चेन्नई 12 मार्च, तमिल के प्रसिद्ध अभिनेता और महत्वकांक्षी नेता रजनीकांत ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने कभी मुख्यमंत्री बनने का नहीं सोचा और वह पार्टी का अध्यक्ष बनने पसंद करेंगे। श्री रजनीकांत ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने मुख्यमंत्री बनने को नहीं सोचा। यह मेरे खून में नहीं है।” श्री रजनीकांत ने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी को लेकर कहा, “अगर मेरी पार्टी 2021 का तमिलनाडू विधानसभा चुनाव लड़ती तो मैं पार्टी अध्यक्ष बनने का फैसला करूंगा।” श्री रजनीकांत ने हालांकि अभी तक अपनी पार्टी शुरू नहीं की है। प्रसिद्ध अभिनेता ने कहा, “दो पावर सेंटर होने से कोई भ्रम नहीं होगा। पार्टी अध्यक्ष को विपक्षी नेता की तरह चाहिए जो मुख्यमंत्री से सवाल कर सके। सत्तारुढ़ दल का नेता और मुख्यमंत्री दो अलग आदमी होने चाहिए। पार्टी का नेता विचारधारा पर चलने के लिये निर्देश देने वाला और मुख्यमंत्री मुख्य कार्यकारी अधिकारी की तरह होना चाहिए।” उन्होंने कहा, “मैं एक अच्छी सरकार बनाने में मदद और शासन में युवा तथा प्रतिभाशाली लोगों को शामिल करने के लिये एक कड़ी बनने की कोशिश करूंगा। पार्टी और इसके नेतृत्व वाली संभावित सरकार के लिए अलग-अलग प्रमुख होंगे।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजनीतिक सिस्टम और तमिलनाडु की राजनीति में बदलाव की जरूरत है और यह बदलाव अगर अभी नहीं हुआ तो कभी नहीं होगा।
शुक्रवार, 13 मार्च 2020
मुख्यमंत्री बनने के बारे में कभी नहीं सोचा : रजनीकांत
Tags
# देश
# मनोरंजन
# राजनीति
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें