प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके बाद जमशेदपुर के कई इलाकों की दुकानों में राशन लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. वहीं पुलिस ने तुरंत सायरन बजाते हुए दुकानें बंद करवाई और लोगों को घर भेजा.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. जिसके बाद दुकानों में समान लेने की भीड़ लग गई. भीड़ हटाने के लिए पुलिस ने सायरन बजाकर दुकानों को बंद कराया. जमशेदपुर में देर रात तक राशन दुकानों में लोगों की भीड़ लगी रही. जिसे देखते हुए पुलिस ने सायरन बजाकर अनाउंसमेंट कर लोगों को घर भेजा और दुकानें बंद कराई. दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता की सुरक्षा के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके बाद जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में राशन के दुकानों में लोगों की भीड़ लग गई. देर रात तक दुकानों में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सायरन बजाकर अनाउंसमेंट कर लोगों को उनके घर भेजा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें