इस्लामाबाद,10 मार्च, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के निजी चिकित्सक डा. अदनान पर लंदन में हमला किया हुआ है । जियो न्यूज ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए रिपोर्ट दी की डा. अदनान के सिर, चेहरे और छाती पर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । रिपोर्ट के मुताबिक डा. अदनान रोजाना की तरह शाम की सैर पर निकले थे इसी दौरान नकाब पहने दो लोगों ने पीछे से हमला किया । डा. अदनान को घूंसा मारकर नीचे गिरा दिया और धातु की छड़ से हमला किया। पुलिस ने डा. अदनान पर हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस संबंध में शिकायत मिली है । सूत्रों के अनुसार डा. अदनान को पिछले कई सप्ताह से फोन पर धमकियां मिल रहीं थीं। उन्होंने पुलिस को साक्ष्य भी मुहैया कराए थे। पूर्व प्रधानमंत्री के पारिवारिक प्रवक्ता ने डा. अदनान पर हमले की पुष्टि करते हुए कहा,“ डा. अदनान पर कायरना हमला निदंनीय है । उन्हें फोन पर कई बार धमकियां मिली । हमें इस हमले का कानूनी सीमा में रहते हुए जवाब देने का अधिकार है।”
मंगलवार, 10 मार्च 2020
नवाज के निजी चिकित्सक पर लंदन में हमला
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें