल होकर शाम 6 से 7.30 बजे फाग उत्सव के उपलक्ष में फाग एवं श्री कृष्ण-राधाजी के भजन गाकर समां बंाधा। वाद्य यंत्रों पर भजन गाकर महिलाओं ने उस पर झूमते हुए धुलेंडी पर्व की खुषियां मनाई।  

जल बचाने का दिया संदेष
बाद सभी ने जल बचाने के संदेष देते हुए रंग-बिरंगे गुलाल एक-दूसरे को लगाया। पुष्पों से वर्षा कर जीत का सिंबोल दिखाकर फाग उत्सव में उल्लास बिखेरा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुषमा दुबे एवं तहसील अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा ने कोरोसा वायरस के बारे में सभी महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि यह वायरल चीन, नेपाल के साथ भारत देष में भी तेजी से फैल रहा है। भारत के कई राज्यों में इस वायरस के लोग षिकार होने से उनकी असामायिक मृत्यु हो रहीं है। हम सभी को अपने घर-परिवार, समाज एवं शहर के सभी लोगों को इसके लक्षण और बचाव की जानकारी देते हुए जागरूक करना है।

कोई टिप्पणी नहीं: