जमशेदपुर स्थित आवास पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सपरिवार थाली और ताली बजाई.इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में इस गंभीर आपदा से लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने राज्यवासियों से सतर्क रहने और जागरूक रहने की अपील की है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी अपने जमशेदपुर स्थित आवास पर सपरिवार थाली और ताली बजाई. इस दौरान कोरोना से लड़ने वाले वीर योद्धाओं के सम्मान में अपनी भावना पेश की. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में इस गंभीर आपदा से लड़ने के लिए तैयार है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं, फिलहाल झारखंड में कोई भी केस पॉजिटिव नहीं है. स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ हर हालात से लड़ने को तैयार है. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ी तो एतिहातन कड़े कदम उठा सकते हैं. उन्होंने राज्यवासियों से सतर्क रहने और जागरूक रहने की अपील की है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि दिन रात इस मुहिम में खड़े और सहयोग करने वाले चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस, प्रशासन के लोगों, मीडिया कर्मियों, सफाई कर्मियों के साथ सभी लोगों का आभार प्रकट किया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें