जमशेदपुर : कड़ाई से कराया जा रहा लॉकडाउन का पालन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 मार्च 2020

जमशेदपुर : कड़ाई से कराया जा रहा लॉकडाउन का पालन

  • लौहनगरी में दिख रहा प्रशासन की सख्ती का असर, कड़ाई से कराया जा रहा लॉकडाउन का पालन

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन काफी गंभीर है. लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोग सड़क पर उतरे थे. जिसके बाद प्रशासन की सख्ती के बाद मंगलवार को सड़कों पर कम लोग निकले. उपायुक्त और एसएसपी पूरे जिले की स्थिति पर नजर बनाकर रखे हुए हैं. 
lock-down-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता)  कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. वहीं, सरकार की तरफ से रविवार देर रात लाॅकडाउन की घोषणा की थी. लेकिन सोमवार को इस घोषणा को दरकिनार करते हुए सड़क पर निकले, हालांकि जिला पुलिस के जवानों को समझाकर सभी को घर वापस भेज दिया गया. उसके बाद जिले के उपायुक्त रविशकंर शुक्ला और एसएसपी अनूप बिरथरे ने कल ही घोषणा कर डाली थी. लाॅकडाउन का पालन शक्ति से कराया जाएगा. इधर सरकार की घोषणा का परिणाम यह निकला कि मंगलवार को लोग सड़कों पर कम निकले. शहर का सबसे व्यस्त इलाका बिष्टुपुर गोलचक्कर में कम भीड़ देखने को मिली. वहीं, इस दौरान इक्का-दुक्का वाहन ही देखने को मिले. गोलचक्कर में मौजूद जवानों ने उन लोगों को रोककर वापस घर जाने का आग्रह किया. जिले के उपायुक्त रविशकंर शुक्ला और एसएसपी पूरे जिले की स्थिति पर नजर बनाकर रखे हुए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: