नयी दिल्ली, 12 मार्च, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके मित्र हैं जो भले ही अपने राजनीतिक भविष्य के भय से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं लेकिन श्री सिंधिया को वहां चैन और संतुष्टि नहीं मिलेगी। श्री गांधी ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में पत्रकारों के सवाल पर कहा कि निश्चित रूप से श्री सिंधिया उनके मित्र हैं इसलिए वह उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं। श्री सिंधिया को बखूबी मालूम है “एक तरफ कांग्रेस की विचारधारा है और दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ-आरएसएस की विचारधारा है। ज्योतिरादित्य को अपने राजनीतिक भविष्य का डर लग गया था इसलिए विचारधारा को उन्होंने अपनी जेब में रख दिया था।” उन्होंने कहा मुझे मालूम है कि श्री सिंधिया वहां अच्छा महसूस नहीं करेंगे। उन्होंने कहा “सच्चाई यह है कि वहां उनको न सम्मान मिलेगा और ना ही उनको संतुष्टि मिलेगी। वह मेरे पुराने मित्र हैं और यह बात सही है लेकिन मैं जानता हूं कि ज्योतिरादित्य के दिल में कुछ है और उनके सामने राजनीतिक परिस्थितियां कुछ और हैं।”
शुक्रवार, 13 मार्च 2020
ज्योतिरादित्य को भाजपा में चैन नहीं मिलेगा : राहुल गाँधी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें