पटना,18 मार्च। अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के प्रयास से महा सचिव एस.के.लॉरेन्स के नेतृत्व में आज विजय कुमार पौल के निवास स्थान बांस कोठी में प्रभु येसु के दुखभोग से सम्बन्धित "मुसीबात" नामक भजन , भक्तिमय गीत तथा प्रार्थना का सफल कार्यक्रम हुआ। जिसमें कालोनी के बहुत सारे भक्तजन शामिल हुए।इस भजन को गाने में मुख्य गायक के रूप मे एस.के. लॉरेंस के साथ साथ अन्य मुख्य गायक क्लारेंस हेनरी, रंजीत कुमार,विजय कुमार पौल,रोजलिन पौल उनका परिवार,रीता अगस्तीन, प्रवीण,सिस्टर जेन, सैमसन,मीना, किशोर,रोबिन तथा बहुत सारे भक्तजनों शामिल थे।सिस्टर जेन ने प्रभु येसु के दुखभोग को स्मरण करते हुए सबकी खुशहाली तथा अच्छे स्वाथ्य के लिये प्रार्थना की। इस दौरान एक दूसरे के प्रति नफरत को त्याग सभी धर्म एवं जाति के लोगों के बीच आपसी प्रेम तथा अच्छे स्वास्थ के लिये प्रार्थना की गई।साथ ही घातक कोरोना वायरस से हमारे देश तथा विश्व के लोग सुरक्षित रहें,इसके लिये भी प्रार्थना की गई।
बुधवार, 18 मार्च 2020
बिहार : "मुसीबात" नामक भजन , भक्तिमय गीत तथा प्रार्थना का सफल कार्यक्रम
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें