बिहार : मोदी सरकार के अविवेकपूर्ण फैसले के कारण लाखों मजदूरों का जीवन संकट में: माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 मार्च 2020

बिहार : मोदी सरकार के अविवेकपूर्ण फैसले के कारण लाखों मजदूरों का जीवन संकट में: माले

  • प्रवासी मजदूरों के ठहराव संबंधी तत्काल व्यवस्था करे दिल्ली-पटना की सरकार.
  • भाकपा-माले व उसके जनसंगठन संकट की इस घड़ी में हर प्रकार के सहयोग के लिए तैयार, अपने स्तर से कर रहे सहयोग.
modi-dissision-labour-trouble-cpi-ml
पटना 29 मार्च, भाकपा-माले बिहार राज्य सचिव कुणाल ने प्रवासी मजदूरों के बीच मची भगदड़ की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है और कहा है कि इससे कोरोना का प्रसार और तेजी से फैलने की संभावना उत्पन्न हो गई है. साथ ही, भूख, प्यास व बेबसी के कारण मजदूर दम तोड़ने लगे हैं. जिस प्रकार के हालात उत्पन्न हो गए हैं, उससे साबित होता है कि लाॅकडाउन की घोषणा के पहले मोदी सरकार ने किसी भी प्रकार का होमवर्क नहीं किया था. आज के अपने मन की बात में उन्होंने खूब घड़ियाली आंसू बहाए लेकिन हकीकत यह है कि गरीबों-मजदूरों को मरने-खपने के लिए छोड़ दिया गया है. यदि सरकार ने थोड़ी भी गंभीरता दिखलाई होती, अन्य राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की होती, और प्रवासी मजदूरो, दिहाड़ी व अन्य प्रकार के मजदूरों के लिए उचित कदम उठाया होता, तो स्थिति इतनी विस्फोटक नहीं हुई होती. दिल्ली में जो नजारा बना है, उसके लिए पूरी तरह मोदी की यह अविवेकपूर्ण कार्रवाई है. आज न केवल दिल्ली से बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी मजदूर पैदल ही बिहार अथवा उत्तरप्रदेश की ओर चल दिए हैं. सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी स्थिति क्या होगी. अभी भी वक्त है कि जो जहां पर हैं उनके लिए वहीं पर ठहराव की व्यवस्था की जाए. सरकार यह जिम्मेवारी अपने कंधों पर ले. जो मजदूर बिहार आ गए हैं, उनकी ठीक तरीके से जांच करके क्वारंटाइन में डालने की व्यवस्था की जाए, क्योंकि हो सकता है कि यात्रा के दौरान वे किसी संक्रमण की चपेट में आ गए हों. गांवों में सरकार ने कहा है कि स्कूलों में उनके लिए व्यवस्था की जाएगी. लेकिन कुछ जगह से रिपोर्ट मिल रही है कि गांव की दबंग ताकतें वहां गरीबों को परेशान करने में लगी हुई हैं. यह बहुत ही चिंताजनक है. उन्होंने यह भी कहा कि संकट की इस घड़ी में भाकपा-माले व उसके जनसंगठन पूरी मुस्तैदी से जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं. हम चाहते हैं कि हम सब मिलकर इस संकट से देश व देश की जनता को उबारें. लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारी सरकारें ऐसा नहीं चाह रही हैं और किसी भी प्रकार का काॅआर्डिनेशन नहीं बनाया जा रहा है. भाकपा-माले व ऐक्टू की पहलकदमी पर कई जगहों पर मजदूरों को मदद पहंुचाई गई है. यूपी-बिहार के बोर्डर पर पहुंचे 600 मजदूरों को माले विधायक सत्यदेव राम के नेतृत्व में बस पर चढ़ाकर उन्हें गृह जिला तक भेजा गया. इन लोगों को बिहार प्रशासन वापस लौटने के लिए दबाव बना रहा था. मजदूरों की सहायता के लिए माले ने अपनी सभी जिला कमिटियों को निर्देश दिया है कि इसे गंभीरता से लें. माले राज्य सचिव ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. कहा कि यदि सचमुच बिहार से पलायान रूक गया होता, तो आज यह दुर्गति बिहार के मजदूरों को नहीं झेलनी पड़ती.

बिहार के बाहर व राज्य के अंदर लाॅकडाउन के कारण फंसे लोगों की सूची व संपर्क -2
1. खगड़िया एवं नौगछिया के मजदूर - दिल्ली के महरौली में. प्रकाश साह नंबर - 9910528975, द्वारा बताया गया 
2. औरगांबाद के अरई के कामाख्या महतों सहित हजारो मजदूर - गोवा में, संपर्क - 8102184946
3. भागलपुर के 40 दिहाड़ी मजदूर - बनारस यूपी में, संपर्क - 6392351721
4. पटना जिले के 50 मजदूर - तुकाराम जाधव, जाधववाड़ी सेक्टर नंबर-16, पार्किंग चिखली पिंपरी, पुणे, महाराष्ट, कुछ संपर्क  -7218625628, 9576167999, 9764427753, 9146677626, 9763269875, 7083527397
5. दरभंगा के कुछ मजदूर - हाउस नंबर-280, गली नंबर-2, प्रहलाद गढ़ी, वसंुधरा गाजियाबाद, यूपी में. संपर्क - 7503641094
6. बेगूसराय के मो. कैफी व अन्य साथी - शोलापुर, संगोला बस स्टैंड के पास, महाराष्ट, संपर्क - 6207315649
7. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व मधुबनी के 600 मजदूर - यूपी बाॅर्डर गुठनी के पास.
8. समस्तीपुर के मजदूर - दिल्ली पश्चिमपुरी में, संपर्क - 8287587787, 9625809204, 8810559589, 9599835779
9. आरा के 30 मजदूर - हरियाणा के मानसेर, नाहरपुर सेक्टर 6 में. संपर्क- 8168301020, 7321884285
10. पटना जिले के कृष्णा पासवान - गुजरात में. संपर्क  - 9898743905
11. अररिया के तकरीबन 50 निर्माण मजदूर - फरीदाबाद, बल्लभगढ़, हरियाणा में. संपर्क - 8366243832, 9911892460
12. अररिया के 300 निर्माण मजदूर - मुकंदपुर, मुकंदपुर गांव, बुराडी, थाना- भूलसेवा, आजादपुर के बगल में हाईवे के पास दिल्ली में. संपर्क - 77018023560, 9534268432,7295923573
13. रोहतास के रामचंद्र सहित 6 निर्माण मजदूर - ओखला, फेेज-1 शिखखंड गांव दिल्ली में. संपर्क - 8920817095
14. लखीसराय के धर्मेन्द्र शर्मा - राजीव नगर, रोड नंबर-15, संपर्क - 91022558352
15. पटना के विवेक रंजन - हावड़ा के निकट शेरा फुल्ली, श्री रामपुर में. संपर्क - 9608525087
16. मोतिहारी के असगर अली सहित 5 लोग - जयपुर राजस्थान, संपर्क  -9015843056
17. बेबी देवी - गुड़गांव में. संपर्क - 9306103272
18. पप्पू सिंह - गाजियाबाद में. संपर्क - 9306982049
19. श्री रासबिहारी जी - दिल्ली बार्डर पर - 7542918421
20. पटना के 200 निर्माण मजदूर - कल्याणी टेक्नोफोर्ज लिमिटेड, पुणे महाराष्ट में.
21. बेतिया के 11 निर्माण मजदूर देहरादून, उत्तराखंड में. संपर्क - 6202381187,9693862676
22. मधुबनी जिला के 14 मजदूर - भीवंडी शांति नगर के निकट अजय होटल, मुंबई में. संपर्क - 7709610103
23. बक्सर के 30 मजदूर - संजय नगर, बदलापुर मंुबई में. संपर्क - 7219650317

कोई टिप्पणी नहीं: