कोसो दुर से पेदल ही आ रहे अंचल के मजदुर
पारा । देश भर मे कोरोना वायरस कारण लांकडाउन होने के चलते क्षेत्र मे प्रतिदिन सैकडो कि तादाद मे गुजरात व महाराष्ट्र मे मजदुरी करने गए अचंल के लोग बिना किसी साधन के पंेदल ही अपने अपने घरो मे लोट रहे हे। जिससे क्षेत्र के नागरीको मे दहशत का माहोल हे। विश्व भर मे कोरोना वायरस के कारण हजारो लोग अपनी जान गंवा चुके हे। इसी करोना वायरस केू कारण समुचे देश मे लाकडाउन चल रहा हे। यहा तक नगर मे ही अवाजाही पर प्रतिबंध हे। बावजुद इसके अंचल के हजारो आदिवासी मजदुरी करने गुजरात महाराष्ट्र सही देश के कोने कोने मे गए थें । वो सभी बिना किसी वाहन के पेदल ही अपने अपने घरो मे लोट रहे हे। जब कि प्रधानमंत्री सहीत शासन के स्पष्ट आदेश हे कि जो जहां हे वह वही रहे कही भी आए जाए नही हे। इसीलए शासन ने सभी आवागमन के साधन भी बंद कर दिऐ। किन्तु मजदुरी नही मिलने के अभाव मे व समय पर भोजन पानी कि उपलब्धता नही होने चलते क्षेत्र के जितने भी लोग मजदुरी करने जहा कही भी गए थें वो सभी बिना किसी वाहन व साधन के ही दिन रात सैकडो किलोमीटर दुर से अपने बच्चो सामान सहीत भुखे प्यासे पेदल ही अपने अपने घरो कि ओर चल दिए। जिनको किसी प्रदेश के प्रशासन न तो रोकने कि कोशीश कि व न ही उनके खाने पीने आदी का समुचित प्रंबंध किया । विडम्बना कि बात तो यह हे कि जिस ठेकेदार अथवा मालिक के लिए व काम करने गये थे या कर रह हे थे उसने भी उनकी इस तरह के खतरनाक मांहोल मे काई मदद नही कि बलकी खतरो से खेलने के लिए छोड दिया मजबुर भुखे प्यासे लोगो ने अपने कार्य स्थल को छोड दिया व गोद मे अपने बच्चो को उठा सर पर सामान कि पोटली लाद कर पेदल ही अपने घर कि ओर चल दिया। कोरोना वायरस मे जहा अपनी सुरक्षा ही महत्व पुर्ण हे ऐसे हजारो कि तादाद मे पलायन कर रहे आदिवासी मजदुरो कि जांच केसे हो यह विचारणीय प्रश्न हे। हालाकि जिला प्रशासन ने जिले कि बार्डर पर चारो ओर थर्मल स्के्रनिंग मशीन लगा कर जांच कि जा रही हें। वही बहुत सारे ऐसे लोग भी हे जो बिना किसी स्क्रेनिंग के अन्य रास्तो से अपने अपने घरो पर पहुच रह हेे जिला प्रशासन को चहिए कि ऐसे लोगो कि समपुर्ण जानकारी निकला कर उनको भी निगरानी मे रखे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाएबं प्रदेश अध्यक्ष व्हीडी शर्मा के निर्देश अनुसार जिले मे कोई भी नही रहेगा भूखा’ ।
सांसद गुमानसिंह डामोर ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर की व्यवस्था ।
झाबुआ । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एबं प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लाॅक डाउन के चलते कोराना महामारी के संकट के समय मैं देश मे तथा प्रदेश मे एक भी व्यक्ति भूखा न रहे, को ध्यान मे रखते हुए ’क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर सांसद, एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी शर्मा ने समस्त भाजपा मंडलों को निर्देशित किया है कि झाबुआ जिले मे कार्यकर्ताओ की मदद लेकर उन व्यक्तियो को मदद पहुचाये जो इस महासंकट के समय में जो अपने भोजन की व्यबस्था जुटाने मैं असमर्थ है। उन्हे पूरी सहायता एवं मदद दिलाने के कदम उठाये जावें । उक्त निर्देश के पालन मैं सांसद गुमानसिंह डामोर एवं जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने जिले के सभी 18 मंडलो के मंडल अध्यक्षो को निर्देशित किया है कि प्रत्येक मंडल मैं जो बेबश एवं बेसहारा व्यक्ति है उन्हें कार्यकर्ताओ के माध्यम से काॅरोना वायरस से सावधानी रखते हुए भोजन उनके घर पर उपलब्ध करवाया जावे जिससे जिले मे कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें । उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी एवं कार्यालय मंत्री पण्डित महेन्द्र तिवारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे जिले में इसके लिये व्यापक व्यवस्था की गई है तथा प्रत्येक मंडल में कोरोना वायरस के दुष्प्रभावों से बचने के लिये लोगों में जनजागृति पैदा की जारही है । इस बारे में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा है कि महामारी फैलने के बाद एहतियातन जो देश को लाॅक डाउन किया है, इस अवधि में शासन प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का कडाई से पालन करना है वही इस महामारी के चलते आलीराजपुर, झाबुआ के भाई बहन जो काम के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि क्षेत्रों में गए थे उन्हें तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था । इस संबंध सांसद गुमान सिंह डामोर ने आज दो प्रकार की व्यवस्था की है जिसके तहत जो भाई बहन गुजरात बॉर्डर पर आ गए है , उन्हें सम्पूर्ण जांच के बाद जिला प्रशासन द्वारा गाड़ी लगवाकर उनके घर तक पहुंचाया जायेगा । सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से बात की और अंचल के आदिवासी गा्रमीणों एवं पलायन से लौट रहे गा्रमीण मजदूरों की समस्या से उन्हे विस्तार से बताया । इसके तत्काल बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय भाई रुपाणी से बात की, और गुजरात के सीएम विजय भाई रुपाणी ने आश्वस्त किया है कि मध्यप्रदेश से आए श्रमिकों को खाने-पीने की , रहने की ओर स्वास्थ्य की सम्पूर्ण निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी । गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा गुजरात के समस्त जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं । सांसद ने कहा है कि अब हमारे भाइयों बहनों को कोई परेशानी नहीं होगी ।भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ इस संकट की घड़ी में ऐसे लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए प्रशासन के सहयोग से उचित प्रबंध किया जावे । उन्होने आमजन से भी अपील की है कि यदि अपने आसपास ऐसे गरीब लोग यदि मिलते हैं तो उसकी सूचना पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता तक पहुंचा दें जिससे इस आपदा में कोई व्यक्ति भूखा ना रह पाए एवं समस्त जिलेवासियों से भी करबद्ध प्रार्थना करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि यह एक महामारी वाला वायरस है जिसे सावधानी रखकर ही इसका निदान किया जा सकता है । प्रधानमंत्री के आव्हानानुसार सभी लोग अपने घरों में रहकर इस बुरे वक्त को निकालने का हर संभव प्रयास करें जिससे आने वाला समय हमारा सुखद हो सके ।
सकल व्यापारी संघ ने दूसरे दिन शहर में 1500-1700 भोजन के पैकेट तैयार कर निःषुल्क किए वितरित
करीब 12 क्विंटल खिचड़ी बनाकर पिटोल बेरियर एवं ग्राम फुलमाल में गुजरात एवं राजस्थान से लौट रहे ग्रामीणों को जाकर वितरित की
झाबुआ। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से रोकथाम हेतु देषभर में लाॅक डाउन के बीच झाबुआ शहर भी पूरी तरह से लाॅक डाउन है। इसी बीच शहर में घूमने वाले गरीब, निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन का संकट व्याप्त हो गया है। जिसे दूर करने के लिए सकल व्यापारी संघ ने अनूठी पहल शुरू की है। इनके लिए शहर के पैलेस गार्डन पर भोजन तैयार कर उनके पैकेट बनाकर ऐसे लोगों को उनके स्थान पर जाकर वितरित किए जा रहे है। यह कार्य 26 मार्च से शुरू किया गया है। जिसके दूसरे दिन 27 मार्च को सकल व्यापारी संघ ने शहर में ऐसे लोगांे को करीब 1500-1700 भोजन के पैकेट निःषुल्क वितरित किए। इसके साथ ही 12 क्विंटल खिचड़ी बनवाकर गुजरात से मप्र की सीमा पिटोल चैक पोस्ट पर गुजरात से आने वाले ग्रामीणजनों एवं राजस्थान तरफ से फुलमाल तिराहे पर आ रहे ग्रामीणजनों को वहां जाकर वितरित की। जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव पंकज जैन मोगरा ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए इन दिनों पूरा देष एकजुट है। सकल व्यापारी संघ भी इस 21 दिवसीय लाॅक डाउन का पूरा समर्थन कर रहा है। इस बीच शहर में घूमने वाले गरीब वर्ग के लोग, निराश्रितजन, भीख मांगकर अपने दो जून की रोजी-रोटी की व्यवस्था करने वाले एवं जरूरतमंद, शहर मंे सभी दुकाने एवं बाजार बंद होने के बाद भी उन्हें भोजन मिल सके और वह भूखे पेट ना सोए, भूख के मारे उनका स्वास्थ्य ना बिगड़े, इस हेतु सकल व्यापारी संघ ने 26 मार्च से देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 दिन का लाॅक डाउन लगाने के साथ ही ऐसे लोगों की व्यवस्था के लिए विषेष प्रयास करते हुए शहर के पैलेस गार्डन पर इनके लिए भोजन तैयार किया जा रहा है एवं शहर में ऐसे लोगों को चिन्हीत कर उन्हें उनके यथा स्थान पर पहुंचकर निःषुल्क भोजन सेवा प्रदान की जा रहीं है।
सुरक्षा और सावधानी के साथ तैयार और वितरण हो रहा भोजन
अध्यक्ष श्री राठौर एवं सचिव श्री मोगरा ने आगे बताया कि शहर के पैलेस गार्डन पर इन लोगों के लिए सुरक्षा और सावधानी के साथ भोजन तैयार किया जा रहा है। भोजन प्रभुजी महाराज एवं उनकी टीम द्वारा तैयार हो रहा है। वहीं इस कार्य में उन्हंे सहयोग शहर के व्यापारियों में सुरेन्द्र कांठी, ओमप्रकाष सावलानी (पप्पीभाई), अभिजीतसिंह बेस, श्री बैरागी, बहादुर भाटी आदि द्वारा प्रदान किया जा रहा है तो वहीं भोजन वितरण की व्यवस्था सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेष शाह, अमित जैन, राजनारायण गुप्ता, युवा अकुंष कांठी, गोपाल सोनी, दिलीप कंडारिया, रविराजसिंह राठौर, सुनिल चैहान देख रहे है। इसी के तहत शहर में दूसरे दिन 1500-1700 भोजन के पैकेट तैयार कर संपूर्ण शहर में वितरित किए गए।
गुजरात एवं राजस्थान से लौट रहे ग्रामीणों के लिए खिचड़ी की व्यवस्था
जिला प्रषासन के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा अनुसार सकल व्यापारी संघ इन दिनों गुजरात एवं राजस्थान राज्य से लगातार लौटे रहे जिले के ग्रामीणजनों के लिए भी विषेष व्यवस्था की गईं है। जिसमें उनके लिए स्वादिष्ट खिचड़ी तैयार कर लोडिंग वाहन के माध्यम से व्यापारी संघ के पदाधिकारी-सदस्य पिटोल बैरियर एवं ग्राम फुलमाल तिराहे पर पहुंचकर यहां ग्रामीणों को खिचड़ी का वितरण कर रहे है। दूसरे दिन करीब 12 क्विंटल खिचड़ी का वितरण किया गया।
अब पशुओं के लिए भी व्यवस्था, जीव सेवा का कार्य
सकल व्यापारी संघ बेहद मुष्किलों के इस दौर में मानव सेवा माधव सेवा का कार्य करने के साथ अब जीव सेवा करने का भी परिचय देते हुए शहर में घूमने वाले पशु गौ-माता, भैंस, बकरी, श्वान आदि के लिए, उन्हें भी भोजन नहीं मिलने से उनके लिए भी आहार की व्यवस्था कर रहा है। जिसके तहत इनके लिए करीब 1 क्विंटल चावल बनाकर पूरे शहर में सामाजिक कार्यकर्ता बहादुर भाटी द्वारा घूमकर इन पशुओं को खिलाया गया। वह जहां भी पशुओं को आहार करवाने के लिए पहुंचे तो उनके इस कार्य की लोगों ने काफी सराहना की। सकल व्यापारी संघ के इस पुण्य कार्य में संघ के समस्त पदाधिकारी-सदस्य, शहर के कई व्यापारी एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्य आर्थिक रूप से अपना सहयोग प्रदान कर रहे है।
क्षेत्र में बे मौसम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद होने की आशंका - वायरल इंफेक्शन का खतरा भी बड़ा
थंादला । प्रकृति की मार दो तरफा एक तरफ कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी का कहर तो दूसरी तरफ बे मौसम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो सकती है वही वायरल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ गया है। शासन प्रशासन समय समय पर नियम निर्देश जारी कर रहा है व आवश्यक कार्य के लिये भी पास की व्यवस्था की गई है। बेवजह भीड़ का हिस्सा न बनते हुए चुनिंदा मजदूरों के साथ किसान अपनी फसल बचा सके व खेत खलिहान से माल गोदाम में रख सके इसकी पूरी छूट प्रशासन ने दी है लेकिन यदि कोई इस छूट का गलत इस्तेमाल करता दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी व इस समय की गई कार्यवाही में व्यक्ति लॉक डाउन तक जेल की हवा भी खा सकता है। फिलहाल देश आर्थिक नुकसान से गुजर रहा है सभी भारतीय नागरिकों का कर्तव्य बन जाता है कि वह शासन प्रशासन की मुश्किलें ज्यादा न बढ़ाते हुए उनके निर्देशों का स्वयं पालन करें व अन्य से भी करवायें।
विधायक ने नगर जनों व ग्रामीणों से संयम रखने की अपील की
विधायक वीरसिंह भूरिया भोपाल से आने के बाद निरन्तर अपने क्षेत्र की जनता के हालात जान रहे है। कोरोना वायरस महामारी में क्षेत्र के अन्य स्थानों पर फंसे बच्चों व ग्रामीण मजदूर लोगों को बकायदा स्क्रीनिंग करवाते हुए लाने के प्रयास भी कर रहे है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन कोरोना वायरस से निपटने में लगा हुआ है जनता को थोड़ा संयम रखने की आवश्यकता है व अपने घरों में रहकर थोड़ी तकलीफ भी देख ले क्योंकि इस बीमारी का अभी तक कोई ईलाज नही निकला है और यह तेजी से एक से दूसरे में फैलती है यही वजह है कि सभी को अपने घरों में सुरक्षित रहना चाहिये। अभी किसी भी प्रकार के कार्यक्रम भी नही करना है व घर पर रहकर ही भगवान के भजन करना है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि किसी भी प्रकार की कठिनाई या समस्या हो तो सभी स्थानों पर उनके कार्यकर्ता व प्रतिनिधि है उन्हें या सीधे सम्पर्क कर सकते है वे हर समस्या का निराकरण करवाएंगे।
लॉक डाउन को लेकर पुलिस का साइलेंट फ्लैग मार्च - अभी भी नही समझे तो होगी जमकर कुटाई
थांदला। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने में भारत की मेडीकल व्यवस्थाओं व हर प्रकार की सम्भावनाओं को विशेषज्ञ कुशल विद्वजनों से विचार विमर्श कर तीन हफ्तों के लॉक डाउन का कड़ा निर्णय लेते है तो निश्चित यह हमारी देश में भारी तबाही लाने वाली है। और यह तबाही भारत सरकार के लिए गए इस फैसले से होने वाली 9 लाख करोड़ की आर्थिक हानि से से भी ज्यादा खतरनाक होने वाली है। भारत को तबाह करने में वे सब शामिल है जो आज भी इसे हँसी मजाक ठिठौली में लेते हुए सेल्फ लॉक डाउन का मतलब नही समझते हुए सोशल डिस्टेंश रखने के बजाय शासन प्रशासन को बेवजह ज्यादा मेहनत करवाने पर तुले हुए है। थांदला भी उसमें से एक नजर आ रहा है जो दिन भर लॉक डाउन के बाद शाम को इकट्ठा होकर मटर गश्ती करता दिखाई दे रहा है। आज दिन भर की ड्यूटी कर थांदला के पुलिस जवान एसडीओपी एम एस गवली व थाना प्रभारी बी एल मीणा के नेतृत्व में जब पुनः थांदला में साइलेंट फ्लैग मार्च पर निकले तो नगर के अनेक स्थानों पर लोग जमा होकर लॉक डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए स्वयं की जान के साथ अपने नगर, जिलें या यूं कहें भारत को खतरे में डालते नजर आये। पुलिस के सख्त प्रदर्शन का भी इन पर कोई असर नही दिखाई दे रहा है। तभी तो बाद में एक राउंड पुनः मेडिकल अधिकारी डॉ. मनीष दुबे दो जवानों के साथ निकले तो उन्हें भी वही की वही स्थिति नजर आयी। पुलिस पहले निवेदन करते दिखाई दी लेकिन नही मानने वालों पर दे दनादन की स्थिति में आने में भी उन्हें देर नही लगेगी। थांदला एसडीओपी ने थांदला के सभी समाज प्रमुख से निवेदन किया है कि समय रहते वे अपने समाज में सन्देश दे दे कि देश वैश्विक महामारी के साथ आर्थिक संकट से जूझ रहा है इसलिये अभी केवल इतना ही सहयोग करें कि अपने घरों में ही रहे। उन्होंने धर्म आराधना के लिये भी अकेले व घर पर ही करने का निवेदन किया है। आज देश को बचाने के लिये अनेक आस्थाओं के द्वार बंद किये हुए है व सभी अपने स्तर पर अपने घरों से ही आराध्य से प्रार्थना करें व इस संकट में भारत की मुसीबत और ना बढायें। उन्होंने कहा सोशल डिस्टेंश से ही कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है इसकी अहमियत को समझे आज नगरजन कुछ दिनों अपने घर की वस्तुओं से गुजारा कर ले बेवजह सब्जी आदि के लिये भी ना निकले व किसी भी तरह से भीड़ का हिस्सा ना बने तो बेहतर होगा। थांदला पुलिस ने आज बेवजह घुमने वालों के 50 से ज्यादा वाहन जप्त किये जो लॉक डाउन अवधि के बाद ही वाहन मालिकों को दिए जाएंगे। पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि अति आवश्यक कार्य हो तो ही घर से निकलें अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वही उन्होंने दो पहिया व चार पहिया वाहन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। थांदला पुलिस ने कहा है कि लॉक डाउन व धारा 144 का पालन करने के लिये वे हर पैतरे अपनाएगी इसलिये नगरजन नियत समयावधि तक अपने घरों में ही रहे।
हमें समझने की जरूरत - कुछ दिनों की बात है यह समय भी गुजर जाएगा
जब पूरा विश्व कोरोना महामारी के संक्रमण से लड़ रहा है उस समय हम सभी को समझना होगा व पुलिस प्रशासन की मदद कर उनके कार्य को आसान बनाना होगा। आज हम ग्रामीण अंचल के आदिवासी भाइयों में जागृति का आभाव मानते है लेकिन सच तो यह है कि अभी हममें भी जाग्रति का आभाव है, इसलिए बेहतर होगा कि हम सभी अपने घरों में ही रहे व कम से कम अन्य जनों के सम्पर्क में आये। ज्यादा जरूरी हो तो ही घर से निकलें व सब्जी मार्केट में भी जाने से बचे क्योंकि कोरोना संक्रमण बहुत ही घातक है व यह तेजी से फैलने वाली लाईलाज बीमारी है। हमारें निकट वर्ती जिलों में भी इस महामारी ने दस्तक दे दी है इसलिये बेहतर होगा कि हम प्रशासनिक नियमों का पालन करें।
अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल की सराहनीय पहल, गुजरात एवं राजस्थान से आ रहे ग्रामीणों के स्वास्थ्य के बारे में ली जा रहीं जानकारी
जिला चिकित्सालय में उपलब्ध मास्क, सेनेटाईजर एवं अन्य दवाईयों के बारे में पूछताछ की
झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के संस्थापक शनि शाह के निर्देष पर काउंसिल की जिला इकाई झाबुआ द्वारा आदिवासी बाहुल इस जिले में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण ना फैले, इस हेतु इन दिनों गुजरात एवं राजस्थान के बड़े शहरों से काम कर अपने गांव लौट रहे ग्रामीण महिला-पुरूष, युवा, बच्चें, बड़े-बुजुर्गो से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रहीं है एवं उन्हें अपने गांव जाकर आवष्यक सावधानियां बरतने हेतु समझाईष दी जा रहीं है। जानकारी देते हुए अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार कांउसिल के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रामप्रसाद वर्मा ने बताया कि काउंसिल के संस्थापक श्री शनि शाह द्वारा संपूर्ण देष में संस्था की समस्त इकाईयों को कोरोना वायरस (कोविड-19) से रोकथाम के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करने एवं विषेषकर ग्रामीण लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देषित दिया गया है। संस्थापक श्री शाह द्वारा इस संबंध में विषेष पहल करते हुए मप्र के नवीन मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान को भी एक पत्र लिखकर कहा गया है कि वे प्रदेष में¬ऐसे छात्र-छात्राएं जो भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास आदि बड़े शहरों में विभिन्न जिलांे से षिक्षा ग्रहण करने के लिए आए है, वे 21 दिनों का लाॅकडाउन लगने से स्कूल, काॅलेज बंद होने से संकट की स्थिति में आ गए है, ना तो उन्हें उनके गतंव्य स्थल अर्थात घर जाने के लिए कोई परिवहन सुविधा उपलब्ध हो रहंी है, वहीं बड़े शहरों में रहने के दौरान इन दिनों समुचित सुविधाएं उपलब्ध हो पा रहीं है, ऐसे में शासन को इनके लिए विषेष व्यवस्थाएं की जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त गुजरात एवं राजस्थान से लौटकर मप्र के विभिन्न जिलों में जो ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आ रहे है, उनके स्वास्थ्य की जांच एवं स्वास्थ संबंधी आवष्यक सुविधाएं गांव में उपलबध करवाई जाएं। मप्र में किसी भी व्यक्ति को दैनिक रोजर्मरा की सामग्रीयों के लिए परेषान ना होना पड़े।
पलायन कर लौट रहे ग्रामीणों से की जा रहंी चर्चा
इसी कड़ी में आईएचआरसी की जिला इकाई, जिसमें प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रामप्रसाद वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष रवि बारिया, चेतन्य समाहित एवं सामाजिक विकास प्रषिक्षण संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मंजु वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, श्री नामदेव, रोहित वर्मा आदि द्वारा झाबुआ शहर में 26 एवं 27 मार्च को गुजरात एवं राजस्थान से आए ग्रामीणों से अलग-अलग टुकड़ों में बंटकर चर्चा की गई। उन्हें समझाते हुए कहा गया कि गुजरात एवं राजस्थान से लौटने के बाद यदि कोई बिमारी, जिसमें विषेषकर सर्दी-जुखाम, बुखार, सांस में तकलीफ, गले में खराष, सिर दर्द जैसी षिकायत हो तो वे जिला चिकित्सालय जाकर चिकित्सकों से जांच करवाएं, क्योकि यह लक्षण कोरोना वायरस के भी हो सकते है। इसके साथ ही विषेष रूप से कहा गया कि आप समूह में झुंड बनाकर ना बैठे और ना ही घूमे। किसी भी एक व्यक्ति को यदि बिमारी होती है तो दूसरे में ना फैले, इसका ध्यान रखा जाए।
कल्याणपुरा एवं आसपास के गांवों में भी ग्रामीणों को दी जा रहीं समझाईष
इसी प्रकार की जानकारी कल्याणपुरा क्षेत्र में काउंसिल के जिलाध्यक्ष अरूण डामोर एवं ग्राम सेमल्या बड़ा में जिला कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाष मेड़ा गांवों में जाकर पलायन कर लौटे ग्रामीणों से कह रहे कि वह शरीर में किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर जांच के लिए तुरंत समीपस्थ स्वास्थ केंद्रों एवं दवाखानों पर जांए। चिकित्सकों से आवष्यक परामर्ष ले। ऐसे लोग मास्क नहीं होने पर मुंह पर कपड़ा बांधकर रखे, अनावष्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले। यह कार्य झाबुआ जिले में काउंसिल के प्रदेष अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला से चर्चा उपंरात किया जा रहा है।
मप्र वालेंट्री हेल्थ एसोसिएषन एवं क्लिंटन फाउंडेषन भी कर रहीं प्रयास
दूसरी ओर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाली महत्वपूर्ण संस्था मप्र वालेंट्री हेल्थ एसोसिएषन एवं क्लिंटन फाउंडेषन भी विषेष प्रयास कर रहीं है। संस्था के जिला परियोजना समन्वयक साकिर खान ने 27 मार्च, शुक्रवार को गुजरात एवं राजस्थान से लौटकर झाबुआ आए कुछ ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें कोरोना वायरस (कोविड-19) के बार में जानकारी देते हुए बताया कि यह बिमारी जानलेवा होकर पूरे विष्व में तेजी से फैल रहीं है। भारत में गुजरात एवं राजस्थान में भी इस बिमारी के पाॅजिटीव केस आए है, चूंकि आप भी गुजरात एवं राजस्थान से कार्य कर लौटे है, इसलिए आवष्यक सावधानियां बरते। अपने खान-पान पर ध्यान दे। इस बिमारी का कोई ईलाज नहीं है, बस सावधानियां रखकर ही इससे बचा जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की
इसी के साथ ही जिला परियोजना समन्वयक श्री खान ने जिला चिकित्सालय में स्टोर कीपर के कर्मचारियों से कोरोना वायरस से बचाव हेतु उपलब्ध मास्क, सेनेटाईजर एवं मौसमी बिमारियों की उपलब्ध दवाईयों में बारे में जानकारी प्राप्त की। जिस पर कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि मास्क और सेनेटाईजर हमारे पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सामान्य मौसमी बिमािरयों सर्दी-जुखाम, बुखार की गोली-दवाईयां जिला चिकित्सालय के दवाई वितरण केंद्र से निःषुल्क वितरित की जा रहीं है।
चैत्र नवरात्रि में मंदिरों में प्रतिदिन हो रहा माताजी का विषेष श्रृंगार, प्रतिदिन हो रहीं पूजन-आरती
झाबुआ। चैत्र नवरात्रि पर्व 25 मार्च से आरंभ हो गया है। इन दिनों में शहर के माताजी मंदिरों पर प्रतिदिन माताजी का विषेष श्रृंगार किया जा रहा है। प्रतिदिन मंदिरों में पूजन-आरती आदि भी की जा रहीं है। ज्ञातव्य है कि शहर में 21 दिनों का लाॅक डाउन लगा हुआ है। जिसके कारण लोग अपने घरांे से बाहर नहीं निकल रहे है। इस कारण ही चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन 25 मार्च से लेकर नवरात्रि के पूरे नौ दिनों में ही भक्तजन मंदिरों में दर्षन-पूजन के लिए नहीं जा पाएंगे, लेकिन इस बीच भी शहर के सभी माताजी मंदिर प्रतिदिन की तरह ही खुल रहे है। मंदिरों में माताजी का विषेष श्रृंगार इन दिनों में पूजारियांे एवं व्यवस्थापकों द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही पूजारी एवं मंदिर समिति से जुड़े लोग प्रतिदिन सुबह एवं शाम को माताजी की पूजन, आरती आदि भी कर रहे है।
इन मंदिरों में हो रहा माताजी का विषेष श्रृंगार
शहर के नेहरू मार्ग स्थित प्राचीन दक्षिणी मुखी महाकालिका माता मंदिर में व्यवस्थापक कांतिलाल नानावटी माताजी का प्रतिदिन अलग-अलग रूपों के अनुसार श्रृंगार कर रहे है तो माताजी को चोला एवं आरती मंदिर के पूजारी राजेन्द्रपूरी गोस्वामी कर रहे है। सामने स्थित संतोषी माता मंदिर में भी माताजी का प्रतिदिन श्रृंगार पूजारी द्वारा किया जा रहा है। काॅलेज मार्ग स्थित अम्बे माता मंदिर में मंदिर के सेवक पं. विजय शर्मा माताजी का प्रतिदिन श्रृंगार कर आरती-पूजन कर रहे है।
मोड़ेष्वरी मातंगी धाम पर चल रहा सप्तषति पाठ
कृषि विभाग के पीछे बालाजी धाम मोड़ेष्वरी धाम पर मां माड़़ेष्वरीजी का प्रतिदिन अलग-अलग रूपों में श्रृंगार पं. आदित्य त्रिवेदी द्वारा किया जा रहा है। साथ ही मातंगी धाम के अध्यक्ष राकेष त्रिवेदी, धर्मेन्द्र करण आदि प्रतिदिन जाकर पूजन पाठ, आरती कर रहे है। मंदिर में दुर्गा सप्तषति का पाठ निरंतर नौ दिनों तक सत्त चलेगा। जिसका लाभ नरेष शर्मा द्वारा लिया जा रहा है। शहर के काॅलेज मार्ग स्थित खोडियार माता मंदिर, गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग, बसंत काॅलोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ, हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी स्थित मां जगदम्बे मंदिर भी प्रतिदिन खुल रहे हैै और इन मंदिरों में श्रद्धालु भीड़ बढ़ाने की बजाय एक-दो की संख्या में पहुंचकर दर्षन-पूजन लाभ ले रहे है।
घरों पर रखे जा रहे व्रत, उपवास
लाॅक डाउन के बीच श्रद्धालुओं द्वारा घरों से बाहर नहीं निकल पाने से अपने घरों पर ही रहकर मां आध्य शक्ति देवी मां दुर्गा, महाकालिकाजी की स्थापना कर प्रतिदिन पूजन-आरती कर रहे है। साथ ही उपवास, व्रत, आराधना एवं भक्ति की जा रहीं है। माताजी को प्रतिदिन अलग-अलग रूपों के अनुसार पूजा जा रहा है। चैत्र नवरात्रि पर्व 2 अप्रेल तक चलेगा।
शहर सेवा कर रहे इन सच्चे सेवकों को नमन ...., लाॅक डाउन के बीच भी प्रतिदिन नियमित सड़कांें एवं नाले-नालियों की कर रहे सफाई
पूरे शहर को किया जा रहा सेनेटाईजेषन
झाबुआ। पूरे देष में 21 दिन का लाॅक डाउन लगा हुआ है, इस बीच देष में जो इमरजेंसी सेवाएं दे रहे है, उनको पूरे देष के नागरिक सेल्यूट करते हुए उनका हौंसला अफजाई कर रहे है। हम बात कर रहे है झाबुआ शहर की जहां 21 दिनों के लाॅक डाउन के बीच भी प्रतिदिन नियमित नगरपालिका परिषद् के सफाई कर्मचारी जो दिन-रात सफाई कार्य में लगे हुए है, सुरक्षा के बीच यह कर्मचारी शहर की सड़कों और नाले-नालियों, कूड़ा-कचरे के ढ़ेर की नियमित सफाई कर रहे है ... इनके जज्बे को सलाम ...! शहर में नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया के मार्गदर्षन तथा निर्देषन में नगरपालिका के स्वच्छता शाखा प्रभारी कमलेष जायसवाल एवं सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया के नेतृत्व में नपा की सफाई टीम के कर्मचारियों द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी वैष्विक महामारी एवं जानलेवा तथा ला-ईलाज बिमारी के बीच भी अपना कार्य निर्बाध रूप से किया जा रहा है। इस महामारी के बीच जहां लोग अपने घरों के बाहर नहीं निकल रहे है एवं आवष्यक सावधानियां बरत रहे है, ऐसे में यह सफाई कामगार प्रतिदिन अलसुबह शहर की सड़कों पर झाडू लगाने के साथ ही सुबह से लेकर रात तक सड़कों की धुलाई, नाले-नालियों की सफाई, जगह-जगह फैले कूड़ा-कचरे की सफाई, सार्वजनिक सुविधा घरों की सफाई पूरी तन्मयता और मेहनत के साथ कर रहे है। सफाई कर्मचारी स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 की ड्रेस पहनकर मुंह पर मास्क पहने और हाथों पर गलब्स लगाए अपना कार्य पूरी मुष्तैदी से कर रहे है।
पूरे शहर को किया जा रहा सेनेटाईज
इसके साथ ही नगरपालिका के इसी अमले द्वारा कोरोना वायरस का संक्रमण शहर में ना फैले और इससे बचाव हो सके, इस हेतु पूरे शहर को सेनेटाईज करने का कार्य भी बखूबी किया जा रहा है। नपा के सेनेट्री प्रभारी श्री जायसवाल एवं सहायक स्वच्छता निरीक्षक श्री मलिया के साथ पूरी सफाई टीम शहर के प्रत्येक वार्डों में जाकर सड़कों, मकानो, दुकानों, वाहनों, सार्वजनिक सुविधा घरों, यात्री प्रतिक्षालय, बस स्टेंड, मुख्य बाजार, हर जगह कहीं टेक्ट्रर तो कहीं पंप लेकर सेनेटाईज कर रहे है और शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए एवं शहरवासियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए भरपूर प्रयास कर रहे है। 27 मार्च, शुक्रवार को दोपहर शहर के मुख्य बाजारों में सफाई जमादार राकेष कटारा के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों द्वारा सड़कों की सफाई के साथ नाले-नालियों की भी सफाई की गई।
कोरोना संक्रमित मरीजों की मद्द के लिए सीसीबी के असिस्टेंट ब्रांच मेनेजर मनीष बैरागी ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में किया जमा
बैंक की उदयगढ़ शाखा ने ग्राहकों को घर पहुंच सेवा की शुरू
झाबुआ। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से रोकथाम (बचाव) के लिए हर कोई व्यक्ति एवं संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहीं है। इसी बीच शहर के राधाकृष्ण मार्ग निवासी मनीष बैरागी ने कोराना संक्रमित मरीजों की सहायतार्थ अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया है। वे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक झाबुआ (पीली कोठी) में असिस्टेंट ब्रांच मेनेजर के पद पर पदस्थ है। इसके साथ ही बैंक की उदयगढ़ शाखा ने कोरोना वायरस से रोकथाम के बीच क्षेत्र में बैंक से जुड़े ग्राहकों के लिए घर पहुंच सेवा भी शुरू की है। मनीष बैरागी ने बताया कि कोरोना जैसी वैष्विक महामारी से बचाव के लिए आज पूरे देष की जनता को जागरूकता एवं एकुजटता का परिचय देना होगा। जो व्यक्ति इस बिमारी के षिकार हो गए है, उनकी आर्थिक मदद करना भी हम सभी का दायित्व है। हमे मानव सेवा माधव सेवा के मंत्र को साकार करना होगा, इसके लिए उन्होंने बैंक से मिलने वाले मासिक वेतन में से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में ई-पेमेंट के माध्यम से जमा करवाया है। बंूद-बंूद से ही घड़ा भरता है। साथ ही उन्होंने लोगांे को भी प्रेरित करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति मप्र मंे कोरोना संक्रमित मरीजों की मद्द करना चाहता है, तो मुख्यमंत्री राहत कोष में राषि जमा करवा सकता है। इसके अतिरिक्त श्री बैरागी बैंक में आने वाले ग्राहकों को बेैंक में प्रवेष से पूर्व सेनेटाईजर से उनके हाथ भी धुलवा रहे है एवं आवष्यक सावधानियां रखने की समझाईष दी जा रहीं है।
घर पहुंचकर सेवा की शुरू
श्री बैरागी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसी क्रम में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की उदयगढ़ (कनास) शाखा द्वारा लाॅक डाउन के दौरान यदि किसी उदयगढ़ शाखा खाता धारक को राषि जमा करना या निकालने की आवष्यकता हो तो वह शाखा के अधिक्रृत मोबाईल नंबर 79700-04015 राधेष्याम बारिया, 79700-04045 मनीष बैरागी,, 79700-04100 श्रीमती गजरी रावत, 79700-04068 तेजबहादुरसिंह, 79700-04070 मगनसिंह चैहान से संपर्क कर सकता है। ग्राहकों को इन नंबर पर काॅल कर बताना होगा या इस नंबर पर व्हाट्स-एप भी कर सकते है। जिसके बाद बैंक से अधिकृत दो व्यक्ति राजकुमार राठौर, एवं चंदनसिंह पंवार संबंधित ग्राहक के घर पहुंचकर बैंक से संबंधित सुविधाएं निःषुल्क उपलब्ध करवाएंगे। यह सेवा लाॅकडाउन के दौरान सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच उपलब्ध रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें