मंत्री स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन ने किया उद्घाटन, उपायुक्त भी रहे मौजूद
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) माननीय मंत्री स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन श्री बन्ना गुप्ता द्वारा आज एमजीएम अस्पताल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन पाइपलाइन का उद्घाटन किया गया। 13 KL कैपिसिटी के इस प्लांट से लगभग 500 बेड में मरीजों को ऑक्सिजन की सुविधा दी जा सकेगी। इस दौरान माननीय मंत्री ने एमजीएम अस्पताल में कोरोना वायरस(COVID-19) के उपचार संबंधी आईसोलेशन वार्ड में उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया एवं मौके पर उपस्थित चिकित्सकों से तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। माननीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि मेडिकल ऑक्सिजन पाइपलाइन की स्थापना कोरोना वायरस(COVID-19) के उपचार में काफी सहायक सिद्ध होगा, प्रयास होगा कि आवश्यकतानुसार मरीजों को इसका समुचित लाभ मिले। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम एवं उपचार के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। माननीय मंत्री ने बताया कि आईसीएमआर के द्वारा अनुमति प्राप्त कर लिया गया है तथा रांची(ईटकी) एवं पीएमसीएच धनबाद में भी लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन पाइपलाइन इंस्टॉल किया जा रहा है। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरा प्रशासन सक्रिय है, कहीं कोई चिंता की बात नहीं है, हम सभी मिलकर जनता के सहयोग से इस आपदा के समय को अच्छे से पार करेंगे। उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने कहा कि प्रशासन के स्तर पर कोरोना वायरस के रोकथाम एवं उपचार के संबंध में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिलेवासियों से अपील है कि वे लॉक डाउन का पालन कर हमारा सहयोग करें, घरों से बाहर ना निकलें। उन्होने बताया कि जेल प्रशासन एवं नगर निकाय के पदाधिकारियों द्वारा NULM के माध्यम से मास्क बनवाया जा रहा है साथ ही साथ सिविल सर्जन के माध्यम से एनआईटीके लैब में सैनिटाइजर बनाया जा रहा है जिसे सभी के लिए उपलब्ध करायेंगे। आवश्यक खाद्यान्न सामग्रियों की होम डिलिवरी का अच्छा परिणाम सामने रहा है, प्रतिदिन कम से कम दो हजार कॉल आ रहे हैं। मुख्यमंत्री कैंटीन एवं दाल भात योजना केन्द्र से भी जरूरत मंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें