सात हिंदुस्तानी में नजर आयेगी चिन्टू और काजल राघवानी की जोड़ी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

सात हिंदुस्तानी में नजर आयेगी चिन्टू और काजल राघवानी की जोड़ी

pradip-pandey-kajal-raghwani
मुंबई 20 मार्च, भोजपुरी फिल्मकार प्रदीप सिंह अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू और अभिनेत्री काजल राघवानी को लेकर सात हिंदुस्तानी बनाने जा रहे हैं। भोजपुरी फिल्मकार प्रदीप सिंह अपने होम प्रोडक्शन वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म सात हिंदुस्तानी बनाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित हो सकती है। फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू और काजल राघवानी की मुख्य भूमिका होगी। प्रदीप सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुये फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होगी। इस फ़िल्म का निर्देशन पराग पाटिल करंगे। यह फिल्म प्रदीप सिंह की होम प्रोडक्शन कीतीसरी फिल्म होगी। इससे पहले उन्होंने पारंपारिक रीति रिवाज पर बनी फिल्म विवाह का निर्माण किया था। यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। उसके बाद दूसरी फिल्म दोस्ताना बनायी जिसके निर्देशक पराग पाटिल ही है। दिलचस्प बात यह है कि तीनों फिल्मों के अभिनेता प्रदीप पांडे चिन्टू ही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: