सरायकेला में भी लॉकडाउन की स्थिति है, लॉकडाउन में दूसरे राज्य और जिले से आए लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. जो ना अपने घर जा सकते हैं, ना ही उन्हें पर्याप्त भोजन मिल पा रहा है. इसे देखते हुए सरायकेला जिला पुलिस ने सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार कम्यूनिटी किचन अक्षया ने निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का प्रयास शुरुआत किया है.
सरायकेला (आर्यावर्त संवाददाता) : पूरे विश्व के साथ देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण और इसके प्रभाव को लेकर लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. लॉकडाउन में फंसे लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरायकेला जिला पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नए पहल के तहत सामुदायिक रसोई अक्षया की शुरुआत की है. जिसके तहत प्रतिदिन गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध होगा. पूरे देश समेत सरायकेला जिले में भी लॉकडाउन की स्थिति है, इस बीच इस लॉकडाउन में दूसरे राज्य और जिले से आए लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. जो ना अपने घर जा सकते हैं, ना ही उन्हें पर्याप्त भोजन मिल पा रहा है. इधर वैसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का प्रयास सरायकेला जिला पुलिस की तरफ से किया गया है. सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस ने कम्यूनिटी किचन अक्षया की शुरुआत की है. जिसके तहत सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के कारण फंसे जरूरतमंद ,गरीब और असहाय लोगों को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक निशुल्क भोजन प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा. लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों को भरपेट प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से सरायकेला जिले के विभिन्न 17 स्थानों को चिन्हित किया गया है. जहां कम्युनिटी किचन अक्षया की शुरुआत की गई है, शनिवार को कम्युनिटी किचन अक्षया की शुरुआत जिले के एसपी कार्तिक एस, एसडीपीओ राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से की. जहां इनके द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें