उपायुक्त की अध्यक्षता में होली एवं रामनवमी पर्व के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण, मूलभूत सुविधाओं के सुगमतापूर्क उपलब्धता हेतु पदाधिकारियों के साथ बैठक
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आज समाहरणालय सभागार में होली एवं रामनवमी के त्यौहार के मद्देनजर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा तीनों निकाय के पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग, जुसको के प्रतिनिधि के साथ समीक्षा बैठक की गई। पिछले दिनों केंद्रीय शांति समिति की बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा जिन समस्याओं का जिक्र किया गया था उन समस्याओं की ओर विभिन्न पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उपायुक्त द्वारा होली से पूर्व समस्याओं के समाधान सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। समस्याओं में मुख्य रूप से हाई मास्ट लाइट, सड़क, पानी, बिजली, साफ-सफाई जैसे मुद्दे प्रमुख थे। उपायुक्त द्वारा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को विशेष रूप से होली एवं रामनवमी के अवसर पर निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया जिससे लोग होली और रामनवमी जैसे पर्व का आनंद ले सके। वहीं होली एवं रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु नियमित रूप से छापेमारी करने एवं विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा मानगो नगर निगम, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और जुगसलाई नगरपालिका के पदाधिकारियों को विशेष रूप से होली एवं रामनवमी को देखते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया गया। आज के बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी, तीनों नगर निकाय के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, जुस्को के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें