झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 मार्च 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 मार्च

सकल व्यापारी संघ ने चार दिनों में जरूरतमंदों को 5 हजार से अधिक भोजन के पैकेट किए वितरित
24 हजार से अधिक ग्रामीणों को खिचड़ी एवं थुल्ली का किया वितरण, वरिष्ठ समाजेसवी एवं उद्योगपति चून्नू शर्मा ने सहयोग राषि प्रदान की
jhabua news
झाबुआ। झाबुआ जिला लाॅक डाउन के बीच सकल व्यापारी संघ झाबुआ निरंतर अपनी सराहनीय एवं अनूठी सेवाएं दे रहा है। व्यापारी संघ के पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा बीते 4 दिनों में अब तक 5 हजार से अधिक जरूरतमंद लोगांे को निःषुल्क भोजन के पैकेट वितरण करने के साथ गुजरात एवं राजस्थान से मप्र की सीमा में प्रवेष कर रहे करीब 24 हजार से अधिक ग्रामीणों को खिचड़ी एवं थुल्ली का वितरण किया जा चुका है। जनकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने बताया कि व्यापारी संघ की पूरी टीम सेवा कार्य में लगी हुई है। देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 24 मार्च रात से लाॅक डाउन के बाद से व्यापारी संघ के पदाधिकारी-सदस्य निरंतर अपनी सेवाएं देते हुए शहर के पैलेस गार्डन पर भोजन बनाकर शहर में घूमने वाले निराश्रित, गरीबजनों, जरूरतमंदों, जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों, भीख मांगकर अपना पेट भरने वाले फकीर लोगों, साधु, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को मुंह पर मास्क पहनकर एवं हाथों को सेनेटाईजस कर प्रतिदिन भोजन पैकेट का वितरण का कार्य पूरी निष्ठा और लगनता से किया जा रहा है।

भोजन तैयार करने में भी स्वयं सेवी दे रहे सेवाएं
इसके साथ ही पैलेस गार्डन पर प्रतिदिन भोजन तैयार करने में प्रभुजी महाराज एवं उनके साथ लगी टीम पूरे समर्पित भाव से अपनी सेवाएं दे रहीं है। इसके साथ ही भोजन के पैकेट  तैयार करने में सुरेन्द्र कांठी, ओमप्रकाष सावलानी (पप्पीभाई), अभीजीतसिंह बेस, बहादुर भाटी आदि भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे है। वहीं वितरण का कार्य व्यापारी संघ से जुड़े पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा किया जा रहा है।

मानव सेवा और जीव सेवा दोनो साथ-साथ
देष में संकट की इस घड़ी के बीच सकल व्यापारी संघ मानव सेवा के साथ जीव सेवा भी कर रहा है। शहर में घूमने वाले पशुओं गौ-माता, भेंस, बकरी, श्वान आदि को भी प्रतिदिन पैलेस गार्डन पर चावल बनाकर इन्हें शहर में घूमकर आहारक करवाया जा रहा है, ताकि लाॅक डाउन के बीच पूरा शहर बंद होने से इन मूक जीवों की भी भूख शांत हो सके और कोई पशु भूख से ना मरे।

समाजसेवी बृजेन्द्र चून्नू शर्मा ने बड़ी सहयोग राषि भेंट की
सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि जिले में वरिष्ठ समाजेसवी एवं प्रसिद्ध उद्योगपति बृजेन्द्र चून्नू शर्मा ने व्यापारी संघ के इस कार्य की सराहना करते हुए भोजन वितरण कार्य ओर भव्य रूप से एवं शहर में सभी जरूरतमंदों को भोजन मिल सके, इस हेतु 1 लाख रू. का सहयोग प्रदान किया है। जिसके लिए व्यापारी संघ की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया है। इसके साथ ही निरंतर व्यापारी संघ से जुड़े पदाधिकाररी-सदस्य, शहर के समस्त व्यापारी, समाजसेवी, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्य, दानदाता आवष्यक सहयोग प्रदान कर रहे है।

लाॅक डाउन के दौरान लगातार जारी रखा जाएगा कार्य
सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष एवं सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई ने बताया कि 21 दिनों के लाॅक डाउन के दौरान व्यापारी संघ द्वारा यह कार्य सत्त जारी रखा जाएगा। यदि लाॅक डाउन आगे बढ़ता है तो, भी यह सेवाएं निरंतर जारी रहेंगी। अध्यक्ष श्री राठौर के अनुसार नई व्यवस्था में जल्द ही शहर में ऐसे गरीब वर्ग के लोग, जिनके पास राषन सामग्रीयां नहीं है, उनके घर सप्ताहरभर की राषन सामग्रीयां उपलब्ध करवाने का कार्य भी संगठन की ओर से किया जाएगा।

5 हजार से अधिक लोगों को भोजन एवं 24 हजार से अधिक ग्रामीणों को खिचड़ी वितरण
सकल व्यापारी संघ कोषाध्यक्ष राजेष शाह एवं मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि व्यापारी संघ द्वारा पिछले तीन दिनों में 5 हजार से अधिक लोगों को भोजन के पैकेट का वितरण के साथ ही पिटोल बाॅडर से गुजरात की ओर से आने वाले ग्रामीणजनों एवं राजस्थान बार्डर से फुलमाल तिराहे पर आने वाले करीब 24 हजार से अधिक ग्रामीणों को वहां पहुंचकर नमकीन खिचड़ी एवं मीठी थुल्ली का वितरण किया जा चुका है।

नगरपालिका ने चाचा नेहरू बालोद्यान पर लगाया ताला, अब पाॅलिटेक्निक काॅलेज पर लगेगी सभी सब्जी और फलों की दुकाने

jhabua news
झाबुआ। शहर में जनता कर्फयू और लाॅक डाउन के बीच जिला प्रषासन के निर्देष पर नगरपालिका परिषद् झाबुआ द्वारा प्रतिदिन शहर में लगने वाली सब्जी, फलों की दुकानों के लिए स्थान परिवर्तन किया जा रहा है। कभी सब्जी-फल दुकाने चाचा नेहरू बालोद्यान, कभी थांदला गेट, बस स्टेंड चैराहा, कभी उत्कृष्ट विद्यालय मैदान तो कभी राजवाड़ा पर लग रहीं है। जिला प्रषासन को इनका स्थान परिवर्तन इसलिए करना पड़ रहा है, क्योकि यहां खरीदी के लिए आने वाले लोगों द्वारा सोषल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है। झुंड और भीड़ बनाकर लोगों द्वारा सब्जियां और फल खरीदने से कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बिमारी के संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुए प्रषासन लगातार इनका स्थान बदल रहा है। हाॅलाकि इस कारण जरूर कुछ सब्जी, फल-फ्रूट व्यवसाईयों एवं फुटकर व्यवसाईयों को समस्या आ रहीं है, लेकिन जिला प्रषासन का उद्देष्य यह है कि इन आवष्यक सामग्रीयों की खरीदी के लिए लोगों में भगदड़ और अफरा-तफरी  ना मचे एवं लोग शांतिपूर्ण तरीके से सरकारी नियमों का पालन करते इनकी खरीदी करे। साथ ही जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन द्वारा इस दौरान आवष्यक वस्तुओं की खरीदी की आड़ में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले एवं दो पहिया वाहनों से बाजारों के चक्कर काटने वाले युवाओं पर भी सख्ती से कार्रवाई की जा रहीं है।

चाचा नेहरू बालोद्यान में लगाया ताला, सूचना की चस्पा
पिछले कुछ दिनों से प्रषासन को लगातार षिकायते प्राप्त हो रहंी थी कि चाचा नेहरू बालोद्यान में सब्जी व्यवसायी 1 मीटर की दूरी से दुकाने नहीं लगाने के साथ जो ग्राहक आ भी  रहे है, वह भी झुंड बनाकर सब्जीयां खरीद रहे है। जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की संभावना के चलते कलेक्टर प्रबल सिपाहा के निर्देष पर नगरपालिका सीएमओ एसएस डोडिया ने लोक निर्माण शाखा के कर्मचारियों को भेजकर चाचा नेहरू बालोद्यान से सब्जी व्यवसाईयों को खाली करवाते हुए यहां गेट पर ताला लगाने के साथ अब आगामी आदेष तक अपनी दुकाने शहर के पाॅलिटेक्निक काॅलेज प्रांगण में लगाए जाने हेतु गेट के बाहर सूचना चस्पा कर दी है।

अब पाॅलिटेक्निक काॅलेज में लगेगी दुकाने
इसी के तहत अब जिला प्रषासन के निर्देष पर ही नगरपालिका द्वारा पाॅलिटेक्निक काॅलेज पर व्यापारियों को जगह दी गई है। जहां सोषल डिस्टेंस के नियम के पालन करने हेतु कर्मचारियों ने दुकाने लगाने के लिए 1-1 मीटर की दूरी पर चूने की लाईन खींचवाने के साथ ही आने वाले ग्राहकों को भी इस दूरी का पालन करने के लिए उनके खड़े रहने के लिए गोल घेरे बनवाए है। निर्धारित लाईन में सब्जी व्यापारी दुकाने लगाने के साथ निर्धारित गोले में खड़कर ग्राहक भी सब्जी खरीदी करेंगे।

पेयजल एवं टायलेंट की व्यवस्था की जाएगी
नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया ने बताया कि पाॅलिटेक्निक काॅलेज पर प्रषासन की ओर से शहर से आने वाले सब्जी व्यवसाईयांें एवं ग्राहकांे के लिए अथायी रूप से पेयजल के साथ इमरजेंसी में टाॅयलेट की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन नपा के सब इंजिनियर सुरेष गणावा के साथ अन्य कर्मचारी यहां उपस्थित रहकर सब्जी व्यवसाईयांे एवं आने वाले ग्राहकों से सोषल डिस्टेंस का भी पालन करवाएंगे। यहां जिला प्रषासन के अगले आगामी आदेष तक प्रतिदिन सुबह 6 से 10 तक सब्जी एवं फल-फ्रुट की दुकाने खुलेंगी। इसका बकायदा नगरपालिका द्वारा एक दिन पूर्व 28 मार्च, शनिवार को संपूर्ण शहर में एलाउंस कर जानकारी भी दी गई है।

जैन सोश्यल ग्रुप ने बांटे 150 घरों में राशन किट

jhabua news
थांदला। कोरोना वायरस से निपटने के लिये शासन प्रशासन जहाँ अपने स्तर पर काम कर रहा है वही सेवा कार्य से जुड़े सामाजिक संगठन भी उनसे दो कदम आगे रहकर जन सेवा में कोई कसर नही छोड़ रहे है। थांदला यूथ से पहचान रखने वाले  नगर के युवाओं ने नगर परिषद, शासकीय अस्पताल व पुलिस स्टॉफ को हैंडमेड मास्क बनाकर दिए तो लगा कि शासन - प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर कितना संजीदा है कि उससे लड़ने को व मददगार को सदैव ततपर रहने वाले इन तीन महत्वपूर्ण विभाग को भी सुरक्षा किट उपलब्ध नही करवा पा रहा है तो फिर आम व्यक्ति की मदद वह कैसे कर पायेगा। यही सोच व जुनून लेकर जैन समाज के सामाजिक संगठन जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर नगर में चिन्हित 1500 घरों में एक 10 दिन का राशन किट उपलब्ध करवाया। जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष ललित कांकरिया सचिव महावीर गादिया व हितेश शाहजी ने बताया कि संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर 150 राशन किट तैयार किया जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल, घी के अलावा जरूरी मसालें भी रखे गए। उस राशन किट को नगर के अन्य समाजसेवी सज्जनों व सदस्यों के द्वारा गरीब, जरूरतमंद व खानाबदोश परिवारों को वितरित किये गए। इस सेवा कार्य मे जैन सोशल ग्रुप के सभी सदस्यों ने आर्थिक सहयोग करते हुए उसे सही हाथों में पहुँचाने का कार्य भी किया।

कोरोना वायरस में नगर बन्द होने से पशु भी हुए परेशान - युवा ने दे रहे दाना-पानी

jhabua news
थांदला। वैश्विक महामारी कोरोना ने जन जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। सैकड़ो के व्यापार प्रभावित हुए है तो दैनिक मजदूरों के खाने के लाले पड़ गए है। हालांकि स्वयं हेल्पलेस शासन प्रशासन नगर के समाजसेवकों पर आश्रित होकर उनके सहयोग से ऐसे लोगों की हर सम्भव मदद कर रहा है। जहाँ सभी मानव सेवा में लगे हुए है उन्हें राशन आदि के साथ भोजन पैकेट तक कि व्यवस्था कर रहा है वही नगर के पशु - पक्षियों पर किसी का ध्यान ही नही है जाने से वे भी भूखे प्यासे इधर उधर भटक रहे है। नगर के ही युवा गौतम व्होरा, अर्पित पाठक, शिवम राठौड़, यश राठौड़ आदि नन्हे युवा खेतों से चारा आदि लाकर नगर में गायों व नन्दीजी को खिला रहे है तो कुत्तों को रोटी डाल रहे है। जैन समाज में भी जीवदया के रूप में निकली जाने वाली राशि का उपयोग गाय, कुत्तों को रोटी व पक्षियों को दाना डालने में किया जा रहा है। उन सभी का पशु -पक्षियों का यह सेवा कार्य सराहनीय है।

करंट लगने से गाय घायल कॉलोनी वासियों ने किया उपचार
विगत रात तेज आंधी तूफान में थांदला नगर की ऋतुराज कॉलोनी मे विद्युत पोल का तार कमजोर हो गए जो आज दोपहर टूट कर जमीन पर आ गिरे जिसकी तत्काल सूचना कॉलोनी वासियो ने विद्युत मंडल पर कॉल कर दी लाइन बन्द होने में थोड़ा विलंब हो गया जिसके कारण एक गाय उस जमीन पर फैले तार के करंट में आ गई व वही गिर गई।
कॉलोनी वासी की जागरूकता से वे दौड़ कर तार को डंडो की सहायता से दूर कर गाय को वहाँ से हटाया गया। करंट लगने से गाय बेहोशी की हालत में आ गई थी कुछ देर उसे जाग्रत करने का प्रयास कर कॉलोनी वासियों ने फिर उसे पानी पिलाया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा को झाबुआ जिले की स्थिति से भावसार ने अवगत करवाया।

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं अंत्योदय समिती के पूर्व उपाध्यक्ष दौलत भावसार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा से मोबाइल पर चर्चा कर झाबुआ जिले की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि पिटोल के अतिरिक्त झाबुआ के अन्य बार्डर क्षैत्रो पर हेल्थ प्रशासन द्वारा गुजरात से आने वाले मजदूरो की जांच की व्यवस्था नही करवाई गई है जिसके कारण भविष्य मे जिले मे भी दिक्कते पैदा हो सकती है। आदिवासी मजदुर जो गुजरात से पैदल आ रहे है मजदुरो की दिक्कतो से भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को रुबरु कराकर जिले की ओर से आग्रह किया है कि वे म0प्र0 शासन से एवं गुजरात शासन से आग्रह कर उनकी व्यवस्था करने की चिंता ले। तत्संबध मे भावसार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सरकार की ओर से समुचित व्यवस्था उनकी की जा रही है व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री से चर्चा कर गुजरात से आ रहे आदिवासी मजदूरो की समस्या को हल करने का आग्रह किया है। भावसार ने कहा किय इसी प्रकार की चर्चा भाजपा के वरिष्ठ नेता ओर विधायक अरविंद भदौरिया से भी फोन पर चर्चा कर जिले की स्थिति से अवगत कराया है। भावसार ने भदोरिया जी को प्रदेश की अंततायी सरकार को हटाने मे जो भूमिका अदा की है उसकी जिला भाजपा की ओर से भदोरिया को बधाइयाॅ प्रेषित की उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी ने दी ।

 भाजपा कार्यकर्ता भी मोहल्ले मोहल्ले जाकर खाद्यान्न सामग्री ओर सहयोग राशि एकत्रित करेगे।

झाबुआ निप्र- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर झाबुआ जिले के 18 ही संगठनात्मक मंडलो मे मंडल अध्यक्ष व भाजपा के जिले व मंडल के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि कोरोना महामारी को लेकर भुखे प्यासे लोगो व जरुरतमंदो के लिये घर घर जाकर खाद्यान्न सामग्री एकत्रित कर मददगारो को पहुचायेेगे। इसके लिये भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, ने सभी मंडल अध्यक्ष जिले व मंडल के पदाधिकारीयो से अपील की है कि सेवा के इस पुनित कार्य मे वे अपने अपने क्षेत्र मे प्राण प्रण से उक्त कार्य हेतु जुट जाए उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी ने दी।

सिविल डिफेंस वालेंटियर ग्रामीण अचंलों में जाकर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक, गुजरात एवं राजस्थान से आए ग्रामीणजनों को विषेष हिदायत दी जा रहीं

jhabua news
झाबुआ। जिला होमगार्ड विभाग के कमांडेंट गुलाबसिंह एवं प्लाटून अधिकारी श्री कटारे के मार्गदर्षन में सिविल डिफेंस वालेंटियर के करीब 15 सदस्य आदिवासी बाहुल जिले के प्रत्येक गांवों में जाकर नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रति ग्रामीणो को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। यह स्वयं सेवक अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों में खुद में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के खतरे के बीच इसकी परवाह किए बगैर ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उन्हें आवष्यक सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे है। विषेष रूप से इन दिनों पड़ौसी राज्यों गुजरात एवं राजस्थान से लौट रहे ग्रामीणों को विषेष हिदायत एवं समझाईष दी जा रहीं है।  नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी वैष्विक महामारी ने इन दिनों पूरे विष्व को चिंता में डाल दिया है। इस बीच मानव सेवा ही माधव सेवा के मंत्र को कुछ लोग साकार करते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इस जानलेवा महामारी से बचाव हेतु जागरूक कर रहे है। इनकी सेवाओं को भी नमन है। ऐसे ही जिला होमगार्ड विभाग की ओर से गठित सिविल डिफेंस वालिंटियर के सदस्य आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ के सेवा प्रकल्प कोषाध्यक्ष एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त युवा ज्याोतिषाचार्य तथा प्रकांड पंडित द्विजेन्द्र व्यास के नेतृत्व में हिम्मतसिंह राठौर, ईष्वर भूरिया, भारतसिंह राठौर, भोला राठौर, अनिल पाल, राजू भूूरिया, सुनिल भूरिया, शारदा चैहान, दलसिंह परमार, राजेष भाबोर, विकास गामर, भावेष पंचाल (मेघनगर), अनिल वास्केल, राजू डामोर आदि द्वारा जिले के सभी तहसीलों में करीब-करीब प्रत्येक गांवों में सुरक्षा के साथ मुंह पर मास्क और हाथों में दस्ताने पहनकर ग्रामीण महिला-पुरूष, युवा, बच्चें, बड़े, बुजुर्गों को कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु अपने घरों पर बाहर नहंी निकलने, घर पर खांसते-छींकते समय पर मुंह पर कपड़ा रखने एवं हाथ की कोहनी पर मुंह रहकर खांसने, यदि किसी भी ग्रामीणांे को सर्दी-जुखाम, बुखार, सांस में तकलीफ, सिर में दर्द, गले में खराष जैसी षिकायते है, तो तुरंत अपनी जांच समीपस्थ स्वास्थ्य केंद्रों एवं दवाखानों पर जाकर करवाएं। आपके लिए स्वास्थ्य केंद्रों और दवाखानों पर कर्मचारी 24 घंटे सेवाएं दे रहे है।

गुजरात एवं राजस्थान से आए लोगों को विषेष समझाईष
युवा ज्योतिषाचार्य पं. द्विजेन्द्र व्यास ने गुजरात एवं राजस्थान से लौटे ग्रामीणों को बताया कि गुजरात एवं राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद आप भी इन्हीं राज्यों से आए है, आप आवष्यक रूप से अपनी जांच अपने गांवों से समीपस्थ पड़ रहे प्राथमिक-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, दवाखानों पर जाकर करवाएं। आपको गांव में रहने के दौरान विषेष सावधानी बरतना है। यदि गुजरात एवं राजस्थान से लौटे किसी एक भी व्यक्ति को कोरोना वायरस या इसके लक्षण हो तो आप बिना किसी देर किए डाॅक्टरों के पास पहुंचुे। कोरोना संक्रमित बिमारी होकर एक-दूसरे में आग की तरह फैलती है। इससे बचाव ही सावधानी है, इसका कोई ईलाज वर्तमान में नहीं है। सिविल डिफेंस के सदस्य सत्त जिले के गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक रखने का कार्य जारी रखेंगे। इस कार्य में अप्रत्यक्ष भी सभी सदस्यों को आवष्यक सहयोग वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत द्वारा भी प्रदान किया जा रहा है एवं ग्रामीणों की जांच, आवष्यक परामर्ष में सहयोग डाॅ. अंकित अलावा प्रदान कर रहे है।   

गणगौर पर्व पर छाया कोरोना वायरस का साया, लाॅक डाउन के बीच महिलाओं ने अपने घरों पर की गणगौर पूजा

jhabua news
झाबुआ। जिले के झकनावदा नगर में पौराणिक परंपरा अनुसार मनाए जाने वाले गणगौर पर्व पर इस वर्ष कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के चलते महिलाओं में भी अत्यधिक भय का माहौल है। महिलाओं ने उक्त परंपरा को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए स्थानीय सिर्वी समाज के मांगीलाल चैधरी एवं जमादारी परिवार में विराजमान गणगौर तीजा, जो कि शंकर भगवान एवं माता पार्वतीजी का रूप है, की स्थापना की है। वहीं नगर में अन्य स्थानों पर भी गणगौरजी की स्थापना की गई है। महिलाएं लाॅक डाउन के कारण अपने घरों पर ही ज्वारा रोपण कर एवं तीजा की पूजन-अर्चना कर रहीं है, तो नगर में इस परंपरा को जीवित रखने के लिए गांव की महिलाएं भी एक-एक करके शासन-प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमानुसार सोशल डिस्टेंस बनाकर तीजा पूजन कर रहीं है। इसके साथ ही जो प्रतिवर्ष गणगौर तीजा पर्व का नगर में उत्साह देखने को मिलता है, वह उत्साह इस वर्ष बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है।

ग्राम झिरावदिया में धारा 144 का उलंघन करने पर एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देष

झाबुआ । जिले की पेटलावद तहसील के ग्राम झिरावदिया में एक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर धारा 144 का उलंघन करने का मामला सामने आया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी पेटलावद को निर्देष दिये है कि इस गांव में विवाह आयोजन कर्ता तथा भाग लेने वालो के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज करने की कार्यवाही करे। साथ सरपंच, संचिव पटवारी व कोटवार (चैकीदार) को सूचना न देने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के भी निर्देष दिये है।

राजस्व, खाद्य तथा नापतोल विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किराना दुकानो का आकस्मिक निरिक्षण

झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के निर्देष पर राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, नापतोल विभाग की संयुक्त दल द्वारा झाबुआ षहर की किराना दुकानो का आकस्मिक निरिक्षण किया गया एवं खाद्य सामाग्री की खरीदी करने वाले हितग्राहियो से चर्चा की गई। किराना दुकान उत्तम किराना स्टोर्स,  जबीर भाई मुल्ला अब्बास भाई किराना स्टोर्स, महेष्वरी ऐजेन्सी, पाष्र्वनाथ किराना स्टोर्स, आयुषी किराना स्टोर्स, ज्योति किराना स्टोर्स का आकस्मिक निरिक्षण नायब तहसीलदार श्री हर्षल बेहरानी, नापतोल निरीक्षक श्री कपिल कदम, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सजय पाटील, श्री आषीष आजाद, धर्मेन्द्र सिह द्वारा किया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी द्वारा सभी किराना व्यपारियों से अपील की गई है कि उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर सामाग्री उपलब्ध कराई जाये एवं सोषल डिस्टंेसिंग का ध्यान रखा जाये। यदि किसी किराना दुकानदार द्वारा अनुचित लाभ लेने की षिकायत प्राप्त हुई तो उस पर आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी। ये कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगी। 

जिले में सुरक्षा लोकषांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रतिबंधात्मक आदेष जारी-कलेक्टर श्री सिपाहा

झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि जिले में बवअपक-19 (नोवेल कोरोना वायरस) के सक्रमंण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न स्थिति एवं इन परिस्थितियों के दृष्टिगत रखते हुवे बचाव हेतु लोकहित में जन सामान्य के स्वास्थ्य की सुरक्षा लोकषांति एवं कानून- व्यवस्था बनाये रखने के लिये झाबुआ जिले में प्रतिबंधात्मक आदेष जारी किये गये है। तथा इस दौरान अपरिहार्य कारणो से आमजन के द्वारा जिले के अन्दर एवं जिले से बाहर आने-जाने के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जा रहे है। समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियो को अपने-अपने क्षैत्रान्तर्गत जिले के भीतर एवं जिले से बाहर मध्यप्रदेष की सीमा के भीतर आने-जाने के लिये प्रस्तुत आवेदन पत्रो का सूक्ष्मता से परिक्षण कर स्वास्थ्यगत या अन्य कोई महत्वपूर्ण कारण होने पर संख्या निर्धारित कर अनुमति जारी करने हेतु आदेषित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: