लुसाने, 27 मार्च, टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एथलीट 2021 में होने वाले ओलंपिक में भाग ले सकते हैं। इस वर्ष 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होने वाले ओलंपिक के लिए दुनियाभर के कई एथलीट क्वालीफाई कर चुके थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे हाल ही में 2021 तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया गया था। ओलंपिक में करीब 11000 एथलीटों को भाग लेना है जिसमें से 57 फीसदी एथलीट इसके लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 32 अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ गुरुवार को टेलीकांफ्रेंस के जरिए बैठक की जिसमें क्वालीफिकेशन को लेकर भी चर्चा की गयी। बैठक में शामिल एक प्रतिभागी ने कहा,“आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने पहले ओलंपिक खेलों को स्थगित करने का कारण बताया और फिर कहा कि जो एथलीट 2020 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई हुए थे वे 2021 में भाग लें सकेंगे। लेकिन इस बैठक में सबसे बड़ा सवाल था कि आगे के क्वालीफिकेशन कब और कैसे आयोजित कराए जाएंगे। कुछ महासंघ, कई एथलीट ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे और क्वालीफिकेशन कराने में कम से कम तीन महीनों का समय लगेगा।”
शुक्रवार, 27 मार्च 2020
2021 में भाग ले सकते हैं ओलंपिक क्वालीफाई करने वाले एथलीट
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें