----बैरिकेडिंग के पास कर्मियों की प्रतियुक्ति एवं आवागमन वाले लोगों से प्रयोजन पूछताछ कर रजिस्टर में दर्ज करने का निदेश
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिलाधिकारी द्वारा सभी एस.डी.ओ. को अपने-अपने क्षेत्र में जगह-जगह बैरिकेडिंग कराने हेतु निदेश दिया गया है। साथ ही सभी बैरिकेडिंग वाले स्थलों पर किसी भी विभाग यथा-शिक्षा, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के टीम को प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया है।उन्होंने यह भी निदेश दिया है कि प्रत्येक आवागमन वाले व्यक्ति का नाम, मोबाइल नम्बर, आने-जाने का प्रयोजन पूछकर रजिस्टर में लिखा जाये। यदि उन्हें कोई भी symptom है तो isolation ward में शीघ्र भेजा जाये। सभी एसडीओ को अपने-अपने थानाध्यक्ष से बात कर आवागमन को पूर्णतया रोक देने का निदेश दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें