जमशेदपुर : रंगो के त्यौहार में नहीं पड़ेगी खलल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 मार्च 2020

जमशेदपुर : रंगो के त्यौहार में नहीं पड़ेगी खलल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सरायकेला पुलिस ने दावा किया कि बेफिक्र हो कर मनाएं होली. चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था स्थापित कर जिला पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया, साथ ही सोशल मीडिया पर भी जिला पुलिस की पैनी निगाह है. अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनपर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
low-and-order-holi-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) शांतिपूर्ण होली त्योहार संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए है. वहीं, होलिका दहन के मौके पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था स्थापित कर जिला पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया.जिला पुलिस रंगों के त्योहार होली में कोई खलल ना पड़े, इसे लेकर पूरी तरह से कमर कस चुकी है. जिला प्रशासन और पुलिस शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न कराने को लेकर कड़े सुरक्षा व्यवस्था स्थापित किए जाने का दावा कर रही है. जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्र में प्रमुख स्थान चौक -चौराहों पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी विधि व्यवस्था संभालने को तैनात है. होली के पूर्व संध्या पर जिला पुलिस ने जिले के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला और पुलिस ने असामाजिक तत्व और होली में हुड़दंग मचाने वालों को फ्लैग मार्च के माध्यम से चेतावनी दी. जिला पुलिस ने होली में शांति-व्यवस्था स्थापित करने को लेकर एक और जहां सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी जिला पुलिस की पैनी निगाह है. पुलिस ने पहले से ही सोशल मीडिया से मॉनिटरिंग किए जाने की योजना बनाई थी. अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनपर सख्त कार्रवाई किए जाने संबंधित निर्देश भी जारी किए गए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: