झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 मार्च 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मार्च

लाखों रुपए की शराब भरकर ले जा रही डस्टर कार को पुलिस ने पकड़ा,  ड्राइवर से पिस्टल की बरामद, छानबीन जारी

jhabua news
झाबुआ । कालीदेवी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली के रिनॉल्ट डस्टर कार में अवैध रूप से बियर की पेटी भरी हुई है जो कि धार से आ रही है । कालीदेवी पुलिस ने घेरा बंदी कर उक्त कार को थाने के सामने रुकवाया चेक करने पर कार में बियर की पेटी भरी हुई पाई गई । पुलिस ने कार को जब्त कर थाने पर लाए ओर चालक से पूछताछ करने पर कार चालक ने जुर्म कबूल किया । पुलिस ने चालक महेंद्र पिता मोहनलाल पाटीदार उम्र 30 वर्ष निवासी धार एवं सुनील पिता गुलाबसिंह लोधा उम्र 28 वर्ष निवासी धार को पकड़ा । आरोपी महेंद्र ने बताया कि वह ये माल झाबुआ के किसी राजा उर्फ विजय राजा पवार को देने के लिए ले जा रहा था एवं महेंद्र के पास से पुलिस को एक अवैध पिस्तौल भी बरामद हुई । कार में 59 पेटी ओर 16 टीन माउंट बियर के मील जिसका बाजार मूल्य 1,43,200 रुपये बताया जा रहा है एवं एक पिस्तौल जिसकी कीमत 5000 रुपये ओर एक कार उच09बच2380 जब्त कर पांच आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) , 36 एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया । 2 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए तथा शेष 3 आरोपी की तलाश जारी है ।
               
आंगनवाडी मे मनाया पोषण पखवाड़ा 

jhabua news
पारा । ग्राम पंचायत पारा के सभाकक्ष में महिला बाल विकास विभाग द्वारा सेक्टर पारा फर्स्ट कि समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं की उपस्थिति में पर्यवेक्षक श्रीमती कमला पवार के मार्गदर्शन में एवं भावना मैडम की उपस्थिति में पोषण पखवाड़ा मनाया गया। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण आहार के विभिन्न व्यंजन बनाकर प्रदर्शनी के रूप में विस्तार से बताया गया। विभिन्न व्यंजन के रूप में बच्चों को पोषण आहार के माध्यम से कुपोषण दूर करने हेतु बच्चों के माता-पिता को समझाइश दी जावेगी। कुपोषण पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं सहायिकाओं कुपोषण पर नियंत्रण पाने के लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं को और अधिक प्रयास करने हेतु समझाइश दी गई । अपने अपने क्षेत्र के अति कम वजन वाले बच्चों को पोषण आहार के माध्यम से कुपोषण दूर करने हेतु प्रोत्साहित कर विस्तार से समझाया गया। इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गंगा गोयल, श्रीमती लीला चेतन, अफसाना बी, कविता और अश्विनी के साथ अनेक कार्यकर्ता हैं साहित्य उपस्थित थे ।
              
कुए मे पानी पिने गए बच्चे कि डुबने से मोत

jhabua news
पारा । समिपस्थ ग्राम पंचायत खरडुबडी के लिमखोदरा गांव मे कुए पानी पिने गए बच्चे के पेर फिसल ने पर डुब जाने से मोत हो गई।  प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश पिता देवला बामणिया 6 वर्ष निवासी लिमखोदरा जो गुरुवार को पशु चराने खेत में गया था। शांम  को पानी पीने बिना मुडरे वाले कुआं पर गया था कि अचानक पेर फिसल ने से कुआं मैं गिर गया जिससे उसकी मोत हो गई। जगदीश के पिता देवला बामणिया ने बताया कि लड़के को तेरना नहीं आता था।  उन्होंने बताया कि शाम को जब जगदिश घर नही पहुचा तो हमने जगदीश को ढुंढने निकले तो कुआं के पास पशु  चराने की लकड़ी मिली जिससे पता चला कि वह इस कुआं मैं गिर गया हे। कुआं पंचीस फिट  गहरा था जिसमें पानी भी करीब बीस फिटभरा हुआ था। कुआं मुनसीग सिंगार का खेत  में था जो कि बिना मुडरे का था। जिसके कारण लड़का जगदीश पानी पीने कुआं पर पहुंचा और पेर फिसल जाने से कुआं मैं गिर गया जिससे मृत्यु हो गई। सुबह में ग्रामीण ने मिलकर  पानी निकाल ने के लिए मोटर कुआं पर लगाई  पानी बीस  फीट बहार खेत में निकाल दिया गया जब जगदीश का शव दिखा । ग्राम पंचायत खरडुबडी के संरपच  सदस्य प्रेमसिंह डामोर ने पारा चैकी पर खबर दी गई। जहां से पारा चैकी प्रभारी रमेश कोली , एएसआई रमेश गेहलोत, भेरूसिंह भूरिया और एफ एस एल  अधिकारी डाॅ,हरिश मुजाल्दा मोखे पर पहुंच कर  पंचनामा कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पारा पहुंचाया गया। जहा जगदिश का पीएम कर शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया।

पत्रकार अनिल मुथा रेल उपभोगता सलाहकार समिति का करेंगे प्रतिनिधित्व सांसद जीएस डामोर ने किया नामांकित

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता, एवं पत्रकार जगत के लोकप्रिय व्यक्तित्व अनील मुथा को रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर  सांसद गुमानसिंह डामोर की अनंुसंशा पर केन्द्रीय रेलमंत्री  पियूष गोयल द्वारा  पश्चिम रेल मंडल की सलाहकार समिति  का सदस्य नामांकित किया है । रेलमंडल रतलाम के द्वारा  सांसद गुमानसिंह डामोर की अनुसंशानुसार रेलवे सलाहकार समिति  में इन्हे तत्काल प्रभाव से  सदस्य मनोनित करने से पूरे लोकसभा क्षेत्र में हर्ष का वातावरण दिखाई दे रहा है । श्री मुथा द्वारा अंचल की रेल से संबंधित समस्याओं के साथ ही समय समय पर रेल विभाग को अपने सुझावों के माध्यम से अवगत कराने  मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जावेगी । पूरे संसदीय क्षेत्र से श्री मुथा को बधाइ्रया दी जारही है तथा सांसद गुमानसिंह डामोर को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है ।

पिछले 2 वर्षों से सकल व्यापारी साख संस्था का हो रहा सफल संचालन -ः अध्यक्ष राजेन्द्र यादव
 6 व्यापारियों का किया गया अभिनंदन, चेक भी वितरण किए
jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ द्वारा साख संस्था का पिछले 2 वर्षों से सफल संचालन किया जा रहा है।  जिसका दूसरे वर्ष का व्यापारियों (सदस्यों) को चेक वितरण समारोह का आयोजन शहर के राजवाड़ा स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर पर रखा गया। जिसमें संस्था में सबसे अधिक राषि जमा करने वाले शहर के 6 व्यापारियो का सम्मान अतिथियांे द्वारा किया गया। आयोजित समारोह में अतिथि के रूप में सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ संरक्षक एवं संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, व्यापारी संघ के वरिष्ठ परामर्षदाता प्रवीण रूनवाल, हरिष शाह, ओमप्रकाष सोनी आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत सकल व्यापारी संघ के सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, अमित जैन, मनोज कटकानी, अक्षिष नीमा आदि ने किया। स्वागत उद्बोधन संस्था प्रबंधक मनीष रावत ने दिया।

2 वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने बताया कि वर्तमान में बेैंक से जुड़े सदस्यों की कुल संख्या 385 होकर गत वर्ष में 1 करोड़ 29 लाख रू. एवं चालू वर्ष में 1 करोड 8 लाख 60 हजार रू. ऋण वितरण किया जा चुका है। जिसमें से 1 करोड़ 24 लाख रू. डिपाॅजिट वापसी किया जा चुका है। संस्था का शुद्ध लाभ गत वर्ष का 5 लाख 35 हजार रू. एवं वित्तीय (चालू) वर्ष में 5 लाख 60 हजार रू. गणना किया गया है। इस हेतु समारोह के दौरान संस्था के संचालक मंडल द्वारा संस्था से जुड़े समस्त व्यापारियों को समय पर राषि जमा करने एवं ऋण प्राप्त करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतिदिन व्यापारियों के यहां पहुंचकर राषि संग्रहण का कार्य अंकुष कांठी एवं राहुल जैन द्वारा किया जाता है।

इनका किया गया सम्मान
इस दौरान सम्मान के क्रम में संस्था में सबसे अधिक राषि राषि जमा करने वाले भरत पंचाल, पंकज टेलर, मुकेष सोनी, मो. फिरोज खान, गोपाल सोनी एवं शषिकांत खत्री का सम्मान अतिथियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटकर किया गया। समारोह रात 8 से 9 बजे तक चला। इस अवसर पर शहर के व्यापारियों श्री शाह, पं. द्विजेन्द्र व्यास, बंटी सिंगार, डाॅ. सोमिल जैन आदि सहित संस्था से जुड़े अनेक सदस्य (व्यापारी) उपस्थित थे। समारोह का सफल संचालन सकल व्यापारी संघ के सचिव पंकज जैन मोगरा ने किया एवं आभार प्रबंधक मनीष रावत ने माना।

पुलिस की चालानी कार्रवाई, 5 हजार जुर्माना वसुला....

jhabua news
पेटलावद। नगर के बामनिया मार्ग पर पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। एसओं कोमलसिंह ने अपने दल बल के साथ दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर बिना कागज, लायसेंस वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई गई। कई वाहन चालक चालानी कार्रवाई के डर से अपने वाहनों को लेते हुए भागते नजर आयें। पुलिस द्वारा बताया गया कि चालानी कार्रवाई 13 चालान काटे गयें जिनसे 5 हजार रूपयें जुर्माना वसुला गया। साथ हीं हमारें द्वारा लगातार चालानी कार्रवाई की जा रहीं है।

दादा गुरूदेव राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की अष्ट प्रकारी पूजन का हुआ आयोजन, गुरूदेव की प्रतिमा स्थापना का 43वां प्रतिष्ठा दिवस मनाया गया

jhabua news
झाबुआ। प्राचीन जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के गुरूहाॅल में विराजमान विष्व पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की प्रतिमा का 43वां प्रतिष्ठा दिवस श्वेतांबर जैन श्री संघ द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। जिसमें प्रातः दादा गुरूदेव की अष्टप्रकारी पूजन का आयोजन हुआ। दोपहर में सामूहिक आयमिल, सामायिक एवं गुरूदेवजी के जाप किए गए। सभी आयोजन साध्वी पपू श्री सुरक्षा श्रीजी मसा, पपू श्री तत्वरक्षा श्रीजी मसा एवं पपू श्री मुक्तिरक्षा श्रीजी मसा आदि ठाणा-3 की पावनतम निश्रा में हुए। जानकारी देते हुए श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता ने बताया कि आज से 43 वर्ष पूर्व चेत्र वदी पंचमी विक्रम संवत-2034 (रंग पंचमी) को पुण्य सम्राट गच्छाधिपति आचार्य जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा की पावनतम निश्रा में बावन जिनालय के गुरू हाॅल में दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा श्रेष्ठीवर्य चुन्नीलाल रतनलाल मेहता द्वारा विधि-विधान से की गई थी। जिसका प्रतिष्ठा दिवस प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। 13 मार्च शुक्रवार को सुबह 630 बजे प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक पश्चात् 7 बजे केसर पूजन बाद 8 बजे से अष्टप्रकारी पूजन आरंभ हुई। पूजन श्री आदिनाथ राजेन्द्र जयंत जैन संगीत मंडल द्वारा पढ़ाई गई। विधि विधिकारक ओएल जैन ने संपन्न करवाई। पूजन में दादा गुरूदेवजी के सम्मुख अष्टद्रव्यों में जल, चंदन, पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, नैवेद्य एवं फल अर्पण किए गए। पूजन का लाभ श्वेतांबर श्री जैन संघ द्वारा लिया गया। इस अवसर पर श्री संघ के श्रावक-श्राविकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस दौरान समुधर स्तवनों की प्रस्तुति निखिल भंडारी, दीपक मुथा एवं विजय कटारिया ने दी। काव्य एवं मंत्रोच्चार श्रावक रत्न धर्मचन्द मेहता ने किया। पूजन बाद गुरूदेवजी की आरती का लाभ श्रीमती लीलाबेन शांतिलाल भंडारी परिवार ने लिया। प्रभावना यषवंत, निखिल, शार्दुल भंडारी की ओर से वितरित की गई।

सामूहिक सामायिक एवं गुरूदेव के जाप हुए
दोपहर 11.30 बजे सामूहिक आयमिल करवाए गए। दोपहर 2 से 3 बजे तक सामूहिकं सामायिक एवं गुरूदेवजी के जाप हुए। शाम को पुनः गुरूदेवजी की आरती एवं जाप का आयोजन हुआ। इसके साथ ही प्रतिष्ठा दिवस होने से दिनभर समाजजनों की दादा गुरूदेवजी के दर्षन-पूजन के लिए भी भीड लगी रहीं एवं श्रावक-श्राविकाओं का आना-जाना लगा रहा।

श्री ऋषभदेव भगवान का जन्म एवं दीक्षा कल्याण महोत्सव 16 मार्च को, प्रभु की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी

झाबुआ। प्रथम तीर्थंकर झाबुआ मंडन प्रभु श्री ऋषभदेव भगवान का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव आगामी 16 मार्च को स्थानीय जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पर परम् पूज्य आचार्य देवेष श्री आनंद सागर सूरीष्वरजी मसा की समुदायवर्तिनी परम् विदुषी साध्वी रत्ना पपू श्री बाल संयमी सुलसा श्रीजी मसा की सुषिष्या वर्धमान तपोनिधि तपस्वी साध्वी पपू श्री सुरक्षा श्रीजी मसा, पपू श्री तत्वरक्षा श्रीजी मसा एवं पपू श्री मुक्तिरक्षा श्रीजी मसा आदि ठाणा-3 की पावनतम निश्रा में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी आयोजन जैन श्वेंताबर श्री संघ एवं श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेतांबर पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा किए जाएंगे। जानकारी देते हुए श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता ने बताया कि बावन जिनालय में प्रातः  6.30 बजे श्री भक्तामर स्त्रोत पाठ एवं गुरू गुण इक्कीसा का पाठ होगा। 7 बजे श्री ऋषभदेव एवं केषरियानाथजी का अभिषेक एवं चंदन, केसर पूजन, 7.30 बजे श्री आदिनाथ पंच कल्याणक पूजन होगी। जिसका लाभ श्वेतांबर जैन श्री संघ द्वारा लिया जाएगा। वहीं पूजन श्री आदिनाथ राजेन्द्र जयंत संगीत मंडल द्वारा पढ़ाई जाएगी। विधि विधिकाकर ओएल जैन द्वारा संपन्न करवाई जाएगी। सवां 9 बजे प्रभुजी की भव्य रथ यात्रा मंदिर से निकाली जाएगी। 10.30 बजे चैत्यवंदन एवं आरती का आयोजन होगा। 10.45 बजे से साध्वी श्रीजी द्वारा प्रवचन पश्चात् साधर्मी वात्सल्य का आयोजन रखा गया है। शाम 6.30 बजे आदिनाथ भगवान की महाआरती एवं दीप सज्जा की जाएगीं।  

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक 17 मार्च को होगी

झाबुआ। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक 17 मार्च को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में रखी है। इस बैठक में समस्त विभागो के जिला अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी भी आवष्यक रूप से भाग लेगे। कलेक्टर श्री सिपाहा ने अवगत कराया कि इस बैठक मंें लम्बित विधानसभा प्रष्नो की समीक्षा की जावेगी और गत समयावधि पत्रो की बैठक में दिये गये निर्देषो के पालन प्रतिवेदन की भी समीक्षा की जावेगी। इस बैठक में विभिन्न विभागो की योजनाओं की प्रगति तथा लम्बित पत्रो एवं मुख्यमंत्री हेल्प लाईन की षिकायतो के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की जावेगी।

कोरोना वायरस से बचाव के लिये आवष्यक सावधानियां बरतने की सलाह

झाबुआ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के नागरिको को सलाह दी है कि वे कोरोना वायरस से बचने के लिये खांसते व छींकते समय रूमाल या कोई कपडा मुॅह पर रखे यदि रूमाल तथा कपडा न हो तो हाथ कोहनी की तरफ कर छींके ताकि खांसी छींक के माध्यम से वायरस वातावरण में न फैले। वार्तालाप करते समय उचित दूरी अर्थात एक हाथ या उससे अधिक दूरी बनाये रखे ताकि थूक, आदि के संक्रमिक कण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में न पहुंचे। कम से कम लोगो से हाथ मिलाये। हाथ मिलाने के बाद तथा किसी सक्रमिक वस्तु को छूने आदि के बाद हाथ अवष्य धोये। भोजन करने से पहले हाथो को यथासंभव साबुन या विसंक्रामक  घोल से धोये। भीड -भाड वाले स्थानो से परहेज करे। इन लक्षणांे के प्रकट होने की स्थिति में भीड.-भाड. वाले स्थान पर जैसे माल या बाजार, मेला आदि स्थानो पर जाने से परहेज करे। कोरोना वायरस से बचने के लिये इन बातो का आवष्यक रूप से ध्यान रखे।

पंचायत संचिव श्री गुर्जर को तत्काल प्रभाव सेेेेेेे निलंबित

झाबुआ, । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा ने पेटलावद जनपद पंचायत क्षैत्र की हनुमत्या ग्राम 
पंचायत के सचिव श्री ईष्वर गुर्जर को मुख्यमंत्री मदद योजना के अन्तर्गत ग्राम देवगढ के श्री दषरथ पिता वरसिंग वसुनिया को नियम विरूद्ध तीसरे बच्चे पर खादय पर्ची जारी किये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्री गुर्जर का मुख्यालय जनपद पंचायत पेटलावद नियत किया गया है। उनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

मुख्यमंत्री मदद योजना से आदिवासी परिवारों को मिलेगी मदद

झाबुआ ।  आदिवासी परिवार में खुशियों और दुरूख के क्षणों में मुख्यमंत्री मदद योजना उपयोगी रही है। किसी भी आदिवासी परिवार में संतान का जन्म होने पर उस परिवार को 50 किलो अनाज गेहूं, चावल उचित मूल्य की दुकान से मुफ्त मिलता है।  इसके लिये जन्म का पंजीयन कराने पर पंचायत सचिव से जो मदद रसीद मिलती है उसे राशन दुकान में दिखाना होता है। यह सुविधा प्रत्येक परिवार को केवल दो बच्चों के जन्म तक ही मिल सकती है। किसी आदिवासी परिवार में मृत्यु होने पर सामूहिक भोज के लिये 100 किलो अनाज गेहूं, चावल मृत्यु का पंजीयन कराने पर पंचायत सचिव से मिली मदद रसीद, राशन दुकान पर दिखाने पर वहां से निःशुल्क मिलता है। आदिवासी समुदायों द्वारा आयोजित किये जाने वाले सामाजिक कार्यक्रमों में उपयोग के लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से 25 हजार रूपये के बर्तन खरीदकर गाँव के मुखिया को सौंपे जा रहे हैं।

ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने पर प्रशासकीय समितियों का होगा गठन

झाबुआ, । अवर सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के दिनांक से मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 87 (3) (ख) के ग्राम पंचायतों के कार्यकलापों के सुचारू संचालन की दृष्टि से वैकल्पिक व्यवस्था स्वरूप ग्राम पंचायतों का पुनगर्ठन होने तक प्रशासकीय समितियों का गठन किया जाएगा। ग्राम पंचायतों की प्रशासकीय समिति के गठन हेतु जिले के कलेक्टर विहित प्राधिकारी होगें। जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु एक प्रशासकीय समिति का गठन किया जाए, प्रशासकीय समिति मे वे सब पदाधिकारी जो कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व ग्राम पंचायत के सदस्य रहे है, सदस्य बनाये जाएं।  ग्राम पंचायत का कार्यकाल (2015-20) समाप्त होने के पूर्व सरपंच रहे व्यक्ति को इस प्रशासकीय समिति का प्रधान बनाया जाए। इस समिति में ऐसे 02 व्यक्ति मनोनीत किये जाएं जिनका नाम संबंधित ग्राम पंचायत की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हों। यह प्रशासकीय समिति मनोनीत सदस्य न होने अथवा मनोनयन के अभाव में भी कार्य करती रहेगी।

सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, नौकरी के साथ प्रोत्साहन राशि

झाबुआ,। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग और संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के विभिन्न चरणों में सफल अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। संघ लोक सेवा आयोग की अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में अभ्यर्थी को प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 40 हजार रूपये, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 60 हजार रूपये एवं साक्षात्कार के बाद सफल होने पर 50 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है। आय सीमा का किसी भी तरह का बंधन नहीं है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में विभिन्न स्तरों पर सफल जनजातीय अभ्यर्थियों को भी प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जा रही है। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 20 हजार रूपये, मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 30 हजार रूपये और साक्षात्कार के बाद सफल होने पर 25 हजार रूपये की राशि दी जा रही है।  

महिला षक्ति केन्द्र योजना के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

झाबुआ,। महिला षक्ति केन्द्र योजना भारत सरकार ने महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सषक्तिकरण को दु्रत गति देने के उद्देष्य से राष्ट्रीय महिला षक्तिकरण मिषन के अंतर्गत महिलाओं के संर्पूण विकास को बढावा देने वाली सभी प्रक्रियाओं को मजबुत बनाने के लक्ष्य से ‘‘महिला षक्ति केन्द्र‘‘ योजना प्रारंभ की गई है। योजना अन्तर्गत विकास खण्डस्तर पर ग्रामीण महिलाओं को सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से प्रषिक्षण और क्षमता का निर्माण के द्वारा उन्हें सषक्त बनाया जायेगा, ताकि वे अपनी पूरी क्षमता का अनुभव एवं उपयोग कर सके, जिसमें कौषल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए अवसर तथा सुविधा उपलब्घ करवाना सम्मिलित है। ‘‘महिला षक्ति केन्द्र‘‘ योजना का भारत सरकार के यथा निर्धारित मापदण्ड तथा 20 दिसम्बर 2018 के परिषिष्ट अनुसार क्रियान्वयन व संचालन करने के इच्छुक अषासकीय संस्थाओं का प्रस्ताव अन्तिम तिथि 20 मार्च 2020 तक आमंत्रित किए गए है। इसके पष्चात आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएगे। अधिक जानकारी के लिये वेबसाईट www.mpwcd.gov.in  व जिला महिला एवं बाल विकास कलेक्टर कार्यालय जिला झाबुआ में संपर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: