पत्रकारों एवं वॉलेंटियर्स ने शुरू किया सड़क किनारे विक्षिप्तो एवं भूखे लोगों को भोजन सप्लाई, 10 गाँव एवं शहर में खाने का 800 से ज्यादा पैकेट बनाकर लोगों को बांट रहे हैं।
आजतक के अभिषेक और एबीपी के अजयधारी बने अगुआ
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : पत्रकारों एवं वॉलेंटियर्स की एक संयुक्त टीम के द्वारा कम्युनिटी किचेन शुरू किया गया है। यह टीम 10 गाँव एवं शहर में सड़क किनारे विक्षिप्तो एवं भूखे लोगों को खाने का 800 पैकेट बनाकर बाँट रही हैं। कम्युनिटी किचेन का संचालन जनसहयोग से कीया जा रहा है। टीम के द्वारा हर रोज चावल, दाल, सब्जी या फिर खिचड़ी-चोखा बनाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुँचा जा रहा है। किचेन से जुड़े वॉलेंटियर्स 25-30 किलोमीटर के दायरे में एक मानव चेन बनाकर काम कर रही है। इन्हे जैसे ही किसी के भूखे होने की सूचना मिलती है ये टीम एक दूसरे को कॉर्डिनेट करते हुए खाना पहुँचा देती है। टीम चार टुकड़ो में बंटा हुआ है। पहली टुकड़ी खाना बनाने का काम करता है दुसरी टुकड़ी खाना डिलेवरी करने तीसरा टुकड़ी खाना को गंतव्य तक पहुंचाने एवं चौथा टुकड़ी जरूरतमंद लोगो को चिन्हित कर बांटने का काम कर रही है। साथ ही यह टीम लोगों के घरो तक दवाई, किराना का सामान सब्जी वगैरह भी पहुँचा रही है। ताकि लोगों को घरो से नही निकलना पड़े। इस टीम में पत्रकारों के अलावे रंगमंच के कलाकार, व्यवसाई, राजनीतिक एवं सामाजिक सरोकार् से जुड़े हुए व्यक्ति सम्मलित है। इस पुरे सोशल कार्य में हर स्तर पर सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा जाता है। साथ ही यह टीम पुरे कार्यक्रम के दौरान मास्क, हेंड ग्लप्स और सेनिटाइजर का प्रयोग करती है। इनके कम्युनिटी किचेन पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने आ कर छानबीन भी किया और बाद में आमजन के अलावे जिला प्रशासन भी इसकी काम की जमकर तारीफ़ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें