राममंदिर के लिये स्वर्ण मुद्रा अर्पित करने को आतुर है इस्लाम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 मार्च 2020

राममंदिर के लिये स्वर्ण मुद्रा अर्पित करने को आतुर है इस्लाम

muslim-family-wants-to-donate-in-ram-mandir
आजमगढ़ 06 मार्च, मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के मंदिर के निर्माण में सहयोगी बनने को आतुर एक मुस्लिम परिवार घर की खुदाई में मिले राम परिवार के बेशकीमती सिक्के को दान देना चाहता है। आज़मगढ़ के मोहम्मद इस्लाम को अपने मकान के खुदाई के दौरान एक ऐसा पौराणिक सिक्का मिला। इस्लाम इस सिक्के को राम मंदिर निर्माण के लिए दान देना चाहते हैं और इसके लिये वह जल्द ही अयोध्या जाकर महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात कर दानस्वरूप पौराणिक महत्व वाला सिक्का भेंट करेंगे जिसकी कीमत लाखों रूपयों में बतायी जा रही है। मोहम्मद इस्लाम महंत से गुजारिश करेंगे कि सिक्का बेचकर जो धनराशि एकत्र होती हो उससे एक ही ईंट सही लेकिन मंदिर में लगवाई जाये। उनका मानना है कि अल्लाह और भगवान एक है। इंसान ने अपने निजी स्वार्थ के लिए धर्म के आधार पर बांट दिया है। जब यह मंदिर हिंदू और मुस्लिम दोनों के सहयोग से बनेगा तो देश में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में आपसी एकता भाईचारा का संदेश जाएगा। जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के मजभीटा गांव निवासी मुंशी इस्लाम पिछले तीन दशक से शहर के सीताराम मोहल्ले में आवास बनाकर रहते हैं। परिवार बढ़ गया तो उन्होंने अपने पैतृक गांव के पुराने आवास को नए सिरे से बनवाने का फैसला किया। 30 नवंबर 2019 को जब भवन की नींव खोदी गयी तो उसमे से दो प्राचीन सिक्के बरामद हुये। अष्टधातु से बने इस सिक्के पर भगवान श्रीराम, जानकी और हनुमान का चित्र बना हुआ है। चित्र को देखते ही इस्लाम ने इसकी धार्मिक कीमत को समझा और फैसला किया कि भगवान के चित्र वाले इस सिक्के उन्ही के काम में लगाया जायेगा।  इसी बीच इसे घटना कहे या संयोग कि इस पौराणिक सिक्के को लेकर इस्लाम की पत्नी कनीज फातिमा आभूषण विक्रेता के पास पहुंची। महज उसे दिखाने के लिए लेकिन सोनार ने सिक्के के बदले उन्हें तीन लाख का गहना दिया। मोहम्मद इस्लाम शहर में रहते है और पत्नी बच्चे गांव में इसलिए इसकी जानकारी उन्हें अब जाकर हुई कि एक सिक्के को पत्नी ने बेच दिया। इसका पछतावा उन्हें आज भी है। इस्लाम चाहते हैं कि जितना जल्दी हो सके कि बचा हुआ यह सिक्का अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के पास पहुंच जाय ताकि आजमगढ़ के नाम से मंदिर निर्माण की पहली ईट रखी जाय। वे सिक्का लेकर आज जिलाधिकारी के पास गए डीएम ने देखा और इस्लाम की इच्छा देखकर उन्होंने इसे अयोध्या के जिलाधिकारी को सौंपने की बात कही। अब इस्लाम ने फैसला किया वह खुद अयोध्या जाएगे और वहां जिलाधिकारी से मिलकर महंत नृत्य गोपाल दास को यह सिक्का सौंपेंगे और निवेदन करेंगे कि इस सिक्के को बेचकर जो धन आता है उसे राम मंदिर निर्माण में खर्च करें। इस बारे में ग्राम प्रधान डा. मिशम अब्बास का कहना है कि इस्लाम भाई से उनकी बात हुई है कि 12 मार्च को वे लोग अयोध्या जाएंगे और सिक्का भेंट करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: