मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना वायरस के कारण मधुबनी जिला पूरी तरह लॉकडाऊन है। सड़के सुनसान है, आवश्यक सामानों को छोड़कर बाजार बंद है लोग अपने-अपने घरो मे रहकर समय व्यतीत कर रहे है ऐसे मे जरूरी सामानों की कालाबाजारी भी शुरू हो गईं थी लेकिन प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुये कानूनी कारवाई की चेतावनी देते हुये आवश्यक सामानों के दाम निर्धारित कर दिये और उसी दाम मे उपभोक्ता को सामान देने का निर्देश दिया एवं मधुबनी नगर थाना मे जिला प्रशासन ने लॉकडाऊन से उत्पन्न समस्या को देखते हुये अपर समाहर्ता के अध्यक्षता मे शहर के युवाओ एवं व्यवसाइयों के साथ अनोखी बैठक हुई सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा करुणा सेवा टीम का गठन किया गया जो लोगों तक किराना दवाई और जरूरतों का समान उनके घर तक उपलब्ध कराएंगे! जिला प्रशासन ने यह टीम का इसलिये निर्माण किया है कि लोग अपने घरों से नही निकले एवं समस्य़ा होने पर टीम के सदस्यो को सूचित करे,टीम मानव सेवा निभाते हुये फोन कॉल किये गये व्यक्ति की हर सम्भव मदद करेंगें । उनकी समस्याओं के समाधान के लिए यह एक ठोस और बढ़िया कदम है जिसकी सभी तारीफ कर रहे है। जिला प्रशासन द्वारा इस करुणा सेवा टीम में सरंक्षक जिलाधिकारी मधुबनी सयोंजक एसडीओ अध्यक्ष थानाध्यक्ष मधुबनी बनाये गये है जो हर कार्य की मॉनीटरिंग करेंगें । इसके पांच कमिटी सदस्यों को यह भार दिया गया है जिनमें मुख्यतः विजय घनश्याम अमित कुमार प्रिये रंजन पांडे मुकेश पंजियार सुबोध कुमार बनाये गए है! इनके अंदर इग्यारह सदस्यों के द्वारा नगर में सेवा प्रदान की जाएगी! इसके लिये नंबर जल्दी ही जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक किया जाएगा! जिसपर आप कॉल करके किराना दवाई सम्बंधित समान उचित कीमत पर मंगवा सकते है!नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने लोगो से समाजिक दूरी बना कर रहने की अपील की है ।
गुरुवार, 26 मार्च 2020
मधुबनी : जिला प्रशासन ने किया करुणा सेवा टीम का गठन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें