कोविंद ने प्रदान किये नारी शक्ति पुरस्कार 2019 - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 मार्च 2020

कोविंद ने प्रदान किये नारी शक्ति पुरस्कार 2019

president-distribute-nari-shakti-award
नयी दिल्ली 08 मार्च, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को महिला सशक्तिकरण और समाज में असाधारण तथा उल्लेखनीय योगदान करने वाली 15 महिलाओं को ‘नारी शक्ति पुरस्कार 2019’ से सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस समारोह में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सम्मान पाने वाली महिलाओं में आंध्रप्रदेश में श्रीकाकुलम की पदाला भूदेवी , बिहार में मुंगेर की बीना देवी , जम्मू कश्मीर में श्रीनगर की आरिफा जान , झारखंड में सरायकेला खारस्वान राजनगर की चामी मुर्मू , लद्दाख में लेह की निलजा वांगमो , महाराष्ट्र में पुणे की रश्मि उर्धवारेश , पंजाब में पटियाला की सरदारनी मानकौर , उत्तरप्रदेश में कानपुर की कलावती देवी , उत्तराखंड में देहरादून की ताशी एवं नुंगशी मलिक , पश्चिम बंगाल में कोलकाता की कौशिकी चक्रवर्ती , केरल में अलपुझा कोल्लम की भगीरथी अम्मा कार्थयायिनी तथा भारतीय वायु सेना में मध्यप्रदेश, रीवा की अवनि चतुर्वेदी, बिहार दरभंगा की भावना कंठ एवं उत्तरप्रदेश, आगरा की मोहना सिंह को नारी शक्ति पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया। केरल में अलपुझा कोल्लम की भगीरथी अम्मा वृद्धावस्था के कारण पुरस्कार ग्रहण करने राष्ट्रपति भवन नहीं आ सकी। वर्ष 2019 के नारी शक्ति पुरस्कार कृषि, खेल, हस्तशिल्प, वनीकरण, वन्यजीव संरक्षण, सशस्त्र सेनायें तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्रदान किये गये हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: