जमशेदपुर : पटमदा डिग्री कॉलेज मैदान में 'किसान मेला' का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 मार्च 2020

जमशेदपुर : पटमदा डिग्री कॉलेज मैदान में 'किसान मेला' का आयोजन

विधायक जुगसलाई विधानसभा, उपायुक्त कार्यक्रम में हुए शामिल, आत्मा संदेश पत्रिका का किया गया विमोचन 
kisan-mela-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) पटमदा डिग्री कॉलेज मैदान में आज आत्मा, पूर्वी सिंहभूम द्वारा किसान मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक, जुगसलाई श्री मंगल कालिन्दी, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला शामिल हुए। किसान मेला में शामिल हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सुक्ष्म सिंचाई प्रणाली, प्रगतिशील किसान, महिला समूह एवं सखी मंडलों द्वारा फल, फूल, सब्जी एवं अन्य फसलों के उत्कृष्ट कृषि उत्पादों की प्रर्दशनी लगायी गई थी। कृषकों द्वारा प्रदर्शित किए गए उत्पाद जो उत्कृष्ट रहे उनको पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार 35, द्वितीय पुरस्कार 35, तृतीय पुरस्कार35 तथा 20 कृषकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में कृषि से संबंधी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में सही उत्तर देने वाले कृषकों को भी पुरस्कृत किया गया। जिला कृषि विभाग द्वारा उत्कृष्ट खेती करने वाले जमशेदपुर प्रखंड के तीन किसानों को कुल 10 हजार रूपए का प्रोत्साहन राशि चेक के माध्यम से प्रदान किया गया। किसान मेला में लगभग 600 किसानों ने भाग लिया।   विधायक (जुगसलाई विधानसभा) श्री मंगल कालिन्दी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने इस बार के बजट में कृषकों के हितों का ध्यान रखते हुए 50 हजार तक का कृषि ऋण माफ करने की घोषणा की है जो बहुत ही सराहनीय कदम है। उन्होने कहा कि पटमदा एवं बोड़ाम का क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है। पटमदा में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जा रहा है जल्द ही बोड़ाम में भी कोल्ड स्टोरेज बनाने का प्रयास करेंगे। कोल्ड स्टोरेज बन जाने से कृषकों का उपज बर्बाद नहीं होगा साथ ही उपयुक्त समय आने पर बेचने से उनके अनाज का सही दाम भी मिल सकेगा। उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि पटमदा, बोड़ाम के किसान अच्छी कोटि का फसल उगाते हैं, जरूरत है बाजार उपलब्ध कराने का जिसपर जिला प्रशासन प्रयासरत है। उन्होने कहा कि XLRI के विद्यार्थियों के साथ मिलकर इस क्षेत्र के किसान उन्नत खेती में हाथ आजमा रहे हैं जिनके उत्पाद का मांग काफी ज्यादा है। काला चावल, ब्रोकली जैसे उत्पाद किसानों का आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। उन्होने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि कृषि उत्पादन ऐसा करें जिससे ज्यादा फायदा हो, एक ही फसल पर निर्भरता खत्म कर दलहन, तिलहन, सब्जी, फूल आदि की खेती करें इससे जमीन की भी उर्रवरता बनी रहेगी। उन्होने सभी किसानों से आह्वाहन करते हुए कहा कि प्रगतिशील खेती की तरफ ध्यान दें। उपायुक्त ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि जिले के किसान 'किसान मेला' के आयोजन से जरूर लाभान्वित होंगे। मेला प्रांगण में कुल 20 स्टॉल जिले के विभिन्न संस्थानों, कृषि विभाग एवं संबद्ध विभागों के द्वारा लगाए गए थे। स्टॉल के माध्यम से किसानों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर प्रखंड उप-प्रमुख श्रीमति सुमित्रा महतो, मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर टुडू, पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। किसान मेला के आयोजन में जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिथिलेश कालिन्दी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री शंकराचार्य समद, अंचल अधिकारी श्री रंजीत लोहरा, कृषि विभाग एवं आत्मा के सभी कर्मी तथा प्रखंड एवं अंचल कर्मी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: