बिहार : पुरुषोत्तम एक्स से उतारा गया जापानी यात्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 मार्च 2020

बिहार : पुरुषोत्तम एक्स से उतारा गया जापानी यात्री

purushottam-express-hold-in-bihar
पटना  (आर्यावर्त संवाददाता) : बौद्ध पर्यटन स्थल गया में आज नयी दिल्ली से पुरी जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से कोरोना वायरस के एक संदिग्ध जापानी यात्री को ट्रेन से उतारकर मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जापानी यात्री पुरी जा रहा था। इसके अलावा गया एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलिया से बैंकॉक होते हुए जैन समुदाय का एक कपल आया था, जिन्‍हें 14 दिनों के लिए गया में एक घर में अकेले रखा गया है। इनपर 14 दिनों तक डब्लूएचओ की टीम नजर रखेगी। इन्हें मिलाकर बिहार में कोरोना के कुल संदिग्धों की संख्या 8 हो गई है। जानकारी के अनुसार पटना पीएमसीएच के इमरजेंसी में कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया है। इनमें एक औरंगाबाद तथा दूसरा समस्तीपुर का है। दोनों की उम्र क्रमश : 30 और 45 साल है। वहीं, एनएमसीएच में भी दो संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया है जो पटना के ही रहने वाले हैं। उधर मोतिहारी में भी नाइजीरिया से लौटे एक युवक को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। वह दो दिन पहले नाइजीरिया से लौटा था। पीएमसीएच के कोरोना वायरस सेल के नोडल अधिकारी डॉ. रवि कुमार रमण ने बताया कि पीएमसीएच और एनएमसीएच में भर्ती लोगों में बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल बिहार भर में इस बीमारी को लेकर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: