मधुबनी (अजयधारी सिंह) : मधुबनी के बिस्फी थाना क्षेत्र के धजवा चौक में लगाई जा रही ग्रामीण हाट पर कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन किया गया हैं। सरकार एवं पदाधिकारी के आदेश एवं लॉक डाउन को लेकर सभी बाजार बंद करने का सुचना चिपकाई गई थी। उसके बाबजूद भी आदेश का उलंघन किया जा रहा था। जिसको बुद्धजीवी लोग एवं जनप्रतिनिधि भी देख रहें थे। तब लोगों ने बिस्फी सीओ प्रभात कुमार को सुचना दिया और मौके पर सीओ प्रभात कुमार अपने दल बलों के साथ पहुँच कर लोगों को माइक से समझाया। उसके बाद नही समझने पर सीओ प्रभात कुमार ने लोगो पर लाठी चार्ज कर जबरदस्ती वहाँ से हटाया और हाट बाजार को बंद करवाया। पुलिस द्वारा जबरदस्ती करते ही वहाँ भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी और सब दुकानदार समान समेटकर अपने अपने घर को भागने लगे।
मधुबनी (अजयधारी सिंह) : मधुबनी के बिस्फी थाना क्षेत्र के धजवा चौक में लगाई जा रही ग्रामीण हाट पर कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन किया गया हैं। सरकार एवं पदाधिकारी के आदेश एवं लॉक डाउन को लेकर सभी बाजार बंद करने का सुचना चिपकाई गई थी। उसके बाबजूद भी आदेश का उलंघन किया जा रहा था। जिसको बुद्धजीवी लोग एवं जनप्रतिनिधि भी देख रहें थे। तब लोगों ने बिस्फी सीओ प्रभात कुमार को सुचना दिया और मौके पर सीओ प्रभात कुमार अपने दल बलों के साथ पहुँच कर लोगों को माइक से समझाया। उसके बाद नही समझने पर सीओ प्रभात कुमार ने लोगो पर लाठी चार्ज कर जबरदस्ती वहाँ से हटाया और हाट बाजार को बंद करवाया। पुलिस द्वारा जबरदस्ती करते ही वहाँ भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी और सब दुकानदार समान समेटकर अपने अपने घर को भागने लगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें