झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 मार्च 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मार्च

ग्राम झुमका भागवत कथा मे धुमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
अपने घरो मे नेताओ के नही पुरखो व भगवान के चित्र लगाए - पण्डित कमलकिशोर नागरजी 
jhabua news
पारा । समिपस्थ ग्राम झुमका मे चल रही सात दिवसीय पण्डित कमलकिशोर जी नागर कि श्रीमद भागवत कथा मे आज चैथे दिन श्रीकृष्ण जन्म उत्सव हजारो कि तादाद मे उपस्थित धर्म प्रेमी श्रद्धालुओ ने बडी धुमघाम से मनया गया। भागवत कथा के चैथे दिन श्री नागर जी महाराज न कहा कि हमे अपने धर्म को बचाने कि आज जरुरत हे। हमारे हिन्दु धर्म के लोगो को आज कल दुसरे धर्म के लोग प्रलोभन देकर लगातार धर्म परिर्वन करवा रहे हे जो कि गलत हे। श्री नागर जी उपस्थित श्रद्धालुओ को अपना बचाने व अपने सभी सगे संबधियो मिलने वालो को धर्म परिर्वत नही करने का आहवान करते हुए सपथ भी दिलाई। साथ ही श्री नागर जी ने उपस्थित आदिवासी बंधुओ से कहा किवे अपने अपने घरो मे किसी नेता या अभिनेता कि फोटो तस्वीर न लगा कर भगवान व अपने पुरखो कि तस्वीर लगाए ताकी आने वाली पिढी जान सके कि उनके पुरखे कोन हे। हर घर मे भगवान राम के साथ शबरी माता कि फोटो अवश्य होना चाहिए। उपस्थित सभी जनो को आहवान करते हुए कहा कि अपने सभी खर्चो मे से धर्म के नाम पर एक अंश अवश्य निकाले व घर घर तक धर्म को पहुचाए। अपने घरो मे क्षेत्र मे लगातार घार्मिक कार्यक्रम चलते रहना चाहिए । हम सभी का आपस मे ऐसा रिश्ता होना चाहिए जेसे शबरी का राम के साथ हे।  ईश्वर ने आपको आदमी बनाया हे। इसके बाद आप जो भी बनोगे उसमे आपको बुराई ही मिलना हे। फिर भी आप जो भी बनना चाहो बनो पर उससे पहले आप आदमी बनो। भगवान श्रीकृष्ण ने काली कमली ओडी हे। जिसपर कोई दुसरा रंग नही चढता  तो ्िफर  काली झुलडी पहनते वाले आदिवासी बन्धुओ पर दुसरे धर्म का रंग केसे चढ रहा हे। यदी आप दुसरे रंग मे रंग रहे हो तो आपको ये काली झुलडी छोडना पडेगी।  श्रीमद भागवत कथा मे आज चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म प्रसंग पर उपस्थित श्रद्धालुओ ने धुमधाम से ढोल मांदल कि थाप पर आंचल कि परंपरा के अनुरुप नाचते गाते  हुवे जन्मोउत्सव मनाया। वही सभ्ी ने हल्दी भी खेली। साथ ही माखनमिश्री का वितरण भी किया। कथा स्थल पर राजगढ ब्यावरा, देवास गुजरात निमच राजस्थान आदि  दुर दुर से श्रद्धालु कथा का श्रृवण करने पहुचे। साथ कि कमरु अजनार के साथ अंचल के सैकडो सरपंच पंच व तडवी भी नागर जी कि कथा मे पहुचे व धर्म का लाभ लिया।

 ग्राम झुमका में चल रही भागवत कथा में  आरती के दोरान महिलाओं की चेन कटी 

jhabua news
पारा ।  समीपस्थ ग्राम झुमका में चल रही पण्डित कमलकिशोर नागर जी कि भागवत कथा में आज उस वक्त हंगामा मच गया जब  सभी लोग धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव श्रोता मना रहे थे कि ठिक उसी पारा नगर निवासी तीन महीलाओ कि चेन कट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा से कथा सुनने आई महिला श्रोता  लीलाबाई मांगीलाल बलसोरा, सूर्यकांता दशरथ भटेवरा तथा लीलाबाई बाबूलाल पंचाल के गले की चेन कटी कुछ अपराधिक प्रवृत्ति की महिलाओं ने चेन काटीली। इसी बिच एक अन्य महिला  उमा पति यशंवत लोहार जो कि हातोद से कथा मे आई थी कि चेन भी चेन काटने चेन काट रही इंद्रा पति दिलीप जाती बाछड़ा मालवीय निवासी हाड़ी पिपलिया थाना मनासा जिला नीमच को रंगे हाथों पकड़ लिया और पारा चैकी पर लाए जहां पुलिस चैकी प्रभारी रमेश कोली ने अपराध क्रमांक 029 ध्2020 पर पचब की धारा 379 में अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया है पकड़ी गई महिला से पुलिस ने एक सोने की चेन दो तोले की कीमत 80हजार की बरामद की है । बताया जाता हे कि चेन काटने वाली महिला गेंग मे करिब तीन से चार महीलाए ओर भी शामील हे।

सीएसजे द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का किया आयोजन, सीएसजे मिक्स टीम रहीं विजेता

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टोरेट स्पोर्टस झाबुआ के तत्वावधान एवं सीएसजे क्लब के संरक्षक जितेन्द्रसिंह शक्तावत उर्फ लाला कप्तान के मार्गदर्षन में स्थानीय शासकीय शहीद चन्द्रषेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेदान पर कर्मचारियों के व्यक्तित्व विकास, खेल भावना, आपसी मेलजोल बढ़ाने, कर्मचारियों में तनाव कम करने, शारीरिक-मानसिक क्षमता विकास में वृद्धि हेतु 20-20 ओवर का लैदर बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता रखी गई। एक दिवसीय प्रतियोगिता में मैच कलेक्टर एवं पुलिस प्रषासन की मिक्स टीम वर्सेस अभिभाषक इलेवन के बीच खेला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर, अध्यक्षता सीएसजे अध्यक्ष नजरू मेड़ा, विषेष अतिथि अभिभाषक इलेवन के कप्तान स्वपनिल सक्सेना, रक्षित निरीक्षक चेतनसिंह बघेल एवं वरिष्ठ खेल प्रषिक्षक नरेषराज पुरोहित उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का भावभरा स्वागत आयोजक क्लब के सदस्यगण दिनेष डूडवे, अर्पित तिवारी, छोटू अजय बारिया, रिंकू चैहान, पटवारी राहुल सोलंकी, वरिष्ठ रविन्द्र तंवर, विनोद बड़ई, जितेन्द्रसिंह शक्तावत आदि द्वारा किया गया।

छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का किया जा रहा कार्य
संबोधित करते हुए जितेन्द्रसिंह शक्तावत ने बताया कि वर्ष 2017 एवं 2018 में क्लब द्वारा दो शानदार अंर्तराज्यीय लेदर बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है। इस तरह के आयोजन के माध्यम से झाबुआ में स्थानीय प्रतिभाआंे को आगे लाने, अधिकारी-कर्मचारियों में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को निखारने, नेतृत्व क्षमताओं को आगे लाने का अवसर प्राप्त होता है।

जिले में युवा प्रतिभाआंे की भरमार
क्लब अध्यक्ष नजरू मेड़ा ने आयोजन के महत्व पर विस्तारपूर्वक बताया। क्लब कोच नरेष पुरोहित ने कहा कि सीएसजे क्लब द्वारा इस तरह के आयोजन से स्वस्थ खेल प्रतिस्पर्धा को आगे बढ़ाना, युवा प्रतिभाओं का तराषने एवं इसकी नितांत आवष्यकता को प्रतिपादित करता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसपी विजय डावर ने बताया कि कि झाबुआ जिले में युवा प्रतिभाओं की भरमार है। जरूरत है, इस तरह के आयोजन के जरिए लेदर बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता को स्थापित करते हुए शासकीय कार्यालयों में कार्यरत प्रतिभाआंे को आगे लाना है। स्वपनिल सक्सेना ने भी उक्त आयोजन के लिए आयोजक क्लब को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी सवेसिंह गामड़ ने किया एवं आभार क्लब के वरिष्ठ सदस्य रविन्द्र तंवर ने माना।

सीएसजे क्लब की मिक्स टीम रहीं विजेता, रविन्द्र तंवर ने लगाई अर्द्धशतक
पश्चात् मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एडवोकेट इलेवन ने 18.3 ओवर में आल आॅउट होने से मात्र 98 रन बना सकने में कामयाब हो सकी। लाला कप्तान, नरेषराज पुरोहित, दिनेष डूडवे, चेतनसिंह बघेल, विजय डावर द्वारा क्लब की ओर से गेंदबाजी का आक्रमण संभाला। जिसमें लाला कप्तान एवं पुरोहित द्वारा 3-3 विकेट, दिनेष डूडवे द्वारा 2 विकेट एवं एएसपी श्री डावर तथा आरआई श्री बघेल द्वारा 1-1 विकेट लिया गया। जवाब में सीएसजे क्लब की मिक्स टीम में रविन्द्र तंवर एवं विनोद बढ़ई द्वारा अच्छी शुरूआत की गई। पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े। विनोद बढ़ई 8 रन के निजी स्कोर आउट हुए। एक छोर पर विकेट का पतझड़ जारी रहा, जो दूसरी ओर ओल्ड इज गोल्ड रविन्द्र तंवर द्वारा गेंदबाजों को नसीहत देते हुए 10 शानदार चैके लगाए एवं 2 छक्को की मद्द उन्होंने शानदार अर्द्ध शतक पूरा किया। वे कुल 61 रन बनाकर आउट हुए। अंत में 16 ओवर में रिंकू चैहान द्वारा चैका लगाकर टीम को विजय दिलवाई गई। मैच आॅफ द मैच का पुरस्कार रविन्द्र तंवर को प्राप्त हुआ।

भारतीय जनता पार्टी होली मिलन समारोह विधानसभा थांदला संपन्न हुआ

jhabua news
थांदला । भारतीय जनता पार्टी विधानसभा थांदला का होली मिलन समारोह स्थानीय नई मंडी में आयोजित किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम शर्मा जिला महामंत्री श्यामा ताहेड पूर्व विधायक कलसिंह भाबर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भानु भुरिया मुकेश मेहता जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्र भगत नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री संजय भाबोर जिला खेल प्रकोष्ठ समर्थ उपाध्याय जिला पंचायत सदस्य राजेश वसुनिया बाबू मचार प्रेम बस और नरसिंह भाबर अनिल भंसाली रुस्तम चरपोटा गोपाल चैहान कमल चावड़ा नटवर बामनिया देवी सिंह देवदा अर्जुन भूरिया दयाल भाबर प्रकाश डामोर रूप सिंह बारिया खुशाल सिंगार रादू डामोर जावला भूरा मल सिंह भगत राजू धानक यशवंत बामनिया भावेश भानपुरा राकेश सोनी सुरेश राठौड़ सुजीत भाबर व अन्य भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सरपंच गण एवं पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें स्वागत भाषण नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने व अन्य वक्ताओं के रूप में जिला महामंत्री श्यामा तहेड़ पूर्व विधायक कल सिंह भाबर वह जिला अध्यक्ष ओम शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन समर्थ उपाध्याय ने वह आभार राजेश वसुनिया ने माना।

चयन गादिया को सुयश

jhabua news
थांदला। चयन अरूण गादिया ने नेट (इंजीनियरिंग में स्नातक योग्यता) 2020 परीक्षा में ऑल इंडिया ऑवर 1005 रेंक प्राप्त की। चयन ने आईआईटी कर्नाटक में अध्ययन करते हुए यह सफलता हासिल की है। चयन के उक्त परीक्षा में श्चयनष् होने पर पूरे अंचल में हर्ष है। उल्लेखनीय है कि चयन पूर्व से ही एक अनुद्गाासीत और हौनहार विद्यार्थी रहा है कक्षा 10वीं में 92 प्रतिद्गात और कक्षा 12वीं में 88।2 प्रतिद्गात अंक प्राश्त करने के बाद चयन ने कडी मेहनत करते हुुए गेट 2020 की परीक्षा उत्तीर्ण की। चयन ने चर्चा करते हुए बताया कि उसने यह परीक्षा बिना किसी कोचिंग के उत्तीर्ण की है। वह प्रतिदिन 12 से 14 घण्टे पढ़ाई करने के साथ साथ योग, व्यायाम भी करते है। उनका मानना है कि यदि विद्यर्थी सच्ची मेहनत और लगन से किसी लक्ष्य को पाने के लिए बढ़े तो वे लक्ष्य प्राश्त करके ही रहेंगे। बता दे चयन के पिता अरूण गादिया पेद्गो से एक वकील और समाजसेवक है। चयन अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिजनों और द्गिाक्षकों को देते है। 

जय-जय श्री आदिनाथ के जयकारों से गूंजा शहर, आदिनाथ भगवान का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव जप-तप के साथ मनाया गया
भव्य रथ यात्रा निकाली गई, सामूहिक वर्षी तप का आयोजन हुआ आरंभ
jhabua news
झाबुआ। प्रथम तीर्थंकर, झाबुआ मंडन प्रभु श्री ऋषभदेव भगवान (आदिनाथ भगवान) का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव तपस्वी साध्वी सुरक्षा श्रीजी, तत्वरक्षा श्रीजी एवं मुक्तिरक्षा श्रीजी मसा आदि ठाणा-3 की पावनतम निश्रा में स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में 16 मार्च, सोमवार को भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंिदर में प्रातः श्री आदिनाथ भगवान की पंच कल्याणक पूजन के साथ भगवान की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। शाम को दीप सज्जा एवं आरती हुई। जानकारी देते हुए श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता ने बताया कि मंदिर में प्रातः मूलनायक आदिनाथ भगवान का पंचामृत से अभिषेक अभय धारीवाल परिवार ने किया। पश्चात् श्री भक्तामर स्त्रोत पाठ एवं गुरू गुण इक्कीसा का पाठ सोहनलाल कोठारी, डाॅ. संतोष प्रधान एवं अनिल संघवी ने किया। राजेन्द्र जैन ‘शुभम’ परिवार द्वारा चंदन-केसर पूजन की गई। राजेन्द्र भंडारी परिवार द्वारा भगवान को मुकुट धारण करवाया गया। तत्पश्चात् श्री आदिनाथ राजेन्द्र जयंत जैन संगीत मंडल के विधिकारक ओएल जैन द्वारा आदिनाथ पंच कल्याणक पूजन पढ़ाई गई। जिसमें भगवान के च्यवन, जन्म, दीक्षा, केवल्य ज्ञान, निर्वाण एवं कल्याणक को मंत्रोच्चार साध्वी श्री द्वारा किया गया। पूजन बाद हस्तीमल, सौरभ संघवी द्वारा भगवान की आरती की गई। शांति कलष श्रावक रत्न धर्मचन्द मेहता परिवार ने किया।

भव्य रथ यात्रा निकाली गई
बावन जिनालय से 9.30 बजे से श्री आदिनाथ भगवन की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा में रजत रथ पर भगवान को लेकर तपस्वी ताराबेन सकलेचा बैठी। भगवान के सारथी के रूप में श्री संघ के वरिष्ठ कांतिलाल बाबेल बैठे थे। भगवान के दोनो ओर हिया एवं जिनांष भंडारी ने चंवर ढुलाया। श्री संघ के अनिल रूनवाल, रचित कटारिया, विवेक वागरेचा, रिंकू रूनवाल, बबल संघवी, राजेन्द्र सेठिया आदि भगवान के रथ को खींचकर चले। यात्रा में आगे धर्म ध्वजा चल रहंी थी। बैंड-बाजों के साथ समाज का पुरूष वर्ग चला। सबसे पीछे साध्वी श्रीजी आदि ठाणा के साथ बड़ी संख्या में श्राविकाएं शामिल हुए। विषेष रूप से भगवान के रथ के आगे श्राविकाओं द्वारा कचरा साफ करते हुए कलष से दूध धारा प्रवाहित की गई। गह-जगह भगवान के सम्मुख समाजजनों द्वारा अक्षत एवं श्रीफल से गहूली की गई।

जय-जय आदिनाथ के जयकारे गूंजायमान हुए
युवा वर्ग द्वारा जय-जय श्री आदिनाथ ...., मरूदेवी नंदन आदिनाथ ..... एवं सभी मिलकर बोलो आदिनाथ के उत्साहपूर्वक जमकर जयकारे लगाए गए। भव्य रथ यात्रा शहर के रूनवाल बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, नेहरू मार्ग, राजवाड़ा, लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए पुनः बावन जिनालय पहुंची। जहां  भगवान के सम्मुख साध्वी श्रीजी द्वारा सामूहिक चेत्यवंदन की विधि करवाई गई। सौरभ संघवी परिवार द्वारा आदिनाथ भगवान की महाआरती एवं केषरिया नाथ भगवान की आरती का लाभ मनोहरलाल छाजेड़ परिवार े ने लिया। हुक्मीचंद छाजेड़ परिवार ने मंगल दीपक किया।

सामूहिक वर्ष तप का आयोजन हुआ आरंभ
श्वेतांबर जैन श्री संघ झाबुआ द्वारा 14 माह तक चलने वाला वर्षीतप का आयोजन सोमवार से आरंभ हुआ, जिसमें तपस्वी क्रमषः एक दिन उपवास एवं एक दिन बिसासने करते है। यह तप 400 दिनों तक सत्त चलेगा। तप के बियासने करवाने का संपूर्ण लाभ श्रीमती सपना संघवी के वर्षीतप के उपलक्ष में हस्तीमल, जयेष, दीर्घ, संघवी परिवार द्वारा लिया गया है। जिसकी समाजजनों द्वारा खूूब-खूब अनुमोदना की गई।  वर्षीतप के प्रथम दिन पूज्य साध्वी श्रीजी की निश्रा में 21 तपस्वियों ने सामूहिक पच्चखाण लिए। 

जो सभी जीवों का कल्याण करे, वह कल्याणक होता है
गुरू मंदिर हाॅल में दोपहर 11 बजे से धर्मसभा आरंभ हुई। जिसमें सर्वप्रथम श्री संघ की वरिष्ठ श्राविकाओं ने गुरूवंदन की विधि करवाई। पश्चात् पूज्य साध्वी द्वारा मंगलाचरण कर धर्म सभा की शुरूआत की। इस अवर पर पूज्य सााध्वी सुरक्षा श्रीजी मसा ने कहा कि जो सभी जीवों का कल्याण करे, वह कल्याणक होता है। तीर्थंकर परमात्मा जब जन्म लेते है, तब संसार में समस्त जीवों को सुख का अनुभव होता है और सभी को कल्याण तथा आनंद की अनुभूति होती है। अरिहंत परमात्मा की भक्ति करने से अरिहंत पद प्राप्त हो सकता है। ऐसे ही इस युग के प्रथम तीर्थंकर श्री ऋषभदेव भगवान का आज जन्म कल्याणक है एवं साथ ही आज के दिन उन्होंने दीक्षा ग्रहण की थी। विषेष रूप से हमे दो पर्वो को एकसाथ मनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

सृष्टि के सभी जीवों के साथ मैत्री भाव से रहे
साधवी तत्व रक्षा श्रीजी ने कहा कि भगवान का जन्म कलयाणक हमे यह सूचक करता है हमे सृष्टि के सभी जीवों के साथ मैत्री भाव से रहे एवं दीक्षा कल्याणक हमे सूचित करती है कि जिस प्रकार परमात्मा ने आज के ही दिन दीक्षा लेकर आज से ही 400 दिन के उपवास की कठोर तपस्या (वर्षीतप) किया एवं अपने कर्मों को खपाकर केवल्य ज्ञान प्राप्त किया। उसी प्रकार हम जीव भी तप, त्याग एवं वर्षीतप की आराधना कर हम भी अपने इस मनुष्य भव को सार्थक बनाकर मोक्ष की ओर अग्रसर बने, तभी सही मायने में हमारा यह जन्म एवं दीक्षा कल्याण महोत्सव मनाना सार्थक होगा। मुक्ति रक्षा श्रीजी मसा समाजजनों से अधिक से अधिक वर्षीतप की आराधना में जुड़ने का आव्हान किया एवं आयोजक श्री संघ तथा लाभार्थी परिवार कीे खूब-खूब अनुमोदना की।

सामूहिक प्रतिक्रमण का हुआ आयोजन
धर्मसभा का संचालन श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता ने किया एवं आभार श्री संघ सचिव मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’ तथा भरत बाबेल ने माना। धर्मसभा पश्चात् श्री आदिनाथ राजेन्द्र पारमाििर्थक ट्रस्ट की ओर से साधर्मी वात्सवल्य का आयोजन किया गया। दोपहर 2 से 3 बजे तक सामूाहिक सामायिक एवं शाम को वर्षीतप के सभी तपस्वियांे ने सामूहिक प्रतिक्रमण किया। शाम को आदिनाथ भगवान की प्रतिमा के सम्मुख दीप सज्जा कर आरती की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: