नयी दिल्ली, 10 मार्च, देशभर में मंगलवार को रंगों का त्योहार होली परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को देशवासियों को होली के मौके पर शुभकामनाएं दीं। श्री कोविंद ने ट्वीट किया, “ सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। रंगों का त्योहार होली हमारे समाज में वसंत और भाईचारे का उत्सव है। यह सभी के जीवन में शांति, आनंद और समृद्धि लाए।” श्री मोदी ने ट्विटर पर कहा, “ रंग और खुशी के त्योहार होली की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में खुशियां लाए।” श्री शाह ने भी ट्वीट कर देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट किया, “ सभी भारतवासियों को होली की मुबारकबाद।” श्री गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। श्री गांधी ने देशवासियों को होली की बधाई देते हुए आज ट्वीट किया, “रंगों का यह उत्सव आप सबके जीवन को खुशियों के रंग से सराबोर कर दे, सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।” श्रीमती प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “आप सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।” राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “होली मुबारक हो। होली खेलते वक्त अपना ख़्याल रखें।” उन्होंने होली की बधाई के साथ-साथ लोगों को कोरोना वायरस के बचने की सलाह दी।” उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कहा, “विविधता में एकता का नाम है भारत और इस विविधता का बड़ा प्रतीक है होली का त्योहार। इस होली आप सबके जीवन में अपार खुशियाँ आएं। आप सबको होली की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं।” उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगाग्रस्त क्षेत्रों में भी मंगलवार को रंगों का पर्व हाेली शांतिपूर्ण माहौल में मनायी गयी। कुछ इलाकों में हालांकि हाल के दंगों को असर आज भी दिखाई दिया। उत्तर-पूर्वी जिले के करावल नगर, शिव विहार, चांद बाग, मुस्तफाबाद, भजनपुरा, खजूरी, जाफराबाद, मौजपुर, घोंडा और ब्रह्मपुरी इलाकों 23 से 26 फरवरी के बीच जबरदस्त दंगों के बावजूद हिन्दू-मुस्लिम दाेनों समुदाय के लाेगों ने आपसी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे समुदाय के लोगों को अबीर और गुलाल लगाकर होली मनायी। उत्तर प्रदेश में भी आज हर्षोंल्लास के साथ होली खेली गयी। लोगों ने आसमान पर उमड़ते घुमड़ते बादल, रिमझिम फुहारों और ठंडी हवाओं की पहवाह किये बिना जमकर होली खेली और और रंग गुलाल की मस्ती ने कोरोना वायरस के डर को ठिठोली में उड़ा दिया।
लखनऊ में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोगों ने खूब रंग खेला वहीं कानपुर में रिमझिम फुहारों के बीच लोगोें ने होली का लुत्फ उठाया। संगम नगरी इलाहाबाद में होली खेलने के बाद लोग त्रिवेणी में डुबकी लगाने निकल पड़े। बरेली,मुरादाबाद में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने अपने हिन्दू दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की। मेरठ में होली के मौके पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये थे। कान्हा नगरी मथुरा में अबीर गुलाल उड़ाती श्रद्धालुओं की टोली ने बांके बिहारी मंदिर में जमकर होली खेली वहीं राम की नगरी अयोध्या होली के रंग में सराबोर रही। वाराणसी में मदमस्त होलियारों ने फाग गाये तो इटावा के सैफई में यादव परिवार इस मौके पर एक मंच पर नजर आया। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार होली के मौके पर निकलने वाली शोभा यात्रा में हिस्सा नहीं लिया। देवरिया में होली की पूर्व संध्या पर संदिग्ध रूप से जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी। इस दौरान इक्का- दुक्का इलाकों में मारपीट की मामूली घटनाओं को छोड़कर पूरे राज्य में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। सोशल मीडिया पर भी होली का खुमार छाया रहा। लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनायें दी और उनकी सुख समृद्धि की कामना की। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सुबह से ही बच्चे, युवा, महिलाएं और अन्य व्यक्ति रंग और गुलाल एक-दूसरे को लगाते हुए नजर आए। रंगों से सराबोर युवाओं और बच्चों की टोलियों ने रंग, गुलाल और पिचकारी से अपने परिचितों का रंग लगाने का भरपूर आनंद लिया। सियासी उलटफेर के घटनाक्रम के चलते राजधानी भोपाल में राजनेताओं और कार्यकर्ताओं की होली कुछ अलग तरह की रही। भाजपा और इसके समर्थकों पर होली का रंग जमकर चढ़ा, तो सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और इसके समर्थकों को यह होली रास नहीं आयी। प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ढोल बाजों के साथ एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर बधाइयां दीं तो प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखायी दिया। कमोवेश राजनीति से जुड़े लोगों की होली का रंग पूरे राज्य में इसी तरह का रहा। राजस्थान में अजमेर शहर और तीर्थराज पुष्कर में होली आज शांतिपूर्ण तरीके से खुशनुमा माहौल में मनायी गयी। प्रदेश में कोरोना वायरस के भय के बावजूद आम लोगों ने होली के हुड़दंगियों के साथ उत्साह और उमंग के साथ मनाया। तीर्थराज पुष्कर में देशी विदेशी पर्यटकों ने वराह घाट पर इकट्ठे होकर परंपरागत तरीके से होली की धूम मचाई। अंतर सिर्फ इतना रहा कि इस बार कपड़ा फाड़ होली नहीं खेली गई। डीजे साउंड की तेज आवाज पर देशी-विदेशी पर्यटक एवं स्थानीय लोग रंग बिरंगे गुलाल के गुब्बार के बीच जमकर थिरके और जोश के साथ होली मनाई। देश के अन्य राज्यों से भी होली के अवसर लोगों को एक-दूसरे पर उड़ेल कर और गले लगकर बधाई देते हुए देखा गया। इस बीच कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें