बेगूसराय : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मास्क,साबुन और सेनिटाईजर वितरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 मार्च 2020

बेगूसराय : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मास्क,साबुन और सेनिटाईजर वितरण

 जिला अध्यक्ष भाजपा ने नगर के प्रमुख स्थानों पर आमजनों में मास्क,साबुन और सेनिटाईजर का किया वितरण।
mask-senetizer-distribution-begusaraiअरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) आज सम्पूर्ण विश्व के जनजीवन को मृत्यु के आगोश में धकेलने के लिए कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण से आम जनमानस को बचाए रखने के उद्देश्य से नगर मंडल भाजपा के अध्यक्ष रूपेश गौतम की अध्यक्षता में शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों,चौक चौराहों पर साबुन,मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि का वितरण कर लोगों को कोरोना से डरने के बजाय सुरक्षित एवं सतर्क रहने की बातों से अवगत कराया।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज जब सम्पूर्ण विश्व ऐसी महामारी की चपेट में है जहाँ समस्त जीवधारियों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है,ऐसे दौर में भारत अपनी सीमाओं में इस महामारी को रोकने की भरपूर कोशिशों में लगकर बचाव कार्य कर रहा है।सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ आम जनमानस की सतर्कता भी इस महामारी को दूर करने में महती भूमिका का निर्वहन करेगी।संक्रमण की यह बीमारी केवल स्वच्छता व सतर्कता से दूर की जा सकती है एवं इसके विस्तार को भी रोका जा सकता है।इस बात को ध्यान में रखते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में बीते कल जिस प्रकार से भारत के हर एक नागरिक से सतर्कता बरतने की अपील की है,वह निश्चित तौर पर कारगर सिद्ध होगा,इस महामारी से निपटने में।उन्होंने आगामी 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है।उसे सफल बनाकर राष्ट्र इस वैश्विक महामारी को मात देने में अपनी एकता का परिचय देते हुए इसपर विजयश्री प्राप्त करने के लिए अपनी ओर से एकता और अखण्डता का परिचय देते हुए इस जनता कर्फ़्यू को सफल बनावें।

कोई टिप्पणी नहीं: