चाईबासा में ग्राम मुंडा की नक्सलियों ने की निर्मम हत्या, पुलिस मुखबिर होने का लगाया आरोप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 मार्च 2020

चाईबासा में ग्राम मुंडा की नक्सलियों ने की निर्मम हत्या, पुलिस मुखबिर होने का लगाया आरोप

पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के हरता पंचायत के गुंडरी गांव के ग्राम मुंडा नमन बुढ़ का बीते रात नक्सलियों ने धारदार हथियार से गर्दन काट निर्मम हत्या कर दी.
murder-chaibasa-naxal
चाईबासा (आर्यावर्त संवाददाता)  लॉकडाउन के दौरान कोल्‍हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के हरता पंचायत के गुंडरी गांव के ग्राम मुंडा नमन बुढ़ का बीते रात नक्सलियों ने धारदार हथियार से गर्दन काट निर्मम हत्या कर दी. ग्रामीण मुंडा की हत्या के बाद से पुलिस-प्रशासन के एक अलग ही परेशानी खड़ी हो गयी है. आनंदपुर थाना इलाके के हरता पंचायत के गुंडरी गांव में मुंडा नयन बूढ़ की शुक्रवार की रात हत्या कर दी गई. यह् घटना बीते रात लगभग 10 बजे की है. जानकारी के अनुसार ग्रामीण मुंडा की हत्या भाकपा माओवादी के लोगों ने की है. पुलिस को सूचना शनिवार सुबह मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्ठल के लिए रवाना हुई. ग्रामीण मुंडा की हत्या मुंडा के घर से लगभग 200 मीटर दूर खेत में ले जाकर नक्सलियों ने की. घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है. जिसमें मुंडा नमन बुढ़ पर पार्टी विरोधी काम करने, पुलिस के लिए मुखबिरी करने, पुलिस का दलाल और एसपीओ होने का आरोप लगाया गया है. नक्सलियों ने मुंडा का गर्दन काट कर निर्मम हत्या उसके परिवार वालों के सामने ही कर दी. इधर हत्या की घटना की सूचना मिलने पर शनिवार को दोपहर 12 बजे पुलिस निरीक्षक सह आनन्दपुर थाना प्रभारी और सीआरपीएफ के सहायक समादिष्ठा सुरेंद्र कुमार के अगुआई में पुलिस और सीआरपीएफ के जवान घटनास्थल गुंडरी पहुंचे. मुंडा नमन बुढ़ के शव को अपने कब्जे में लिया. नमन के परिजन से पूछताछ कर कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से नक्सलियों के फेंके गए पर्चे को जब्त कर लिया है. मृतक के परिजन विकास बुढ़ ने बताया कि बीते रात लगभग 9:30 बजे लगभग 6 की संख्या में हथियार बंद लोग आए थे. उनमें से एक ने उसके पिता नमन बुढ़ को घर से बुलाकर अपने साथ ले गए. थोड़ी देर बाद चिल्लाने की आबाज सुन कर हम परिवार वाले घर से बाहर निकले तो देखा कि नमन बुढ़ के खेत मे पड़ा हुआ था.

कोई टिप्पणी नहीं: