झारखंड के नए विधानसभा को लेकर राज्य में राजनीति शुरू हो गई है. सीएम हेमंत सोरेन के उद्घाटन करने पर बीजेपी ने इसे बदले की राजनीति कहा है. वहीं हेमंत सोरेन पर पीएम मोदी का अवहेलना करने का आरोप भी लगाया है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) भले ही झारखंड विधानसभा का सत्र नए भवन में शुरू हो चुका हो, लेकिन झारखंड विधानसभा के नए भवन की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा उद्घाटन किए जाने का मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. झारखंड राज्य के गठन होने के लंबे इंतजार के बाद पहली बार राज्य का अपना विधानसभा भवन बना. भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया. वहीं इस बार सत्र शुरू होने से पहले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया गया. उसके बाद झारखंड की राजनीति में नए विधानसभा भवन के मामले में बयानबाजी का दौर शुरू हुआ, जहां भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अवहेलना का आरोप लगाया. भाजपा का कहना है कि वर्तमान सरकार बदले की राजनीति कर रही है. वहीं, इस मामले में पूर्व की भाजपा की सरकार में मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय का मानना है कि हेमंत सोरेन ने विधानसभा का उद्घाटन नहीं बल्कि बजट सत्र का उद्घाटन किया. हालांकि, उन्होंने इसे ठीक परंपरा की शुरुआत नहीं बताया, लेकिन इस दौरान सरयू राय ने नए विधानसभा भवन की कई खामियां को गिना दिया. झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता ने तो भाजपा पर बेमतलब की बयानबाजी करने का आरोप लगाया. उनका मानना है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. इस कारण इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि हेमंत सोरेन की सरकार नए विधानसभा भवन की जांच करेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें