यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बढ़ाये गयक्षे प्लेटफॉर्म टिकट का दाम, अब 10 के बदले चुकाने होंगे 50 रूपये कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 4 स्टेशनों की प्लेटफॉर्म टिकट के दर में बृद्धि करने का फैसला लिया है जो मंगलवार से अगले आदेश तक प्रभावी होंगे.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की भीड़ में कमी करने के उद्देश्य से टाटानगर सहित चार स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट की दरों में वृद्धि करने की घोषणा की है. अब टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झाड़सुगुड़ा में प्लेटफार्म की टिकट की दर 10 रुपया से बढ़ाकर 50 रूपया कर दिया गया है. यह दर मंगलवार से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं. इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के सीनियर सीपीआरओ संजय घोष ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने यह निर्णय लिया है. वहीं उन्होंने बताया कि टाटानगर स्टेशन सहित अन्य चार स्टेशनों में यात्रियों की संख्या में कमी के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे ने यह फैसला लिया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें