मधुबनी : विस्फी विधायक के विकास के दावे हुए फेल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 मार्च 2020

मधुबनी : विस्फी विधायक के विकास के दावे हुए फेल

no-work-in-bisfi
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : बिस्फी के स्थानीय विधायक डॉ फैयाज अहमद के द्वारा सड़कों का जाल बिछाए जाने की बात हमेशा बताई जाती है, और दावा किया जाती है कि बिस्फी में सबसे अधिक सड़क स्वीकृत कर सड़कों का जाल बिछाया गया। लेकिन स्थानीय विधायक डॉक्टर फैयाज अहमद यह दावा कर रहीं हैं लेकिन कहीं ना कहीं अहमद का दावा फेल दिख रही है। क्षेत्र के कई गांवो में जगह सड़क जर्जर होने से आम लोगों को काफी कठिनाइया छेलना पड़ रहा हैं। लोगों का कहना हैं कि विधायक जी के द्वारा केवल बोर्ट बैंक बनाया जाता हैं और उसी आधार पर कार्य भी कर रहें हैं। विधायक को न तो किसी जनताओं के परेशानी के मुद्दों से कोई मतलब हैं और न तो भर्स्टचारी, मनमानी से उनको केवल बोर्ट और कुर्शी से मतलब हैं। चुनाव नजदीक होते ही विधायक जी क्षेत्र में दिखने लगते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद अपने बिजनेश में लग जाते हैं। मीडिया के द्वारा बिकास के मुद्दों पर सवाल किया जाता हैं तो विधायक जी केवल शिक्षा सड़क और बिजली पर ही बात करते हैं लेकिन शिक्षा की हाल भी बद से बत्तर ही देखा जा रहा हैं और  बिजली की बिकास पर तो विधायक का कोई भूमिका और रौल ही नहीं बताई जाती हैं। बिस्फी विधानसभा में कई सैंकड़ो सड़क हैं जहाँ से लोग खतरों से झेल रहे हैं। कई सड़कों का स्वीकृत हो चुकी हैं लेकिन सिर्फ शिल्यानाश पर कार्य चल रहीं हैं। पीएचसी और उच्च विद्यालय की हालत बत्तर हैं जिस पर कोई नजर नहीं। स्थानीय पदाधिकारी द्वारा अपनी मनमानी से अपने कार्य को अंजाम देते हैं उस पर कोई ध्यान नहीं हैं। प्रखण्ड मुख्यालय में जल जमाव से लोगो को परेशानी। कोकरवा चौक से जाने कोकरवा गांव में जाने वाली सड़क की हालत बत्तर. नूरचक नवटोली से जुड़ने वाली सड़क एवं नवटोली से भगौती जुड़ने वाली सड़क तथा नूरचक से सकराढ़ी जाने वाली सड़क. सिमरी से ककरौला को जाने वाली सड़क. बसबरिया से सतघड़ा जाने वाली सड़क. बलहा मैन सड़क से बलहा माठ टोल पर जाने वाली सड़क जहां बाढ़ के समय में लोगों को घर छोड़ कर सड़क किनारे गुजर वसर करना पड़ता हैं। विकास की बात तो धरातल पर नहीं बल्कि केवल सिर्फ हवा हवाई पर ही चल रही हैं। इस तरह के कार्यो से विधायक के प्रति नौजवानों में काफी आक्रोश हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: