जमशेदपुर : नौकरियों का स्वरूप बदलेगा, आने वाले दिनों में स्थितियां बेहतर होगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 मार्च 2020

जमशेदपुर : नौकरियों का स्वरूप बदलेगा, आने वाले दिनों में स्थितियां बेहतर होगी

job-profile-will-change-in-tata-steel
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) टाटा स्टील की टाटा वर्कर्स यूनियन के 100 साल पूरा होने पर यूनियन की ओर से शताब्दी वर्ष समारोह में दो दिवसीय टुमॉरो यूनियन कॉन्क्लेव शुरू हुआ. जिसमें टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने डिजिटल तरीके से कर्मचारियों को दिए जाने वाला चांदी का सिक्का का उद्घाटन किया है. वहीं, एमडी ने कहा कि कोरोना वायरस का असर टाटा स्टील के कारोबार पर पड़ा है. टाटा स्टील की टाटा वर्कर्स यूनियन के 100 साल पूरा होने पर यूनियन के आयोजित शताब्दी वर्ष समारोह में दो दिवसीय टुमॉरो यूनियन कॉन्क्लेव शुरू हुआ. जिसमें टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने डिजिटल तरीके से यूनियन के सौ साल पर कर्मचारियों को दिए जाने वाला चांदी का सिक्का का उद्घाटन किया है. वहीं  आने वाले दिनों में यूनियन का भविष्य कैसा होगा, इस पर चर्चा करते हुए टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि आने वाले दिनों में कई चुनौतीयां है. जिसके लिए कंपनी और यूनियन को मिलकर काम करना होगा. नौकरियों के स्वरूप बदलेगा. वहीं, उन्होंने कहा है कि टाटा स्टील के कारोबार पर कोरोना का असर पड़ा है. इस्पात उद्योग में क्रांति लाने वाली टाटा स्टील कंपनी की सौ साल पुरानी टाटा वर्कर्स यूनियन के सौ साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह मनाया गया. बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में यूनियन की ओर से आयोजित दो दिवसीय समारोह में टुमॉरो यूनियन पर परिचर्चा की गई. जिसमें टाटा वर्कर्स के वर्तमान अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने यूनियन की उपलब्धियों की जानकारी दी है. बता दें कि 5 मार्च 1920 में टाटा वर्कर्स यूनियन का गठन किया गया है. समारोह के दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन के सौ साल होने पर कर्मचारियों को दिए जाने वाला चांदी का सिक्का का उद्घटान डिजिटल तरीके से टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया. मौके पर टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा है कि गर्व वाली बात है कि यूनियन ने सफलता पूर्वक सौ साल पूरे किए है. सौ साल में काफी बदलाव हुआ लेकिन यूनियन प्रबंधन के साथ मिलकर काम किया है. आने वाले दिनों में कई चुनौतियां आएगी, जिसके लिए यूनियन को तैयार रहना होगा. वर्त्तमान में तकनीकी में बदलाव हो रहा है, लेकिन उससे काफी उम्मीदें है. स्टील का डिमांड बढेगा. आज इंडिया में ग्लोबल प्लेयर्स आ रहे हैं यह भी नेचर ऑफ कंपटीशन चैलेंज होगा. लंबे समय तक कंपनी के ग्रोथ के लिए सोचना है उत्पादन में ध्यान देना है. वहीं, एमडी ने बताया है कि रोजगार का स्वरूप बदलेगा आने वाले दिन बेहतर होंगे. कोरोना वायरस का असर टाटा स्टील के कारोबार पर पड़ा है.

कोई टिप्पणी नहीं: