मुंबई 16 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि फिल्मों को लेकर अपने निडर निर्णय से वह बेहद खुश है। करीना कपूर खान ने वर्ष 2000 में प्रदर्शित फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। करीना ने अपने अब तक के करियर के दौरान कई हिट फिल्में दी हैं और कई फ्लॉप रही हैं। करीना ने अपनी विफलताओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि भले ही मैंने गलत फिल्में की हैं, लेकिन वे सभी मेरी चॉइस थीं। उन्होंने कहा कि भले ही उन्होंने गलत फिल्में की हैं, लेकिन वे अपने बेबाक निर्णयों के लिए खुश हैं। मैं पीछे मुड़कर भी देखती हूं लेकिन लगातार आगे बढ़ रही हूं। मैं ऐसी ही हूं। हां, शायद मैंने कुछ गलत फिल्में की हैं, लेकिन वे सभी मेरी फिल्में हैं और चॉइस भी। करीना ने कहा, मुझे लगता है कि आज मैं जो भी हूं वो विफलताओं ने ही बनाया है। यदि आप हार के लिए तैयार नहीं हैं, तो आपके लिए बॉलीवुड में कोई जगह नहीं है। मैं आज उस मुकाम पर हूं जहां मैं किसी भी चीज के लिए तैयार हूं। हाल ही करीना की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ भी रिलीज हुई है। जल्द ही वह आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में वे आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जान्हवी कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर साथ नजर आएंगी।
मंगलवार, 17 मार्च 2020
फिल्मों को लेकर अपने निडर निर्णय से खुश है करीना
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें