नयी दिल्ली, 13 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सार्क देशों से जानलेवा कोराेना वायरस से निपटने के लिए मिलजुल कर एक रणनीति बनाने का आह्वान किया है। श्री मोदी ने शुक्रवार को यहां ट्वीट कर कहा, “ मैं सार्क देशों के नेताओं से यह प्रस्ताव करता हूँ कि वे कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक मजबूत रणनीति बनायें।” उन्होंने यह भी कहा, “हम लोग अपने देश के नागरिकों को स्वस्थ्य बनाने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विचार विमर्श कर सकते हैं।” प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हम लोग मिलजुल कर दुनिया के सामने कोरोना वायरस से निपटने का एक उदाहरण पेश कर सकते हैं और लोगों को स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। श्री मोदी ने कहा कि हमारी धरती कोरोना वायरस से जूझ रही है और सरकार तथा जनता विभिन्न स्तरों पर इससे लड़ने का भरसक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में दुनिया की एक बड़ी आबादी रहती है और हम अपनी जनता को स्वस्थ रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रधानमंत्री ने कल भी ट्वीट कर लोगों से कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने की अपील की थी लेकिन यह भी कहा था इसको लेकर भयभीत होने की जरूरत नहीं है।
शनिवार, 14 मार्च 2020
माेदी ने सार्क देशों से कोरोना से निपटने का किया आह्वान
Tags
# देश
Share This
Newer Article
केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ा
Older Article
भारत और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज रद्द
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें