मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिलाधिकारी द्वारा प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार पटना को कोविड-19 के परिपेक्ष्य में क्वारेंटाइन सेन्टर की स्थापना के लिए सभी अनुमंडलों में चिन्हित किये गये स्थलों की विवरणी आवश्यक कार्यार्थ भेजी गयी है। जिसमें सदर अनुमंडल, मधुबनी में कुल 2 क्वारेंटाईन केन्द्र बनाया गया है, जिसमें दोनों कार्यरत अवस्था में है। एक मधुयामिनी होटल तथा दूसरा होटल क्लाउड-9 है। दोनों को होटलों में पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई, बाथरूम आदि की सुविधा समेत कुल पचास कमरे है। जिसमें अभी कोई व्यक्ति भर्ती नहीं है। बेनीपट्टी अनुमंडल में कुल 04 क्वारेंटाईन सेन्टर बनाया गया है। जिसमें 03 कार्यरत अवस्था में है। ए0एन0एम0 काॅलेज, बेनीपट्टी, कालिदास विद्यापति काॅलेज, उच्चैठ, ए0पी0एच0सी0 शिवनगर, ए0पी0एच0सी0 बसैठ है। सभी कमरों में साफ-सफाई, विद्युत, पानी आदि की सुविधा उपलब्ध है। यहां अभी कोई भी व्यक्ति भर्ती नहीं है। झंझारपुर अनुमंडल में कुल 01 सेन्टर ए0एन0एम0 स्कूल, झंझारपुर को बनाया गया है। जिसमें कुल 20 कमरे है। सभी कमरों में विद्युत, साफ-सफाई, पानी आदि की सुवधिा उपलब्ध है। यहां अभी कोई भी व्यक्ति भर्ती नहीं है। जयनगर अनुमंडल में भी कुल 01 क्वारेंटाईन सेन्टर ए0एन0एम0 स्कूल को बनाया गया है। जिसमें विद्युत, पानी, साफ-सफाई आदि की सुविधा सहित कुल 12 कमरे है। यहां अभी कोई भी व्यक्ति भर्ती नहीं है। साथ ही फुलपरास अनुमंडल में भी 01 क्वारेंटाइन केन्द्र बुनियाद केन्द्र, फुलपरास में बनाया गया है। जिसमें विद्युत, पानी, साफ-सफाई की सुविधा सहित 11 कमरेें उपलब्ध है। सभी क्वारेंटाइन केन्द्रों में दिनांक-30.03.20 तक एक भी संदिग्ध व्यक्ति को भर्ती नहीं कराया गया है।
मंगलवार, 31 मार्च 2020
मधुबनी : जिले के सभी अनुमंडलों में बनाए गए क्वारेंटाइन सेन्टर
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें