तिरुवनंतपुरम, 21 मार्च, केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के अनुरूप रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन किया जायेगा। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को यहां एक बयान जारी कर कहा कि श्री मोदी की अपील के अनुरूप राज्य में जनता कर्फ्यू का पालन किया जायेगा। इस दौरान राज्य परिवहन निगम की बसों और मेट्रो सहित सार्वजनिक परिवहन प्रणाली संचालित नहीं होगी। राज्य की सभी सीमाओं पर वाहनों को रोकने के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि राज्य की यात्रा संभव है लेकिन बड़ी जांच से गुजरना होगा। उन्होंने कहा कि कासरगोड में कोरोना वायरस का नया मामला एक ऐसे व्यक्ति के कारण सामने आया जो हाल ही में विदेश से लौटा था और जिसने खुद को अलग-थलग नहीं किया था। कई चेतावनियों के बावजूद कुछ लोग एहतियाती उपायों का पालन नहीं करना चाहते। मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से समुचित संख्या में मास्क, दस्ताने और ऑक्सीजन सिलिंडर मुहैया करने के लिए एक प्रभावी प्रणाली का प्रस्ताव दिया है। लोक निर्माण विभाग को भी कोराेना देखभाल केंद्रों की स्थापना के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के वास्ते स्वास्थ्य विभाग से विचार-विमर्श कर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग अपने घरों में हैं। जो लोग निगरानी में हैं, उनके लिए विशेष उपाय किये जा रहे हैं।
शनिवार, 21 मार्च 2020
केरल में हाेगा ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन : विजयन
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें