जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) जमशेदजी नसरवान जी टाटा के जयंती 3 मार्च के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आंध्र भक्त श्री राम मंदिर द्वारा 300 गरीबों को टाटा स्टील के पूर्व एम.डी श्री जे जे ईरानी, एवं श्रीमती डेजी ईरानी के हाथों महिलाओं को साड़ी एवं पुरुषों को धोती वितरित किया गया। इस से पूर्व श्री एवं श्रीमती ईरानी को बुके देकर स्वागत किया गया,उन्होंने बालाजी मंदिर मे पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत सभी 300 गरीबों को बैठा कर सुरुचिपूर्ण भोजन कराया गया श्री श्रीमती ईरानी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 3 मार्च के ऐतिहासिक दिन में ऐतिहासिक मंदिर के कार्यक्रम में आना सुखद अनुभूति है।इस कार्यक्रम में मंदिर कमिटी के अध्यक्ष श्री बी डी गोपाल कृष्णा, महासचिव श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष श्री जम्मी भास्कर,श्री वेंकट राजू,श्री Ch वेंकट रमना,,पी प्रभाकर राव, के गंगा मोहन,, महेश कुमार,, के. श्रीनिवास राव, बल्ला श्रीनिवास राव, एस. योगेश राव, बी विजय कुमार, abk श्रीनिवास राव, पी रवि शेखर, एस एन, राव नायडू, एस नानाजी, जे अरविंद मूर्ति, पी कुमार, बी के राव, एस राजशेखर, ch रमना, ऐ रवि नायडू पदाधिकारी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
मंगलवार, 3 मार्च 2020
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : 300 गरीबों को टाटा स्टील के पूर्व एम.डी श्री जे जे ईरानी द्वारा वस्त्र वितरण
जमशेदपुर : 300 गरीबों को टाटा स्टील के पूर्व एम.डी श्री जे जे ईरानी द्वारा वस्त्र वितरण
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें