मधुबनी : होली पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 मार्च 2020

मधुबनी : होली पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बैठक

law-and-order-meeting-holi-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 07,  होली त्योहार-2020 के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने एवं शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने को लेकर शनिवार को डी0आर0डी0ए0, मधुबनी के सभाकक्ष में डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे, भा0प्र0से0, जिलाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, डॉ. सत्यप्रकाश, उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह समेत सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी,मधुबनी ने सभी पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं सदभावपूर्ण माहौल में होली त्योहार संपन्न कराने का निदेश दिया। बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को संबंधित अनुमंडल के सभी थानों में शांति समिति की बैठक का आयोजन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को मुश्तैदी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निदेश दिया गया। शांति समिति के सदस्यों का सहयोग लेने का भी निदेश दिया गया।  होलिका दहन के साथ दो दिनों तक चलनेवाले इस त्योहार के अवसर पर सभी संवेदनशील स्थानों पर तथा धरना स्थलों पर सी.सी.टी.वी.  की व्यवस्था जरूरत के अनुसार करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया गया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को धार्मिक भावना भड़कानेवालों तथा सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करनेवालों को चिन्हित कर कार्रवाई का निदेश दिया। सभी थानाध्यक्षों को प्रतिदिन दैनिक खैरियत प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया। छोटी-छोटी घटनाओं का भी संज्ञान लेने को कहा गया। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमंडल स्तर पर क्यूआरटी का गठन करने एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लेने को कहा गया। 107 के तहत सभी चिन्हित लोगों से संबंधित प्रतिवेदन शीघ्र भेजने का निदेश दिया। होली त्योहार के अवसर पर अश्लील गाना गाने/बजाने पर रोक लगाने तथा डी. जे संचालकों के साथ बैठक करने एवं लाउडस्पीकर की अनुमति अनिवार्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी से लेने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने सभी थानाध्यक्षों एवं दंडाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में त्योहार के अवसर पर अवैध शराब की खरीद-बिक्रय की आसूचना पर कठोर कारवाई करने का निदेश दिया गया। सभी संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च निकालने का भी निदेश दिया गया। साथ ही गुंडा पंजी में दर्ज लोगों से संबंधित प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: