आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 को किया जाम
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) अपराधियों ने एक छात्र की हत्या कर आपराधिक गतिविधियों को बढ़ाते हुए दिया पुलिस प्रशासन को चुनौती।आज जिस तरह से अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं इससे यह जाहिर होता है कि सरकार की व्यवस्था और पुलिस प्रशासन दोनो ही बौना होने का स्वयं ही प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर दिया हो।जी हाँ आज सोमवार के अहले सुबह जीरोमाइल रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे मिली शव से तो उक्त बातों की पुष्टि हो ही जाती है।जिला बेगूसराय का अपराधकर्मी जिला बेगूसराय के पुलिस प्रशासन पर भारी पड़ रहा है।जिला बेगूसराय अपराधियों के शिकंजे में कसता चला जा रहा है,जिससे इस जिले को उबारनेवाला कोई नहीं।आगे आपको बता दूँ की मृतक की पहचान बरौनी थानाक्षेत्रान्तर्गत ग्राम असुरारी निवासी अजय कुमार सिंह के पुत्र शम्मी कुमार के रुप में हुआ है।मृतक इंटरमीडिएट का छात्र था,मृतक के पिता अजय कुमार सिंह का कहना है कि कल (यानी) रविवार के दिन शम्मी स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने कैफे गया हुआ था,वहीं से गाँव के ही व्यक्ति ने अपने कुछ साथियों के साथ शम्मी को बुलाकर ले गया और उसकी हत्या कर दिया।इस घटना को लेकर पुलिस जाँच में जुट गई है।इधर आक्रोशित ग्रामीणों शव को साथ लेकर एनएच 28 को जाम कर दिया है।हत्या के कारणों का कुछ खुलासा नहीं हो पायी है,पुलिस प्रशासन का शोध क्या प्रकाश डालेगी इस हत्याकांड पर यह तो शोध के बाद ही खुलासा हुआ सम्भव है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें