नयी दिल्ली 28 मार्च, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसद सदस्यों से कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी से लड़ने के लिए अपनी सांसद निधि से कम से कम एक करोड़ रुपये का स्वीकृति सम्बन्धी सहमति पत्र भेजने का आग्रह किया है। श्री बिरला ने सभी सांसदों से आग्रह किया है कि वे कोविड 19 महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक जांच किट, मास्क, पर्सनल प्रोटेक्शन किट और अन्य चिकित्सीय उपकरणों की उपलब्ध्ता के लिए अपनी सांसद निधि (एमपीलैड फंड ) से वित्तीय वर्ष 2020 -2021 के लिए एमपीलैड स्कीम के तहत सांसदों को आवंटित की जाने वाली धनराशि में से कम से कम एक करोड़ रुपये का स्वीकृति सम्बन्धी सहमति प्रपत्र भरकर सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन कार्यान्वयन मंत्रालय को भेजें । कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए श्री बिरला ने कहा कि ऐसे संकट में हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में कोई बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि इसीलिए सांसदों को उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के अंदर गरीबों और अभावग्रस्त व्यक्तियों को जन-सहयोग द्वारा खाद्य सामग्रियों एवं रोजमर्रा की आवश्यकताओं की आपूर्ति करने के लिए पूरा प्रयास करने की आवश्यकता है।
शनिवार, 28 मार्च 2020
ओम बिरला ने सभी सांसदों से संसद निधि से एक एक करोड़ देने का आग्रह किया
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें