08 से 22 मार्च तक चलेगा पोषण पखवाड़ा
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के आलोक में पूर्वी सिंहभूम जिले में 08 से 22 मार्च 2020 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा समाहरणालय परिसर से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उपायुक्त द्वारा पोषण रथ को हरी झंडी दिखाने के पूर्व उपस्थित सभी आंगनबाड़ी सेविका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य लोगों को पोषण संबंधी शपथ दिलाया गया। पोषण रथ पूरे जिले में घूम-घूमकर जनसाधारण को खान-पान में उचित पोषाहार शामिल करने के प्रति जागरुक करेगा। सही पोषण देश रौशन” की थीम पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज से पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ जो 22 मार्च तक पोषण के पाँच सूत्र पर आधारित होगा। उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा पोषण पखवाड़ा के दौरान पोषण के पाँच सूत्रों पर जिले के सभी बाल विकास परियोजना कार्यालय के पोषक क्षेत्र आँगनबाड़ी केंद्रों में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। पोषण पखवाड़ा के दौरान विलेज हेल्थ, सैनिटेशन एण्ड न्यूट्रिशन डे मनाने तथा सामुदायिक स्तर पर विभिन्न गतिविधियाँ संचालित करने का निर्देश है। पोषण पखवाड़ा में आँगनबाड़ी केंद्रों में पुरूष वर्ग की सहभागिता भी सुनिश्चित करने का निर्देश है। पोषण पखवाड़ा के दौरान आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका तथा स्वास्थ्य विभाग के एएनएम को गाँवों में घर-घर घूमकर पोषाहार, स्वच्छता के संबंध में महिलाओं तथा बालक-बालिकाओं के बीच जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधियों के सहभागिता से ग्राम स्तर पर सभा कर ग्राम प्रधान की उपस्थिति में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश है। इस बार पोषण पखवाड़ा में आँगनबाड़ी केंद्रों में पुरूष वर्ग की सहभागिता भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है । पोषण पखवाड़ा के तहत जिले में जितने भी कार्यक्रम किए जाएंगे उसकी शुरूआत पोषण गान एवं समाप्ति पोषण शपथ से होगी। सभी आँगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती एवं धात्री माताओं एवं बच्चों के लिए स्वास्थ्य जाँच एवं टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही मध्यम कुपोषित एवं गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान की जाएगी तथा जाँचोपरान्त कुपोषण उपचार केंद्र में इलाज के लिए भेजा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें