जमशेदपुर : प्रखंड स्तरीय मेगा कैंप के सफल आयोजन की तैयारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 मार्च 2020

जमशेदपुर : प्रखंड स्तरीय मेगा कैंप के सफल आयोजन की तैयारी

mega-camp-prepration-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आज उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता  में समावेशी शिक्षा अंतर्गत  जिले के सभी दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 मार्च से 26 मार्च तक प्रखंड स्तरीय मेगा कैंप के सफल आयोजन की तैयारी के मद्देनजर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से नोवल कोरॉना वायरस को देखते हुए कैंप में आने वाले दिव्यांग जनों के लिए हैंड सेनीटाइजर के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को उपायुक्त द्वारा दिया गया। उपयुक्त में सिविल सर्जन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को कैंप में आने वाले दिव्यांग जनों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को दिव्यांग जनों के निबंधन हेतु अलग अलग काउंटर बनाने का भी निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को मेगा कैंप में दिव्यांग का प्रमाण पत्र साथ ही निर्गत करने का निर्देश दिया जिससे दिव्यांग जनों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला समाज कल्याण से दिव्यांग जनों को सहायतार्थ वॉलिंटियर्स मेगा कैंप में उपलब्ध रहने संबंधी निर्देश दिया गया। 12 मार्च को 12 घोड़ा प्रखंड संसाधन केंद्र में दिव्यांग जनों के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा।जिले में दिव्यांग जनों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने जिनमें दिव्यांगता के प्रकार के आधार पर उन्हें सुनने वाले उपकरणों ट्राई साइकिल व्हीलचेयर वैशाखी व कृत्रिम अंग जैसी सुविधाएं जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड स्तरीय आयोजित मेगा कैंप में दिव्यांग जनों को उपलब्ध कराया जाएगा। दिव्यांग जनों के लिए आयोजित मेगा कैंप में दिव्यांग का प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जाएगा वहीं जिन दिव्यांग जनों का आधार कार्ड भी बनाया जाएगा। मेगा कैंप में दिव्यांग जनों को चिकित्सा सहायता भी मुहैया कराया जाएगा।  12 मार्च से 26 मार्च तक सभी प्रखंडों में अलग-अलग दिन मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। दिव्यांग जनों के लिए आयोजित मेगा कैंप में हर उम्र के दिव्यांग जनों के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: