भक्तिमय कार्यक्रम कुर्जी पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर प्रशांत पायस द्वारा की गई प्रार्थना से प्रारम्भ हुई
पटना, 08 मार्च। अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के प्रयास तथा भक्तजनों के सहयोग से आज (08 मार्च 2020) कमल डेविड के निवास स्थान कुर्जी,पटना में शाम 06.30 बजे संघ के महा सचिव एस. के.लॉरेंस के नेतृत्व में प्रभु येसु के दुखभोग (प्राणदंड की आज्ञा से लेकर सूली पर चढ़ाए जाने तक )की कष्टमय यात्रा से सम्बन्धित 'मुसीबत' नामक भजन,भक्तिमय गीत तथा प्रार्थना का भक्तिमय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रार्थना का भक्तिमय कार्यक्रम उस इलाका के काफी भक्तजन शामिल हुए।यह भक्तिमय कार्यक्रम कुर्जी पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर प्रशांत पायस द्वारा की गई प्रार्थना से प्रारम्भ हुई। इस भजन को गाने में मुख्य गायक के रुप में संघ के महा सचिव एस.के. लॉरेंस के साथ साथ फादर पायस, कमल डेविड,करुणा कमल,ब्रदर मार्कुस, रंजीत कुमार, रंजीत ओस्ता,रीता, मीना,प्रकाश, रोमा जौर्ज,बेंजामिन, तथा बहुत सारे भक्त जन शामिल हुए। फादर पायस ने अपने प्रार्थना के जरिये प्रभु येसु द्वारा हम मानव के उद्धार हेतु दिये गए बलिदान की जानकारी दी।यह भक्तिमय कार्यक्रम चालिसा के दौरान गुडफ्राईडे के दिन तक प्रत्येक बुधवार तथा शुक्रवार के दिन ईसाई बहुल इलाकों में भक्त जनों के यहाँ श्रद्धा पूर्वक होता है।इस भजन को गाते वक्त उपस्थित भक्तजन प्रभु येसु द्वारा उठाए गए कष्टों तथा सूली पर चढ़ाए गए हृदय विदारक दृश्य को याद कर श्रद्धा से भावविभोर हो जाते हैं।ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम पिछ्ले सप्ताहों में पास्कल पीटर ओस्ता,रिचर्ड अब्राहम, राकी जोसेफ तथा ए.के.लुइस के निवास स्थान पर कराया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें