नयी दिल्ली 22 मार्च, कोराेना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप को रोकने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में सोमवार से 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य गतिविधियां पूरी तरह से बंद रहेंगी। दिल्ली के उपराज्यमंत्री अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लॉकडाउन की घोषणा करते हुए बताया कि इस दौरान दिल्ली की सीमा से जुड़ी सभी सीमाएं सील की जा रही हैं तथा केवल दूध, फल और सब्जियों जैसी आवश्यक वस्तुओं का परिवहन करने वाले वाहनों को ही दिल्ली में प्रवेश दिया जाएगा। दिल्ली के सभी बाजार बंद रहेंगे और इस दौरान केवल सब्जी, दूध और किराना स्टोर खोलने की अनुमति रहेगी। दिल्ली हवाई अड्डे से सभी उड़ानें बंद रहेगी और लॉक डाउन के दौरान अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी रद्द रहेंगी। इसके साथ ही सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी है। लॉकडाउन के दौरान ट्रेन और बसें नहीं चलेंगी तथा कार्यालय, बैंक और शेयर बाजार खुले रहेंगे। दूध, सब्जी, किराना और दवा दुकानें को मुक्त रखा गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विदेशाें से यहां आने वाले लोगों को क्वारनटीन में रखे जाने के निर्देश दिये हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ समेत राज्य के 15 जिलों को लाॅकडाउन कर दिया है। पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, आगरा,प्र यागराज, अलीगढ़, बरेली, वाराणसी, मेरठ, आजमगढ़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और लखीमपुर खीरी जिले को 25 मार्च के बीच लाॅकडाउन कर दिया गया है। जिन जिलों में कोरोना वायरस से पीड़ित लोग मिले हैं वहां विशेष निगरानी के निर्देश दिये गए हैं। इन जिलों में किसी प्रकार की गतिविधियां नहीं होंगी तथा बाजार और दुकानें बंद रहेंगी। राज्य में कोरोना से संक्रमित 28 मरीज पाये गये है जिनमें आगरा और लखनऊ में आठ-आठ , नोएडा में सात, गाजियाबाद में दो मरीज शामिल है। इसके अलावा लखीमपुर खीरी,मुरादाबाद और वाराणसी में एक एक संदिग्ध पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है , हालांकि इन मरीजों में से 11 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके है। उत्तराखंड में कोराेना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान अत्यावश्यक सेवाओं और बाजारों को छोड़कर, अंतरजिला और अंतरराज्यीय परिवहन यातायात पूर्णतया बन्द रहेेंगे। पंजाब में काेरोना से पीड़ितों की संख्या 21 होने जाने तथा इसका प्रकोप और फैलने से रोकने के लिये राज्य सरकार ने सभी जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। इस दौरान अस्पताल, दवाईयों की दुकानें, खाना आपूर्ति करने वाली दुकानें और आपात सेवाएं खुली रहेंगी। लोगों को बाहर नहीं निकलने और घरों में ही रहने के निर्देश दिये गये हैं। राज्य के स्वास्थय मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा है कि दूध और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वालों को पूरी तरह से सैनीटाइज़ किया जाएगा। सरकार ने अफवाह फैलाने वालों के साथ भी कड़ाई से निपटने का फैसला लिया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 27 मार्च तक लॉकडाउन की घोषण की है। लॉकडाउन सोमवार की शाम से प्रभावी रहेगा। राज्य में तीन और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या सात हो गयी। बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों, अनुमंडल मुख्यालयों, प्रखंड मुख्यालयों एवं सभी नगर निकायों के लॉकडाउन का निर्णय लिया है। इस दौरान अनिवार्य एवं आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी। निजी प्रतिष्ठानों और कार्यालयों तथा सार्वजनिक परिवहन को पूर्णत: बंद किया गया है लेकिन आवश्यक सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठानों को इस आदेश की परिधि से बाहर रखा गया है। इस दौरान चिकित्सा सेवा, दूरसंचार सेवा, खाद्यान्न एवं किराने की दुकान, दवा दुकान, फल-सब्जी की दुकानें, डेयरी एवं इससे संबंधित प्रतिष्ठान, रसोई गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप एवं सीएनजी स्टेशन, बैंकिंग एवं एटीएम, डाकघर एवं कुरियर सेवा, ई-कॉमर्स सेवाएं तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इस आदेश से प्रभावित नहीं होंगे। मध्य प्रदेश के जबलपुर और आसपास के जिलों में रविवार (यानी आज तक) तक के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया था, जिसे 26 मार्च तक बढ़ा दिया गया। जबलपुर के आसपास कटनी, सिवनी, छिंदवाडा, नरसिंहपुर, दमोह और अन्य जिलों में भी विशेष ऐहतियात बरती जा रही है। भोपाल में सुबह एक मामला पॉजीटिव आने के बाद भोपाल और करीबी जिलों में निषेधाज्ञा लागू कर सतर्कता और बढ़ा दी गयी। छत्तीसगढ़ सरकार ने नोवेल कोरोना वायरस के संकमण के फैलाव को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर राज्य के सभी नगरीय क्षेत्रों में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम आकाशवाणी एवं क्षेत्रीय चैनलों पर राज्य के लोगो को सम्बोधित करते हुए यह घोषणा की। इस दौरान सभी कार्यालय, संस्थान, परिवहन सेवाएं और अन्य गतिविधियां बंद रहेगी लेकिन दवा एवं किराने की दुकानें, जनरल स्टोर्स, सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। इसके साथ ही बिजली आपूर्ति, जल प्रदाय सेवाएं, घरेलू गैस आपूर्ति सेवा, नगर निगम की साफसफाई और कचरा निपटान सेवाएं तथा आवश्यक वस्तुओं की परिवहन सेवाएं भी पहले की तरह निर्बाध रूप से कार्य करती रहेगी। देश के कुछ और राज्यों में भी लॉकडाउन की घोषणा की गयी है। केरल सरकार ने हालांकि लॉकडाउन के लिए फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है।
सोमवार, 23 मार्च 2020
देश के विभिन्न राज्यों में सोमवार से लॉकडाउन
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें